भारत का केरल राज्य पर्यटको के लिए एक सुन्दर डेस्टिनेशन है। केरल में बहुत से हिल स्टेशन और जगहें हैं जहाँ लोग घूमना काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक शहर “वायनाड” है, जो प्राकृतिक प्रेमियों एक लिए किसी स्वर्ग की तरह है। वायनाड में हर तरह के पर्यटकों के लिए एक न एक खूबसूरत जगह है। वायनाड में आपको हरे-भरे बुग्याल से लेकर सुन्दर झरने देखने को मिल जायेंगे। यहाँ आपको वन्य जीव अभ्यारण्य, कुछ प्राचीन मंदिर और कुछ प्राचीन गुफाये देखने को भी मिल जाएँगी।
यदि आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आपको पर्यटक काफी कम, शांत और स्वच्छ वातावरण महसूस करने को मिले तो आपको वायनाड शहर आना चाहिए। इस ब्लॉग में हम वायनाड की कुछ प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेस के बारे और वायनाड शहर के बारे में जानेंगे। वैसे तो वायनाड में बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं लेकिन हम उन्ही में से प्रमुख 11 टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानेंगे। तो आईये जानते हैं वायनाड टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में…
Interactive Index
शार्ट जानकारी (Short Information)
जगह | वायनाड केरल |
पता | कोजहिकोड से 90 किलोमीटर वायनाड |
प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस | एदक्केल गुफाये, वायनाड वन्य जीव अभ्यराण्य, वाणासुर सागर बांध, चेम्ब्रा पीक आदि |
निकटम रेलवे स्टेशन | कोजहिकोड रेलवे स्टेशन |
निकटम एयरपोर्ट | कोजहिकोड एयरपोर्ट |
टॉप 11 वायनाड पर्यटक स्थल (Wayanad tourist places)
जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं की हम इस ब्लॉग में वायनाड की टॉप 11 टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताएँगे। इन टूरिस्ट प्लेसेस में कुछ प्राचीन गुफाये और मंदिर होंगे तो कुछ एडवेंचर से सम्बंधित जगहें होंगी। तो आईये जानते हैं टॉप 11 वायनाड टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में…
फैंटम रॉक (Phantom Rock)
आप अपनी ट्रिप की शुरुआत फैंटम रॉक से कर सकते हैं। यह मुख्य वायनाड शहर से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह वायनाड की एक दिलचस्प और अनोखी जगह है क्यूंकि यहाँ पर एक रॉक की बनावट बिलकुल किसी बैठे हुए इंसान की तरह बनी हुयी है।
इस रॉक की एक ख़ास बात है की, रॉक का ऊपरी हिस्सा जो किसी इंसान के चेहरे की तरह दिखाई पड़ता है वो रॉक से जुड़ा हुआ नहीं है, वह सिर्फ रॉक के ऊपर ऐसे ही रखा हुआ है। यह जगह फोटो खींचने के लिए और शाम में समय बिताने के लिए बहुत खूबसूरत है। फैंटम रॉक के पास ही कुछ ऊंचाई पर कुछ लेक बनी हुई हैं। जहाँ आप जा सकते हैं और कुछ समय बिता सकते हैं।
- जगह : फैंटम रॉक
- एंट्री टिकट : एंट्री फ्री
- खुलने का समय : आप किसी भी समय इस जगह आ सकते हैं।
- सबसे अच्छा समय : नवंबर से मार्च
- सुझाव : फैंटम रॉक पर घूमने के बाद इसके पास ही स्थित लेक्स पर जरूर जाए।
- कैसे पहुंचे? : आप वायनाड से किसी गाड़ी को रेंट पर लेकर या फिर किसी प्राइवेट फोरव्हीलर गाड़ी को बुक करके फैंटम रॉक तक पहुंच सकते हैं।
एदक्केल केव्स (Edakkel Caves)
एदक्केल केव्स वायनाड की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। यह फैंटम रॉक वाले रूट पर ही है और यह फैंटम रॉक से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एदक्केल केव्स तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 1 किलोमीटर का थोड़ा मुश्किल ट्रेक करना होता है। एदक्केल केव तक एक दम खड़ी चढ़ाई है जो इस एक किलोमीटर की दूरी को थोड़ा मुश्किल बना देती है। इस ट्रेक के बीच में कुछ छोटे-छोटे स्टॉल और दुकाने हैं जहाँ आप नीबू पानी और कुछ खाने पीने की चीजे खरीद सकते हैं।
