मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर, क्या है मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों की कहानी?, जाने धाम से सम्बंधित सभी जानकारियों को (Manauna Dham Khatu Shyam Temple, What is the story of the Temple and the Miracles of the Temple’s Mahant?, know all the information related to the Dham)

आज आप इस ब्लॉग में खाटू श्याम मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों के बारे में जानेगे। खाटू श्याम का वास्तविक मंदिर राजस्थान के खाटू नामक शहर में स्थित है। इस मंदिर में ही खाटू श्याम के कटे हुए शीश की पूजा की जाती है। जिसके बारे में हम अपने पिछले ब्लॉग में सारी जानकारी को बता चुके हैं, उसे भी एक बार जरूर पढ़े। हम जिस खाटू श्याम मंदिर की बात कर रहे हैं, वह बरेली जिले के आँवला शहर में स्थित है। जिसे “मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर” के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर खाटू श्याम और उन्ही के भक्त ओमेंद्र चौहान की वजह से आज बरेली और देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

मंदिर से जुड़ी हुयी सभी जानकारी को हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे। यहाँ आप किस प्रकार से पहुंच सकते हैं? आप कहाँ रुके? और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी को हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कहाँ है?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले के आँवला शहर के एक छोटे से गांव मनौना में स्थित है। यह मंदिर बरेली से 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरेली से मनौना धाम तक की दूरी को आप आराम से सड़कमार्ग द्वारा कम्पलीट कर सकते हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर

क्या है मनौना धाम का इतिहास?

बरेली और उससे जुड़े हुए कुछ शहरों का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। आँवला और उससे जुड़े कुछ जगहों के बारे में कहा जाता है की यह जगह पांडवो से जुड़ी हुयी रही है। पांडवो ने अपने वनवास के दौरान एक साल का एकांत वास भी काटा था। महाभारत काल से जुड़े होने कारण ही इस जगह का काफी महत्व रहा है।

मनौना धाम के और यहाँ बने मंदिर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस मंदिर का अस्तित्व 2022 में आया, जब इस मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान के द्वारा लोगो के कष्ट का निवारण शुरू हुआ। यहाँ लोगो के द्वारा बताया जाता है की ओमेंद्र चौहान जी के द्वारा बहुत से भक्त अपनी बिमारी से छुटकारा पा चुके हैं।

क्या है मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर की कहानी?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के बारे में बताया जाता है की मनौना में खाटू श्याम के एक परम भक्त ओमेंद्र चौहान हर वर्ष राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जाया करते थे। जब 2019 के लास्ट में भारत में कोरोना की शुरुआत हुयी तब कोरोना के केस बढ़ने के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन लगा दिया गया। लॉक डाउन की वजह से महंत जी बाबा के दर्शन के लिए राजस्थान नहीं जा सके। जिसके कारण महंत जी बहुत दुखी हुए और अपने घर में ही बाबा की पूजा और उनके दर्शन करने की इच्छा लिए हर वक़्त बाबा से प्रार्थना करने लगे।

एक रात महंत जी के सपने में आकर खाटू श्याम उनके घर के पास में ही मंदिर बनाने के लिए कहते हैं और अपने भक्तो के कष्ट निवारण का ज्ञान बताते हैं। उसके बाद महंत ओमेंद्र चौहान ने यह बात अपने घर में बताई और मंदिर का निर्माण शुरू कराया और यहाँ आने वाले लोगो को उनके कष्टों और बिमारियों से ठीक करना शुरू किया। तो कुछ इस प्रकार है इस धाम से जुड़ी हुयी कहानी।

ऐसे ही इस धाम के प्रति लोगो की हल्के हल्के आस्था गहरी होती चली गयी। अब इस धाम में एक मेले जैसी रौनक रहती है और यहाँ लोग दूर दूर से धाम में खाटू श्याम के दर्शन करने और महंत जी का आशीर्वाद लेने आते हैं।

मनौना धाम क्यों प्रसिद्ध है?

मनौना धाम यहां बने मंदिर और मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान जी के वजह से प्रसिद्ध है। यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि महंत जी पर खाटू श्याम जी की कृपा है जिसके कारण वे धाम में आने वाले श्रद्धालु जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें ठीक कर देते हैं। लोगो का मानना है कि महंत जी द्वारा बहुत से मरीजों की बीमारी ठीक हुई हैं, जिस वजह से मनौना धाम इतना प्रसिद्ध हो रहा है।

क्या मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान जी के चमत्कारों की कहानी?

