चकराता हिल स्टेशन उत्तराखंड | देहरादून के पास स्थित चकराता हिल स्टेशन की जानकारी

SOCIAL SHARE

आज हर इंसान अपनी भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी से कुछ समय निकालकर घूमने के लिए निकल जाता है। खासकर गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में लोगो को पहाड़ो पर घूमना बहुत अधिक पसंद आता है। तो इस ब्लॉग में हम पहाड़ो पर वसे एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ घूमना हर मौसम में बढ़िया रहता है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन “चकराता हिल स्टेशन” की जो लोगो को बहुत अधिक आकर्षित करता है।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे की आप चकराता हिल स्टेशन में कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? आप चकराता कैसे पहुंच सकते हैं? आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और किसी भी तरह की और जानकारी के लिए हमसे कमेंट के माध्यम से और हमारे व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जुड़े। तो आईये जानते हैं देहरादून के पास स्थित इस सुन्दर से हिल स्टेशन के बारे में…

चकराता हिल स्टेशन कहाँ है?

यह प्यारा सा हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के पास स्थित है। चकराता 2118 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ एक खूबसूरत नगर है, जो अपने मनोरम परिदृश्य, अद्धभुत ओक के जंगल और मन को शांति प्रदान करने वाले सुन्दर से वाटर फाल्स के लिए जाना जाता है। यह नगर उत्तराखंड के मुख्य शहर जैसे देहरादून से 87 किलोमीटर, ऋषिकेश से 130 किलोमीटर, हरिद्वार से 144 किलोमीटर और कोटद्वार से 202 किलोमीटर दूर स्थित है।

चकराता हिल स्टेशन का इतिहास?

चकराता एक हिल स्टेशन के साथ-साथ एक छावनी शहर भी है। यह शहर टोंस और यमुना नदी के बीच में स्थित है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। चकराता ब्रिटिश भारतीय सेना की छावनी थी, इसे 1869 में छावनी के तौर पर स्थापित किया गया था। उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश, देहरादून, मुनस्यारी, नैनीताल जैसे हिल स्टेशनो के वाबजूद चकराता अपना एक अलग अस्तित्व रखता है।

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के बीच यह खासा पसंद किये जाने वाला हिल स्टेशन है। यह एक नगर के साथ-साथ उपनगर और तहसील भी है। चकराता की एक खास बात है की इस जगह पर विदेशी पर्यटकों का रुकना मना है और यहाँ सिर्फ भारत में रहने वाले लोग ही रुक सकते हैं।

चकराता क्यों प्रसिद्ध है?

उत्तराखंड में बहुत से प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं जैसे मुनस्यारी, भीमताल, चोपता, बिनसर, कानाताल आदि, जहाँ लोग जाना पसंद करते हैं। जिससे ऐसे बहुत से हिल स्टेशन हैं जो लोगो से दूर रहे जाते हैं और उनकी खूबसूरती अनदेखी रह जाती है। उन्ही में से एक है चकराता हिल स्टेशन। जहाँ लोग बहुत कम आते हैं और यहाँ की ख़ूबसूरती अनदेखी रह जाती है।

चकराता में आप सुन्दर वन्य खूबसूरती, मनोरम परिदृश्य, शांत वातावरण, ट्रेकिंग स्थल, वाटर फाल्स देख सकते हैं और इसी वजह से चकराता हिल स्टेशन प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जो सभी उम्र के लोगो के लिए खास है और यहाँ हर उम्र के लोगो के घूमने के लिए कोई न कोई स्थान जरूर है।

चकराता हिल स्टेशन घूमने क्यों जाए?