एदक्केल केव्स वायनाड की मस्ट विजिट प्लेसेस में से एक है और यह दो चट्टानों में दरार पड़ने से बनी है। इस केव तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा संकरा है और चढ़ाई की वजह से थोड़ा थकावट भरा हुआ भी है। इस केव की एक ख़ास बात है जो इस जगह पर लोगो को आने के लिए आकर्षित करती है और वो यह है की इस केव की चट्टानों पर कुछ प्राचीन लिखावट और चित्रकारी की गयी है।
जो इस केव को बहुत अधिक प्रसिद्ध बनाती है। इस पूरे केव तक पहुंचने और पूरी जगह को घूमने में आपको लगभग 2 से 2.5 घंटे लगेंगे। यह वायनाड की बहुत ही खूबसूरत और यूनिक जगह है इसलिए हमने इसे टॉप 11 वायनाड टूरिस्ट प्लेसेस में रखा है।
- जगह : एदक्केल केव
- एंट्री टिकट : 50/- रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : 9 बजे से शाम 4 बजे तक
- ट्रेक दूरी : 1 किलोमीटर
- सबसे अच्छा समय : नवंबर से मार्च
- सुझाव : केव में घूमने के साथ यहाँ की चट्टानों पर लिखी लिखावट और कलाकृति को जरूर देखे।
वायनाड अल्ट्रा पार्क (Wayanad Ultra Park)
यदि आप एडवेंचर के शौक़ीन हो तो आपको वायनाड अल्ट्रा पार्क में विजिट करना चाहिए। इस एडवेंचर पार्क में एंट्री करने के लिए आपको एंट्री चार्ज देना होता है जिसका प्राइस 300 रुपये होता है। इन 300 रुपये में आप पार्क में एंट्री करते हैं और पार्क में बने गिलास ब्रिज पर जा सकते हैं। इस पार्क में आप बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं।
इस पार्क में ज़िपलाइन, सुपरमैन स्विंग, सुपरमैन कपल स्विंग, क्लासिकल स्विंग, क्लासिकल कपल स्विंग, बाली स्विंग, फैमिली स्विंग और बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज की जाती हैं। इन सभी एक्टिविटीज के अलग-अलग प्राइस हैं तो आप अपने बजट के अनुसार यहाँ एक्टिविटीज कर सकते हैं।
- जगह : वायनाड अल्ट्रा पार्क
- एंट्री टिकट : 300/- रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
- सबसे अच्छा समय : किसी समय आ सकते हैं।
- सुझाव : यहाँ पर अलग-अलग एक्टिविटी की अलग-अलग प्राइस हैं। तो आप अपने बजट के अनुसार ही एक्टिविटीज को चुने।
पूकोडे झील (Pookode Lake)
यदि आप वायनाड में किसी झील पर बोटिंग करना चाहते हैं तो आपको पूकोडे झील आना चाहिए। यह झील वायनाड के पश्चिमी घाट के हरे-भरे जंगल के बीच में स्थित है। यह झील लोगो को सुन्दर और शांत वातावरण के साथ खूबसूरत फोटो खींचने का मौखा देती है। यदि आप वायनाड की ट्रिप कर रहें हैं तो इस जगह को अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करे। इस झील में शाम में बोटिंग करना और पक्षियों की फोटो खींचना भी बहुत आकर्षक होता है। इस झील में घूमने के बाद आप इसके पास में बने पार्क में जा सकते हैं और साथ ही यहाँ की मार्केट में खरीदारी भी कर सकते हैं।
- जगह : पूकोडे झील
- एंट्री टिकट : 10/- रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
- बोटिंग प्राइस : 100 रुपये प्रति व्यक्ति (20 मिनट के लिए)
- सबसे अच्छा समय : अगस्त से मई
ग्लास ब्रिज 900 कैंडी (Skywalk) (Glass Bridge 900 Kandi)
ग्लास ब्रिज 900 कैंडी, जिसे “स्काई वाक” के नाम से भी जाना जाता है यह एक और वायनाड की खूबसूरत जगह है। 900 कैंडी नाम से प्रसिद्ध पार्क में एक ग्लास ब्रिज बना हुआ है जो लगभग 100 फिट की ऊंचाई पर बना हुआ है। यहाँ से वायनाड के खूबसूरत जंगलो के मनोरम दृश्य दिखाई पड़ते हैं। 900 कैंडी पार्क में बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटीज की जाती हैं तो आप ग्लास ब्रिज पर सैर करने के बाद यहाँ की जाने वाली एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं।