इस मंदिर और महंत जी सबसे ज्यादा अपने चमत्कारों और उनके द्वारा ठीक किये गए मरीज़ो के वजह से लोकप्रिय हो रहे हैं। यहाँ आने वाले भक्त और श्रद्धालु बताते हैं की महंत जी ने बहुत से मरीज़ो को ठीक किया है। जिसकी वीडियो आप यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं। यहाँ महंत जी से मिलने के लिए भक्तो की बहुत लम्बी लाइन लगती है। कुछ लोगो का मानना है की महंत जी द्वारा बहुत से लोगो का इलाज हुआ है और उन्होंने बहुत से लोगो को ठीक किया है। अब इन बातो में कितनी सच्चाई है इस बारे में हम पूर्णता नहीं कहे सकते हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर आने का सबसे अच्छा समय?

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आप कभी भी आ सकते हैं। इस मंदिर की सबसे ज्यादा रौनक खाटू श्याम के जन्मदिन के दिन रहती है। यहाँ आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं, यहाँ अधिकतर मौसम अच्छा ही रहता है। ठंडो में यहाँ गांव होने के कारण कुछ ज्यादा ठण्ड पड़ती है तो ठंडो में गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखे।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। यह मंदिर सुबह 4 बजे से शाम में 10 बजे तक खुला रहता है तो आप इस समय कभी भी खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। यहाँ पर लगी रेलिंग जिसके द्वारा भक्त मंदिर तक जाते हैं उस पर लोग मन्नतो की डोरी बांधते हैं।

मनौना धाम आने पर कहाँ रुके?

यदि आप मनौना धाम में एक रात रुकना चाहते हैं और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि मनौना धाम में रुकने के लिए आपको एक धर्मशाला मिल जाएगी। इसके अलावा धाम में कुछ दुकाने हैं, जिनमें आप रुक सकते हैं, लेकिन वो थोड़ी सुरक्षित नहीं हैं। मनौना धाम के मुख्य सड़क पर कुछ धर्मशालाए और गेस्ट हाउस मिल जायेंगे, जिनमें से सबसे अच्छा गेस्ट हाउस श्री राधेश्याम गेस्ट हाउस है, जो मनौना धाम गेट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस गेस्ट हाउस में आपको मात्र 800 से 1500 रुपये के बीच में रूम मिल जायेंगे, जिनमें 4 से 5 लोग रुक सकते हैं।

राधेश्याम गेस्ट हाउस

For Booking- Click Here

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर बरेली के आँवला शहर में है। बरेली से आँवला की दूरी 40 किलोमीटर है और मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है। आप किन-किन साधन द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं तो अब हम उसके बारे में जानते हैं

बस द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

यदि आप बस द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दू की बरेली मुख्य शहर से मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है। जिसे आप सरकारी रोडवेज बस द्वारा पूरा कर सकते हैं। रोडवेज बस आपको मुख्य सड़क पर आँवला में छोड़ देती है उसके बाद आपको मंदिर तक की दूरी को टेम्पो और रिक्सा द्वारा पूरा करना होगा। दिल्ली से बरेली की दूरी 286 किलोमीटर की है। दिल्ली ISBT से निरंतर बरेली के लिए बस चलती रहती हैं। जिसके बाद बरेली से मंदिर तक की दूरी को बस द्वारा तय किया जा सकता है।

ट्रेन द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट रेलवे स्टेशन आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर से 7.6 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे पूरा करने में आपको वहां के लोकल वाहन द्वारा लगभग 20 मिनट लगेंगे। आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन बरेली जिला और उत्तर प्रदेश के काफी स्टेशनो से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। यदि आपको आँवला रेलवे स्टेशन के लिए सीधे ट्रेन नहीं मिलती हैं तो आप पहले बरेली आ सकते हैं। बरेली रेलवे स्टेशन से आँवला के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएँगी।

फ्लाइट द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

अगर आप फ्लाइट से यहाँ आने के लिए सोच रहे हैं तो मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट एयरपोर्ट बरेली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट 8 मार्च 2021 में शुरू हुआ। आप एयरपोर्ट से प्राइवेट गाड़ी द्वारा बरेली बस अड्डा आ सकते हैं, जहाँ से आँवला के लिए सरकारी बस मिल जाएँगी। आँवला बस स्टैंड से प्राइवेट गाड़ी द्वारा आप मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

संपर्क करें

विशेष सूचना:- मनौना धाम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से महंत श्री ओमेंद्र चौहान जी अब 8 मई 2025 तक श्रद्धालुओं से नहीं मिल पाएंगे। 8 मई के बाद महंत जी पहले की तरह श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देंगे। बाकि खाटू श्याम बाबा के दर्शन सुचारु रूप से होते रहेंगे। धन्यवाद