यदि आप किसी ऐसे हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, जो परिवार के साथ बिताने के लिए अच्छी हो तो चकराता हिल स्टेशन एक आदर्श हिल स्टेशन है। यहाँ आप ट्रेकिंग, खूबसूरत वाटर फाल्स, पिकनिक, स्नो एक्टिविटीज आदि बहुत सी चीजे कर सकते हैं, जो छोटे से बड़े सभी उम्र के लोगो को काफी पसंद आती है। चकराता में बहुत सी खूबसूरत जगह हैं जो घूमने की लिए अत्यधिक प्रसिद्ध हैं।

चकराता में घूमने और देखने के लिए यमुना एडवेंचर पार्क, टाइगर फाल्स, और बुधेर गुफा जैसी बहुत सी फेमस जगहें हैं। चकराता उन लोगो के लिए बहुत खास है जो प्रकृति को पास से महसूस और जीना चाहते हैं। यहाँ आपको दूर-दूर तक पहाड़ और सुन्दर जंगल के साथ पहाड़ो से गिरते हुए झरने दिखाई देते हैं, जो आपको अपने में मोह लेते हैं।

चकराता में कहाँ रुके?

आप उत्तराखंड के किसी भी हिल स्टेशन पर जब भी आये तो कोशिश करे की आप यहाँ के लोकल गांव में लोकल लोगो के साथ रहे। चकराता में रहने के लिए वैसे बहुत से गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओ के साथ-साथ रिसोर्ट भी हैं जहाँ आप रुक सकते हैं। मेरा मानना यह है की आप जब भी यहाँ आये तो यहाँ के किसी लोकल गांव में रुके जिससे आप उनको और उनकी संस्कृति के साथ उनका रहेन-सहेन को जान सकते हैं।

चकराता मार्केट में आपको होटल्स और गेस्ट हाउस मिल जायेंगे। जिनका प्राइस 1000 से 1500 रुपये या थोड़ा कम हो सकता है। यदि आप दोस्तों के साथ चकराता आये हैं तो आप कैंपिंग ही करे। कैंपिंग करने के लिए चकराता में लोखंडी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है।

यदि आप परिवार के साथ छुटियाँ बिताने आ रहे हैं तो मेरा यही मानना होगा की आप चकराता में स्थित रिसोर्ट में रुके। फैमिली के साथ रुकने के लिए रिसोर्ट एक अच्छी जगह हो सकती है, लेकिन यह थोड़ा खर्चीला भी हो सकता है। तो आपका जिस तरह का बजट हो आप उसके हिसाब से रिसोर्ट या गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं। चकराता में रुकने के लिए कुछ रिसोर्ट जैसे- रामताल रिसोर्ट, होटल स्नो व्यू, राणा गेस्ट हाउस आदि हैं।

चकराता में घूमने की जगह

चकराता में बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ आप घूमने जा सकते हैं। यहाँ कुछ ऐसी जगहें हैं जो सदियों पुराने इतिहास से जुड़ी हुयी हैं तो कुछ प्रकृति द्वारा बनायीं गयी हैं। यहाँ हर एक स्थान का अपना अलग महत्व है तो अपना एक अलग शांत वातावरण भी है, जो यहाँ घूमने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। तो आईये जानते हैं चकराता हिल स्टेशन में घूमने की कुछ जगहों के बारे में…

टाइगर फॉल चकराता

चकराता में सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने वाला स्थान टाइगर फॉल है। चकराता हिल स्टेशन घूमने आने वाले लोगो के बीच में टाइगर फॉल एक अलग ही महत्व रखता है क्यूंकि ऊँचे पहाड़ से तालाब में गिरता हुआ पानी बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लगता है। टाइगर फॉल चकराता से 18 किलोमीटर की दूरी पर और देहरादून से 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप टाइगर फॉल तक 5 किलोमीटर का ट्रेक करके पहुंच सकते हैं।

चकराता हिल स्टेशन (Chakrata Hill Station) में स्थित टाइगर वाटर फॉल

और पढ़े :- कुल्लू के पास स्थित बिजली महादेव मंदिर के बारे में

बुधेर गुफा चकराता

यदि आपको चकराता में किसी ऐसी जगह की तलाश है जो ऐतिहासिक हो तो बुधेर एक ऐसा ही स्थान है। यह चकराता से 40 किलोमीटर की दूरी पर और देहरादून से 127 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बुधेर अपने खूबसूरत से हरे घास के बुग्याल और यहाँ बनी हुयी बुधेर गुफाओ के लिए जाना जाता है। बुधेर में बनी हुयी गुफाओ का सम्बन्ध महाभारत युद्ध के पात्र पांडवो से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है की इस गुफा का निर्माण पांडवो द्वारा किया गया था और इसकी लम्बाई 150 किलोमीटर है।