ग्लास ब्रिज का एंट्री टिकट 200 रुपये प्रति व्यक्ति है और एक बार में इस ब्रिज पर सिर्फ 4 लोग ही जा सकते हैं। यहाँ आप लगभग 30 मिनट तक रुक सकते हैं और इस दौरान आप अपने खूबसूरत फोटो खींचा सकते हैं। यहाँ आप ट्री हाउस पर जा सकते हो और इसके साथ ही आप आर्चरी, फुटबॉल, और क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स खेल सकते हो। इसी वजह से इस जगह को हमने वायनाड टूरिस्ट प्लेसेस में रखा है।
- जगह : ग्लास ब्रिज 900 कैंडी
- एंट्री टिकट : 200/- रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
- सबसे अच्छा समय : अगस्त से मई
- सुझाव : ब्रिज पर किसी भी तरह का कोई नशीला पदार्थ सेवन करके न जाये।
ऐनूरु विलेज (En Ooru Village)
वायनाड में पहले बहुत अधिक संख्या में आदिवासी लोग रहा करते थे। उनकी जीवनशैली और रहन-सहन को देखते हुए एक आदिवासी गांव बनाया गया है। इस गांव में लोग रहते नहीं हैं। यह गांव सिर्फ पर्यटकों के लिए बनाया गया है जिससे वे यहाँ के आदिवासी लोगो की जीवनशैली को देख सके।
इस गांव में जाने का एंट्री टिकट 80 रुपये प्रति व्यक्ति है और टिकट काउंटर से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर यह गांव स्थित है। टिकट काउंटर से गांव तक आपको एक जीप द्वारा ले जाया जाता है और जीप का किराया 30 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। तो आप अपनी वायनाड की ट्रिप के दौरान इस गांव में भी जरूर विजिट करे।
- जगह : ऐनूरु विलेज
- एंट्री टिकट : 80/- रुपये प्रति व्यक्ति
- जीप का टिकट : विलेज तक का जीप का किराया : 30/- प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
- बेस्ट समय : अगस्त से मई
करापुज़हा मेगा टूरिज्म पार्क (Karapuzha Mega Tourism Park)
वायनाड में बहुत से पार्क बने हुए हैं उन्ही में से एक जल्द में ही बना हुआ पार्क है, जिसे “करापुज़हा मेगा टूरिज्म पार्क” के नाम से जाना जाता है। इस पार्क की एक ख़ास बात है की यह करापुज़हा डैम के पास बनाया गया है, जिसके कारण इस जगह की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं। इस पार्क में आप घूमने के साथ-साथ बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।
यहाँ पर आप ज़िप लाइन और कुछ एडवेंचर से सम्बंधित झूले के मज़े भी ले सकते हैं। इस पार्क से बहुत ही सुन्दर-सुन्दर व्यू दिखाई देते हैं जो किसी का भी मन मोह लेते हैं। तो आप वायनाड की ट्रिप में इस जगह को भी जरूर शामिल करे।
- जगह : करापुज़हा मेगा टूरिज्म पार्क
- एंट्री टिकट : 30/- रुपये एडल्ट्स के लिए और 10 रुपये बच्चो के लिए
- शूटिंग चार्ज : फोटो कैमरा- 50 रुपये, वीडियो कैमरा- 200 रुपये
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
- आकर्षण : डैम और पार्क में होने वाली एक्टिविटीज
सूचिपारा वॉटरफॉल (Soochipara Waterfall)
मुख्य वायनाड से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एक बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल, जिसे “सूचिपारा वॉटरफॉल” के नाम से जाना जाता है। जितना सुन्दर यह वॉटरफॉल है उससे कहीं ज्यादा सुन्दर इस वॉटरफॉल तक पहुंचने का रास्ता है, जो मुख्य वायनाड से होते हुए वॉटरफॉल तक जाता है। इस रास्ते में आपको बहुत से टी गार्डन देखने को मिलते हैं जो इस रास्ते को बहुत अधिक सुन्दर बनाते हैं।
वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए वॉटरफॉल के बेस कैंप से टिकट लेने के बाद आपको 1 से 1.5 किलोमीटर का ट्रेक करना होता है। इस वॉटरफॉल पर एक दिन में सिर्फ 1200 लोगो की ही एंट्री होती है तो आप जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस वॉटरफॉल तक पहुंच जाए। यह वॉटरफॉल वायनाड की प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। तो एक बार आप इस वॉटरफॉल पर जरूर विजिट करे।
- जगह : सूचिपारा वॉटरफॉल
- एंट्री टिकट : 65/- रुपये एडल्ट्स, 130/- रुपये विदेशी पर्यटकों के लिए, वीडियो कैमरा के साथ- 300 रुपये
- पार्किंग चार्ज : 10/- Two wheeler, 15/- Three wheeler, 40/- car & jeep
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
- सबसे अच्छा समय : सितम्बर से मार्च
बाणासुर सागर डैम (Banasur Sagar Dam)
बाणासुर सागर डैम वायनाड की सबसे अधिक विजिट की जाने वाली प्लेसेस में से एक है। यह कलपेट्टा से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह वायनाड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इस डैम से दिखने वाले व्यू बहुत ही सुन्दर दिखाई पड़ते हैं। इस डैम से दूर वायनाड की पहाड़ो की चोटियां और मंत्र मुग्ध कर देने वाले सुन्दर दृश्य दिखाई पड़ते हैं।
यह जगह नेचर लवर और प्रकृति की सुंदरता में कुछ एकांत समय बिताना वाले लोगो के लिए काफी ज्यादा पसंद आती है इसलिए हमने इसे टॉप 11 वायनाड टूरिस्ट प्लेसेस में रखा है।
- जगह : बाणासुर सागर डैम
- एंट्री टिकट : 40 रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
- सबसे अच्छा समय : सितम्बर से मार्च
Muddyboots Zipline
वायनाड में आपको बहुत सी जगहों पर ज़िपलीने देखने को मिल जाएँगी लेकिन Muddyboots Zipline वायनाड की सबसे लम्बी ज़िप लाइन है और सोशल मीडिया पर इस ज़िप लाइन का बहुत ज्यादा क्रेज़ है। इस ज़िप लाइन की सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात यह है की यह ज़िप लाइन टी गार्डन के ऊपर से होकर जाती है जो देखने में बहुत सुन्दर लगती है। इस ज़िप लाइन को करने के लिए काफी भीड़ रहती है तो आप जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी इस जगह पर पहुंच जाए। यह जगह बाणासुर सागर डैम के बीच में पड़ती है। बाकि आप गूगल मैप का सहारा भी ले सकते हैं।
- जगह : Muddyboots Zipline
- टिकट फी : 350 रुपये प्रति व्यक्ति
- खुलने का समय : सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे
- सबसे अच्छा समय : सितम्बर से मार्च
चेम्ब्रा पीक ट्रेक (Chembra Peak Trek)
वायनाड आने वाले लोगो के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र “चेम्ब्रा पीक ट्रेक” रहता है। यह वायनाड में आने वाले लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध है और अधिकतर पर्यटक इस ट्रेक को करना चाहते हैं। इस ट्रेक की एक ख़ास बात है की एक दिन में इस ट्रेक को सिर्फ 200 व्यक्ति ही कर सकते हैं जिस वजह से इस ट्रेक के टोकन लेने के लिए लोग सुबह 3 बजे ही टिकट काउंटर पर पहुंच जाते हैं। तो यदि आप इस ट्रेक को करना चाहते हैं तो आप सुबह में जल्दी ही टिकट काउंटर पर पहुंच जाए।
यह वायनाड का एक बहुत ही खूबसूरत ट्रेक है, जो हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है। कुछ किलोमीटर का यह ट्रेक करने में आसान है और सुकून भरा है। यह ट्रेक उन लोगो को बहुत अधिक पसंद आता है जो नेचर लवर हैं। यह ट्रेक है भी बहुत खूबसूरत और पूरा ट्रेक हरे-भरे पेड़ पौधो से घिरा हुआ है। यह ट्रेक लगभग 4.5 किलोमीटर का है और इस ट्रेक को करने में लगभग 3 से 4 घंटे लगेंगे। तो आप जब भी वायनाड की ट्रिप पर आये तो एक बार इस ट्रेक को जरूर करे।
