हमारा सफर, आपके साथ

ये कहानी आज से लगभग दो साल पहले शुरू हुयी थी, जब हमने एक जूनून और उत्साह के साथ बिना किसी सपोर्ट के अपनी इस खूबसूरत जर्नी को शुरू किया था। इस सफर में हमारा उद्देश्य था और है कि हम भारत के हर एक कोने तक पहुंचे और वहां की सच्ची, सुन्दर और अनसुनी कहानियों को हिंदी भाषा में आप तक पंहुचा सकें। हम गावों कि पगडंडियों से लेकर पहाड़ की चोटियों तक का सफर तय करना चाहते हैं ताकि आप तक एक सही और सुविधाजनक जानकारी पंहुचा सकें।

आज हम इस सफर में अकेला नहीं चलना चाहते। हम चाहते हैं कि आप भी इस सफर में हमारे साथी बने ।

हमारा सपना – आपकी प्रेरणा

Aboutinhindi.com पर हम यात्राओं से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट करते हैं, जिसमें हम ट्रेवल गाइड, बजट ट्रेवल गाइड, और अपना अनुभव आपके साथ साझा करते हैं। जिससे आपकी यात्रा का प्लान करने में मदद हो सकें। हमारी कोशिश होती है की हमारे द्वारा दी गयी हर जानकारी भरोसेमंद और अनुभव आधारित हो।

इस सफर में आपका एक छोटा सा योगदान हमे आपके साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।

आप कैसे सहयोग कर सकते हैं?

छोटी से टिप ☕ UPI के जरिये

  • UPI ID:- Payment Number- 7409957759
    आप हमे 11, 21, 51, 101 रुपये या अपनी इच्छानुसार कोई भी राशि भेज सकते हैं। अगर आप चाहे तो QR Code स्कैन कर सकते हैं।

हमारे Affiliate Link का उपयोग करके

  • यदि आप हमारे ब्लॉग में दिए गए Amazon Affiliate Link द्वारा ट्रेवल प्रोडक्ट या कोई भी चीज खरीदते हैं तो हमे एक छोटा सा कमीशन मिलता है- बिना आपके एक्स्ट्रा चार्ज के। Travel Gear Store

यदि आप Bussiness Owner हैं?

  • अगर आप किसी Bussiness के Owner हैं जैसे- होटल, होमस्टे, ट्रेवल सर्विस, या प्रोडक्ट। तो आप हमारी वेबसाइट पर अपना प्रचार करा सकते हैं। हम हिंदी-स्पीकिंग और ट्रेवल रिलेटेड ऑडिएंस तक आपकी पहुंच बना सकते हैं।
  • Contact Us:- 7409957759, 8755454932
  • Email ID:- enoughsandeep@gmail.com

MONTHLY TRAFFIC OVERVIEW

monthly traffic overview
monthly traffic overview

हमारा कंटेंट शेयर करें

  • अगर आप आर्थिक मदद नहीं कर सकते तो भी आप बहुत बड़ी सहायता कर सकते हैं- बस हमारे ब्लोग्स को अपने Whatsapp, Facebook, और Instagram accounts पर शेयर करें।

आपका नाम हमारी अगली यात्रा के नाम

जो पाठक हमें 101 रुपये या उससे अधिक का सहयोग करते हैं, उनका नाम हम अपने अगले ब्लॉग में, “इस यात्रा के सहयोगी” के तौर पर लिखते हैं- अगर वे चाहे तो। साथ ही हम उनके अकाउंट को प्रमोट करते हैं। हम हर महीने एक यात्रा वॉल बनाते हैं, जिसमें उन लोगो के नाम होते हैं, जिन्होंने हमारे इस सफर को आगे बढ़ाने में सहयोग किया।

धन्यवाद !

हमारी इस यात्रा में साथ देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ! चलते हैं साथ मिलकर- भारत की यात्रा पर

Support Now:- Google Payment Number- 7409957759

हमसे जुड़ने के लिए कांटेक्ट करें [CONTACT] और अपने सहयोग राशि के साथ अपनी डिटेल ईमेल और व्हाट्सअप करें। जिससे हम आपको अपनी यात्रा वॉल में शामिल कर सकें।
Email Id:- mouryasudhanshu48@gmail.com
Whatsapp Number:- 8755454932

हमारे सहयोगी

हम आप सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे इस सफर में सहायता की। नीचे हम उन पाठको के नाम दे रहें हैं जिन्होंने इस महीने हमारा सहयोग किया…

NameLocationSocial Media
Vishal SinghRajasthanInstagram
SatishBareilly_

आप भी हमारे इस सफर में हिस्सा बनें— आपका छोटा सहयोग भी बहुत मायने रखता है।