बुधेर गुफाओ तक पहुंचने के लिए आपको लोखण्डी से मियाल टॉप तक का 3 किलोमीटर का ट्रेक करना होता है। यह 3 किलोमीटर का ट्रेक करके आप एक बहुत ही सुन्दर बुग्याल पर पहुंचते हैं, जहाँ एक बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। बुधेर गुफाओ में जाने का कोई भी शुल्क नहीं है। बुधेर गुफा पर विजिट करने का सबसे अच्छा समय मार्च से नवंबर के बीच का है। इन महीनो के बीच में पड़ने वाला मानसून का समय थोड़ा खतरों भरा हो सकता है, लेकिन किसी भी बुग्याल में घूमने का यह एक आदर्श समय होता है।

रामताल बागवानी

चकराता हिल स्टेशन में कपल्स एक लिए राम ताल बागवानी घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह पिकनिक मानाने के लिए एक बहुत ही अच्छा स्थान माना जाता है। यह चकराता से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह चकराता मसूरी रोड पर पड़ता है जो समय बिताने के लिए एक अच्छा स्थान है।

यह आपको शांत वातावरण के साथ स्वच्छ हवा प्रदान करता है। यहाँ आप बहुत से प्रकार के पेड़ पौधे जैसे फ़्लोरा, फौना, सेव, बेर, और देवदार को देख सकते हैं, जो आपको एक मनमोहक रोमांटिक वातावरण बना कर देते हैं। यहाँ पर अपने साथी के साथ सैर करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

चीलमीरी पीक चकरात

चकराता में घूमने और पहाड़ो की सुंदरता को देखने का सबसे आकर्षक स्थान चीलमीरी पीक है। चीलमीरी से आप हिमालयन रेंज की खूबसूरत पहाड़ी जैसे स्वर्गारोहिणी पीक, बंदरपूछ आदि को देख सकते हैं। यह मुख्य चकराता बाजार से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो विवध प्रकार के पक्षियों और तितलियों के लिए जाना जाता है।

चिलमिरि पीक से दिखाई पड़ते हुए हिमालयी रेंज के सुन्दर पहाड़

चीलमीरी पीक से सुबह में होता हुआ सूर्योदय और शाम का सूर्योस्त बहुत ही खास नज़र आता है। तो आप चकराता में चीलमीरी पीक से यहाँ होते हुए सूर्योदय और सूर्योस्त को भी देख सकते हैं, जो बहुत सुन्दर नज़र आता है।

किमोना फॉल चकराता

किमोना फॉल कपल्स के लिए घूमने के लिए एक बहुत ही सुन्दर स्थान है। यह चकराता से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ तक आप 2 किलोमीटर का ट्रेक करके आसानी से पहुंच सकते हैं।

पहाड़ से गिरता हुआ झरना जिसे किमोना वाटर फॉल के नाम से जाना जाता है।

यह पिकनिक मानाने के लिए एक अच्छा स्थान है क्यूंकि यह झरना बहुत ही खूबसूरत ओक और देवदार के पेड़ो के बीच में स्थित है। टाइगर फॉल की तुलना में यहाँ पर बहुत ही कम लोग आते हैं जिससे इसकी खूबसूरती अनदेखी रहा जाती है तो आप यहाँ मौज मस्ती करने के लिए आ सकते हैं।

चुरानी डांडा चकराता

यदि आप प्रकृति प्रेमी हो और आप शांत वातावरण में कुछ समय बिताना चाहते हो तो चुरानी डांडा एक आदर्श स्थान है। यह चकराता से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप चकराता से लोकल गाड़ी द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। यह स्थान मसूरी रोड पर स्थित है और यह पूरा क्षेत्र बुरांश, देवदार, बान और ओक के पेड़ो के जंगलो से घिरा हुआ है। यह स्वच्छ वातावरण को महसूस करने के लिए और समय बिताने के लिए एक अच्छा स्थान है।