मनौना धाम से सम्बंधित और जानकारी जैसे- बेस्ट होटल्स, होम स्टे, ट्रिप प्लान और गाइडेंस पाने के लिए संपर्क करें…
कांटेक्ट नंबर:- 8755454932

मनौना धाम की कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • धाम के महंत जी से मिलने के लिए आपको अर्ज़ी लगानी होती है जो की मनौना धाम पहुंच कर ही लगायी जाती है।
  • मनौना धाम में रुकने के लिए एक या दो ही धर्मशालाए हैं तो आपका बरेली या आँवला मुख्य शहर में रुकना सही रहेगा।
  • आप मंदिर में दर्शन करने के लिए जल्दी ही जाए क्यूंकि यहाँ दिन निकलते ही भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है।
  • मुख्य सड़क पर मनौना धाम के द्वार से मंदिर अंदर 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आप पैदल या ऑटो द्वारा पूरा कर सकते हैं। .
  • यह मंदिर सड़कमार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको यहाँ पहुंचे में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

15 thoughts on “मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर, क्या है मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों की कहानी?, जाने धाम से सम्बंधित सभी जानकारियों को (Manauna Dham Khatu Shyam Temple, What is the story of the Temple and the Miracles of the Temple’s Mahant?, know all the information related to the Dham)”

  1. मुझे बाबा आप का आशीर्वाद प्राप्त करना है ओर मेरी अर्जी लगाई जाएं। आर्थिक परेशानी है बर्बाद हो चुका हूं। दुकान पर काम नहीं रहा है हर काम में घाटा हो रहा है किरपा करो बाबा

    Reply
  2. मुझे बाबा आप का आशीर्वाद प्राप्त करना है ओर मेरी अर्जी लगाई जाएं। आर्थिक परेशानी है बर्बाद हो चुका हूं। दुकान पर काम नहीं रहा है हर काम में घाटा हो रहा है किरपा करो बाबा

    Reply
    • Mere bachho ki mansik sharirik rog o se grasit hai. Thik nhi ho pa rhe beti 9 saal ki hai, beta 6 saal ka thik nhi ho pa rhe hai ,unhe bhaut hi takleef hai, mai v skin ke rog se grashit ho gya hu ,,meri arji lagaye , mahant ji se mulaqat karayei.
      Plz meri arji swikaar karein.

      Reply
  3. Baba ji ham bahut pareshan hai baba ji aapke dham me meri aarji lagai jaye aur mere dhukh ka nivaran ho baba ji Meri beti 17 mahene ki hai aur usako jhatke bahut aa rahe hai baba ji ham aapke dham me aa rahe hai baba ji aap apana aashirwad pradan kare baba
    Jay shree shyam
    Bolo khatu naresh ki jay

    Reply
  4. मेरे भांजे को ब्लड कैंसर हुआ है जिसका इलाज वाराणसी टाटा हॉस्पिटल से चल रहा है जिसके कारण मैं बाबा से मिलना चाहता हूं मिलने के लिए क्या करना चाहिए

    Reply
  5. श्री खाटू श्याम जी के चरणों में प्रणाम।
    श्री महंत जी के चरणों में सादर प्रणाम।
    मुझपर क्रिपा करें सरकार मैं आर्थिक रूप से बहुत कस्ट में हूं बहुत परेशानी है। सादर प्रणाम। ग्राम पोस्ट बैरिया थाना केसरिया जिला पूर्वी चम्पारण बिहार पिन 845424 मो 6204765531

    Reply
  6. jai shyam ji ki jai ho
    i want to visit the temple baba for my brother as he is suffering from oral cancer and we have a believe in Khatu shyam ji but how i can meet baba and seek blessing from him and to get the holy water.He is under the Tata hospital care centre mumbai and in 4 th stage and is very serious

    Reply
  7. Baba ji i want to seek blessings from u for my Papa .pls Baba ji help me to save my papa’s life .i want u by our side in difficult times 😌🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    Reply
  8. Meri bahan ko cancer 3rd stage ka ho gya operation v hua par phir se naye jagah tumor ho gya hai baba Aashirwad digiye
    Video call se Aashirwad or sankat dur kigiye

    Reply
    • Baba hum bahut pareshan hu mere Arthik condition theek nahi hai baba hum baut tension me hai baba mere upper Kripa kare aur mere pareshani ko door kare.

      Reply

Leave a Comment