main logo

हमारे बारे में

About In Hindi क्या है?

aboutinhindi.com एक bloging website है जिसके माध्यम से मेरा और  मेरे साथी का उद्देश्य भारत(India) में उपस्थित स्थलों जैसे:- ट्रेक,  मंदिर, धार्मिक स्थलों तथा साधारण स्थलों पर ट्रैवलिंग(Traveling)  करने से संबंधित जानकारी को  साझा करना है।

हमारी वेबसाइट का नाम About In Hindi क्यों है?

aboutinhindi.com पर सारी जानकारी को साझा करने के लिए हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है इस कारण इसका नाम About In Hindi है जिसका अर्थ है हिंदी में के बारे मे  इस नाम से स्पष्ट है कि हमारे हर ब्लॉग पोस्ट मे जानकारी को साझा करने का माध्यम हिंदी भाषा होती है चाहे ब्लॉग पोस्ट किसी भी टॉपिक से सम्बंधित हो।

हमारी टीम

SANDEEP SAHU

SUDHANSHU MOURYA

मेरा नाम संदीप साहू है इस website को बनाने का सपना मेरा और मेरे साथी सुधांशु मौर्या का है। सुधांशु मौर्य इस ब्लॉग वेबसाइट के लेखक हैं इन्हे एक वर्ष से ज्यादा का अनुभव है लेखन कार्य में और ये ट्रैवलिंग के शौकीन हैं। ये अपने लेखन कार्य और इस ब्लॉग वेबसाइट के जरिए लोगो को ट्रेवलिंग से संबंधित स्थलों की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।

अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे भी नई-नई जगह घूमना पसंद है और इसी कारण मैंने इस ब्ल़ॉग वेबसाइट को बनाया है। मैं wordpress website developer हूँ और मुझे SEO(Search Engine Optimization) की भी साधारण समझ है। मैं इस वेबसाइट का Developer हूँ। मैं खुद को और इस वेबसाइट को और वेबसाइट के कंटेंट को तथा अपनी टीम को रोज अपडेट रखने का प्रयास करता हूँ।

PERSONAL DETAILS

SANDEEP SAHU

SUDHANSHU MOURYA

SUDHANSHU MOURYA