मखती पोखरी गांव चकराता

यदि आपको पहाड़ी जीवन शैली को देखना और उसे पास से जीने का अनुभव करना है तो आप चकराता से 14 किलोमीटर दूर माखती पोखरी गांव में विजिट करे। यह गांव जितना खूबसूरत है उतने ही यहाँ के लोग भी अच्छे हैं।

चकराता के पास स्थित एक शांत और सुंदरता से भर पुर मखती पोखरी गांव जिसमे लकड़ी द्वारा बने हुए कुछ घर।

चकराता में किसी गेस्ट हाउस या रिसोर्ट में रुकने से अच्छा आप यहाँ माखती पोखरी गांव में रुके। जिससे आप यहाँ की जीवन शैली को देख और अनुभव कर सकते हैं। यह गांव भी स्वच्छ वातावरण और सुन्दर परिदृश्य का अनूठा दृश्य पेश करता है।

देवबन बर्ड वाचिंग चकराता

यदि आप वन्य जीवो में और पक्षियों को देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको चकराता से 13 किलोमीटर दूर देवबन बर्ड वाचिंग में आना चाहिए। यह चकराता में स्थित खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है, जहाँ आप बहुत से प्रकार की पक्षियों की प्रजाति और वनस्पतियों को देख सकते हैं। यहाँ आप बहुत सी दुर्लभ पक्षियों की प्रजाति जैसे- रसेट एस्पेरो, येलो क्राउड वुडपैकर और हिमालयन वुडपेकर जैसे पक्षियों को देख सकते हैं।

देववन बर्ड वाचिंग हिल स्टेशन, पक्षियों के लिए प्रसिद्ध जगह

कनासर चकराता

आपको पहाड़ो पर साहसिक गतिविधिया करना पसंद है तो आप कनासर आ सकते हैं। यहाँ आप बहुत सी माउंटेन एक्टिविटीज के साथ-साथ वाटर एक्टिविटीज के मज़े ले सकते हैं। कनासर रेंज चकराता से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कनासर बहुत ही खूबसूरत जंगल से घिरा हुआ है और यह जंगल में ट्रेकिंग करने और यहाँ की नदियों में राफ्टिंग करने के लिए अत्यधिक फेमस है। यदि आप ट्रेकिंग के दौरान कैंपिंग करना चाहते हैं तो कनासर एक परफेक्ट जगह है।

महासू देवता मंदिर हनोल चकराता

चकराता से लगभग 93 किलोमीटर दूर एक बहुत ही धार्मिक स्थान है जिसे “हनोल” के नाम से जाना जाता है। हनोल में महासू देवता का मंदिर इसे एक धार्मिक आस्था का केंद्र बनाता है। यह मंदिर भगवान शिव के द्वारा भेजे गए चार भाइयो को समर्पित है।

चकराता से इतनी दूर होने के कारण लोग यहाँ पर बहुत कम ही आते हैं तो आप अकेले शांत वातावरण को महसूस करने के लिए हनोल गांव आ सकते हैं। हनोल गांव में रुकना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिससे आप यहाँ के लोकल लोगो के रहन सहन को अनुभव कर सकते हैं।

और पढ़े :- रुद्रनाथ पंच केदार मंदिर के बारे में

चकराता हिल स्टेशन आने का सबसे अच्छा समय

आप चकराता अपने हिसाब से किसी भी सीजन में आ सकते हैं। यह जगह मानसून के समय में थोड़ी खतरनाक हो सकती है बाकि यहाँ आप किसी भी सीजन में आकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। सर्दियों के सीजन में यहाँ के कुछ स्थान सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं तो गर्मियों में यह स्थान ठंडक का एहसास देते हैं।

चकराता आप जिस भी सीजन में आये तो यहाँ पर कम से कम 5 से 6 दिन तो जरूर बिताये। चकराता में आने का सीजनल समय मार्च के बाद का है और यह जून तक रहता है। जून के बाद मानसून आने पर दो महीनो के लिए यहाँ पर्यटक कम आते हैं और फिर ठंडो के समय में लोग यहाँ बर्फवारी का आनंद उठाने आते हैं।

चकराता कैसे पहुंचे?