- जगह : चेम्ब्रा पीक
- एंट्री टिकट : 50 रुपये प्रति व्यक्ति
- ट्रेक चार्ज : 75/- प्रति व्यक्ति
- पार्किंग चार्ज : 10/- मोटरबाइक, 25/- कार
- कैमरा चार्ज : 40 रुपये
- सबसे अच्छा समय : सितम्बर से मार्च
- कैसे पहुंचे :- वायनाड से प्राइवेट टैक्सी बुक करके पहुंचे।
FAQ
Q. वायनाड कैसे पहुंचे?
Ans. वायनाड केरल की एक ऑफ बीट और बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। वायनाड पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप सबसे पहले कोजहिकोड पहुंचे क्यूंकि कोजहिकोड से सीधे वायनाड की बसे आपको निरंतर मिलती रहेंगी। कोजहिकोड तक आप रेलमार्ग, हवाईमार्ग और सड़कमार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। कोजहिकोड से वायनाड की दूरी मात्र 90 किलोमीटर है जिसे आप बस द्वारा आसानी से 3 से 4 घंटे में पूरा कर लेंगे।
यदि आप कोच्ची या मैसूर से वायनाड पहुंचना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की कोच्ची से कोई भी डायरेक्ट बस वायनाड के लिए नहीं है और मैसूर से दो या तीन बसे ही वायनाड के लिए मिलती हैं। इन दोनों जगहों से आप पार्ट वाइज सफर कर सकते हैं जिसमें आपको दो से तीन बसे बदलनी होंगी।
Q. वायनाड में खाना कैसा है?
Ans. यदि आप शाकाहारी हैं तो आपको वायनाड में कुछ शाकाहारी रेस्टॉरेंट मिल जायेंगे। इसके साथ ही यहाँ पर आपको खाने के प्राइस नार्मल ही मिलेंगे। यदि आप चाय के शौक़ीन हैं तो आपको वायनाड में चाय मिलना मुश्किल है बाकि आप यहाँ की मार्केट में फ़ास्ट फ़ूड और यहाँ का लोकल फ़ूड टेस्ट कर सकते हैं।
Q. वायनाड की 3 दिन की यात्रा किस तरह प्लान कर सकते हैं?
Ans. यदि आप वायनाड घूमने का प्लान कर रहे हो तो आप 3 दिन का प्लान बना सकते हैं। इन तीन दिनों में से एक दिन आप वायनाड में होने वाली एडवेंचर एक्टिविटीज को दे सकते हैं जिसमें आप ज़िप लाइन, बंजी जंपिंग, ग्लास ब्रिज, क्लासिकल स्विंग आदि एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। दूसरे दिन आप एदक्केल केव्स वाली रूट की जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, जिसमे फैंटम रॉक, एदक्केल रॉक, सूचिपारा वॉटरफॉल, पूकोडे लेक और टी गार्डन जैसे जगहों पर घूम सकते हैं।
ट्रिप के लास्ट दिन में आप चेम्ब्रा पीक ट्रेक, करापुज़हा डैम और करापुज़हा मेगा टूरिज्म पार्क में विजिट कर सकते हैं। तो कुछ इस तरह से आप अपनी ट्रिप को मैनेज कर सकते हैं और इस ट्रिप का लुफ्त उठा सकते हैं।
Q. वायनाड आने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
Ans. अगर देखा जाए तो वायनाड आने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच का है। बाकि आप यहाँ पर किसी भी समय पर आ सकते हैं और हर समय के अनुसार यहाँ की अलग-अलग खूबसूरती देखने को मिल जाएगी।
Q. वायनाड की 3 दिन की ट्रिप में कितना खर्चा होगा?
Ans. यदि आप वायनाड की 3 दिन का ट्रिप का प्लान करते हैं तो आप 3 दिन का पैकेज बुक कर सकते हैं। यदि आप अकेले इस ट्रिप का प्लान करते हैं तो आपको उसमे 1000 रुपये प्रति नाईट व्यक्ति रूम चार्ज देना होगा और खाने में आपको 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं। यहाँ पर यदि आप अपनी बाइक से घूमने आये हैं तो आपको लगभग 2000 रुपये पेट्रोल का खर्चा आ सकता है। तो कुल मिला कर 3 दिन की ट्रिप में लगभग 7000 से 9000 रुपये के बीच का खर्चा हो सकता है।