About Us

स्वागत है! aboutinhindi.com पर, यहाँ आप भारत में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों, ऐतिहासिक स्मारकों, विश्व धरोहर स्थलों, साहसिक ट्रेक्स और धार्मिक स्थलों की जानकारियाँ पढ़ सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको भारत में स्थित सबसे सुन्दर और रोमांचकारी स्थलों की जानकारी देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं भारत में स्थित उन स्थलों या मंदिरो की जानकारी देता हूँ, जिनकी जानकारी इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध न हो।

मेरी कहानी

यात्राएं हमेशा हमारे जीवन में नए दृष्टिकोण को पैदा करती हैं। यह हमे हमारे जीवन की नई संभावनाओं से परिचित कराती हैं और हर कदम पर नई-नई कहानियाँ बुनती और हमारे सामने पेश करती हैं। इस यात्रा ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत भी यात्राओं, यात्राओं से मिली सीख और यात्राओं से संबंधित लेखन कार्य में रूचि के कारण हुई।

मेरा नाम सुधांशु मौर्य है। मैं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला हूँ। मैंने बरेली कॉलेज बरेली से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। स्कूल और कॉलेज से ही मेरी लेखन कार्य में रूचि थी और मैं कुछ कवितायें और शायरी लिखा करता था। मुझे यात्राएं करना और यात्रा करके जगहों के बारे में जानना बहुत अधिक पसंद है इसी वजह से मैंने अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल से ही भारत के विभिन्न स्थानों पर घूमना शुरू कर दिया था।

मैंने अपनी इन्ही दो रुचियों (लेखन कार्य और यात्राएं करना) को मिलकर ही इस वेबसाइट की शुरुआत की, जिसमें मेरा साथ मेरे दोस्त संदीप साहू ने दिया। संदीप मेरे बचपन का मित्र है। संदीप ने अपनी स्नातक की पढ़ाई मेरे साथ ही बरेली कॉलेज बरेली से की है। इसकी हमेशा से ही रूचि टेक्निकल और कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई में रही है। हम दोनों ने मिलकर इस वेबसाइट की शुरआत की, जिसमे वेबसाइट पर लेखन कार्य मैं करता हूँ और वेबसाइट के सभी टेक्निकल काम संदीप करता है।

हमारा मिशन

जब हमने अपनी यात्राओं की शुरआत की थी तब हमे घूमने में बहुत सी दिक्कत आती थीं जैसे- जगहों पर घूमने के स्थानों के बारे में न पता होना, वहां के यातायात रूट के बारे में न पता होना औप वहां रुकना, खाना आदि के बारे में न पता होना। हमारा मिशन इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी यात्राओं को आसान बनाना है और यात्रा करते समय जिन समस्याओं का हमने सामना किया उन्हें आसान बनाना है। इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है की हम आपके लिए यात्राओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को उपलब्ध कराएं।

हमारी सेवाएं

इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको भारत में स्थित विभिन्न स्थलों की जानकारी देने के साथ-साथ उन स्थलों की यात्राओं की योजना बनाने में सहायता करते हैं। हम आपको पर्यटक स्थलों का विस्तृत विवरण, यात्रा के साधनो और कम से कम बजट में इन स्थांनो की यात्रा करना आदि में मदद करते हैं। इसके साथ ही हम आपको यात्रा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें बताते हैं, जिससे आपकी यात्रा सरल और सुरक्षित हो।

क्यों चुने ABOUTINHINDI को?

हिंदी में यात्रा जानकारी

हमारी वेबसाइट पर सभी जानकारी को हिंदी भाषा में साझा किया जाता है जिससे आप सरल और सुगम तरीके से सभी जानकारियों को समझ सकते हैं।

विश्वसनीयता

हम आपके साथ सटीक और अपडेटेड जानकारी को साझा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। हम खुद को और अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखने की कोशिश करते हैं।

यात्रा स्थलों की विविधता

इस वेबसाइट पर आपको हर तरह के स्थलों की जानकारी मिल जाएगी। हम आपको रोमांच और साहस से भरे ट्रेकिंग स्थलों, धार्मिक स्थलों और भी बहुत से स्थलों की जानकारी देते हैं।

हमसे जुड़े

आप इस वेबसाइट से जानकारी को पढ़ने के बाद अपना सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यदि आपके पास स्थलों से सम्बंधित प्रश्न हैं या आप हमारी जानकारी से असहमत हैं। तो आप बिना किसी संकोच के हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Email: [email protected]