चकराता उत्तराखंड के देहरादून के पास स्थित है। यहाँ तक आप सड़कमार्ग, रेलमार्ग, और हवाईमार्ग तीनो तरह से पहुंच सकते हैं। रेलमार्ग और हवाईमार्ग द्वारा आप सिर्फ आधी दूरी ही तय कर सकते हैं उसके बाद सफर की आधी दूरी को आपको सड़कमार्ग द्वारा पूरी करनी होगी। तो आईये जानते हैं की आप कैसे चकराता हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं…

सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

यदि आप दिल्ली से हैं और अपनी गाड़ी द्वारा चकराता आना चाहते हैं तो दिल्ली से दो मार्गों द्वारा आप चकराता पहुंच सकते हैं। पहला मार्ग- दिल्ली- सोनीपत-पानीपत-कर्नल-यमुनानगर होते हुए चकराता तक पहुँचता है। इस मार्ग में आपको 320 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है और इस मार्ग में आपको 295 रुपये का टोल टैक्स देना होता है। दूसरा मार्ग- दिल्ली- शामली- सहारनपुर होते हुए चकराता तक पहुँचता है। इसमें आपको 296 किलोमीटर का मार्ग तय करना होता है और इस मार्ग में सबसे अच्छी बात यह है की कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होता है।

यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा चकराता आ रहे हैं तो आप सबसे पहले बस या टैक्सी द्वारा देहरादून पहुंचे। देहरादून से चकराता के लिए आप प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं जिसका किराया 3000 से 3500 रुपये हो सकता है। देहरादून से शेयरिंग कैब या जीप द्वारा भी आप चकराता तक पहुंच सकते हैं जिसके लिए आपको 1000 से 1200 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। देहरादून से आप ISBT बस द्वारा भी चकराता पहुंच सकते हैं लेकिन देहरादून से चकराता के लिए केवल के ही बस चलती है जिसका समय निश्चित होता है।

यदि आपको देहरादून से चकराता के लिए बस नहीं मिलती है तो आप देहरादून से विकासनगर तक बस द्वारा आ सकते हैं। उसके बाद विकासनगर से चकराता की बाकि दूरी को शेयरिंग कैब द्वारा पूरा करना होगा। चकराता हिल स्टेशन आप मसूरी से भी जा सकते हैं। मसूरी से चकराता की दूरी 80 किलोमीटर है। जिसे आप प्राइवेट टैक्सी या शेयरिंग कैब द्वारा पूरा कर सकते हैं।

रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

यदि आप रेलमार्ग द्वारा चकराता पहुंचना चाहते हैं तो चकराता में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। चकराता के सबसे निकट रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है। देहरादून रेलवे स्टेशन से चकराता की दूरी मात्रा 90 किलोमीटर है जिसे आपको सड़कमार्ग द्वारा ही पूरा करना होगा। देहरादून रेलवे स्टेशन देश के बाकि बड़े रेलवे स्टेशनो से जुड़ा हुआ है। यदि आपको आपके शहर से देहरादून के लिए ट्रेन नहीं मिलती है तो आप दिल्ली, लखनऊ या प्रयागराज आ सकते हैं। यहाँ से नियमित तौर पर आपको देहरादून के लिए ट्रेन मिल जाएँगी।

हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?

यदि आप उत्तराखंड के अलावा किसी और राज्य से आ रहे हैं और आप फ्लाइट द्वारा आना चाहते हैं तो चकराता के सबसे नजदीक एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है। देहरादून एयरपोर्ट से चकराता की कुल दूरी 114 किलोमीटर है। इस दूरी को आपको सड़कमार्ग द्वारा पूरा करना होगा। देहरादून एयरपोर्ट से आप प्राइवेट गाड़ी बुक करके भी चकराता पहुंच सकते हैं जिसका किराया 3000 से 3500 रुपये होता है। देहरादून के लिए फ्लाइट आपको दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज और चंडीगढ़ आदि जैसे बड़े शहरों से मिल जाएगी। जिससे आप यहाँ पर आराम से आ सकते हैं।


SOCIAL SHARE

Leave a Comment