मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर, क्या है मंदिर और मंदिर के महंत से जुड़ी कहानी?, जाने धाम से सम्बंधित सभी जानकारियाँ (Manona Dham Khatu Shyam Temple: History and Complete Visitor Guide)

आज आप इस ब्लॉग में खाटू श्याम मंदिर और मंदिर के महंत के रहस्यों के बारे में जानेगे। खाटू श्याम का वास्तविक मंदिर राजस्थान के खाटू नामक शहर में स्थित है। इस मंदिर में ही खाटू श्याम जी की पूजा की जाती है। जिसके बारे में हम अपने पिछले ब्लॉग में सारी जानकारी दे चुके हैं, उसे भी एक बार जरूर पढ़े। हम जिस खाटू श्याम मंदिर की बात कर रहे हैं, वह “बरेली जिले के आँवला शहर” में स्थित है। जिसे “मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर” के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर खाटू श्याम और उन्ही के भक्त ओमेंद्र चौहान की वजह से आज बरेली और देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

इस ब्लॉग में हम इस पवित्र धाम की यात्रा के बारे में सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- मनौना धाम कैसे पहुंचे? मनौना धाम में कहाँ रुके? मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर की टाइमिंग, मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के महंत जी से कैसे मिला जा सकता है आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

विषय सूची

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कहाँ है?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले के आँवला शहर के एक छोटे से गांव मनौना में स्थित है। यह मंदिर बरेली से 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरेली से मनौना धाम तक की दूरी को आप आराम से सड़कमार्ग और रेलमार्ग द्वारा कम्पलीट कर सकते हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर

क्या है मनौना धाम का इतिहास?

बरेली और उससे जुड़े हुए कुछ शहरों का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। आँवला और उससे जुड़े कुछ जगहों के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है की यह जगह पांडवो से जुड़ी हुयी रही है और ऐसा माना जाता है की पांडवो ने अपने वनवास के दौरान एक साल का एकांत वास यहीं काटा था। महाभारत काल से जुड़े होने कारण ही इस जगह का काफी महत्व रहा है।

मनौना धाम के और यहाँ बने मंदिर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस मंदिर का अस्तित्व 2022 में आया, जब इस मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान के द्वारा भक्तो को आतंरिक शांति का अनुभव होना शुरू हुआ। यहाँ के स्थानीय लोगो के द्वारा बताया जाता है की ओमेंद्र चौहान जी के द्वारा बहुत से भक्तो को आध्यात्मिक लाभ होता है लेकिन इसका कोई भी चिकित्सकीय या वैज्ञानिक आधार नहीं है।

क्या है मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर की कहानी?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है की मनौना में खाटू श्याम के एक परम भक्त ओमेंद्र चौहान हर वर्ष राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जाया करते थे। जब 2019 के लास्ट में भारत में कोरोना की शुरुआत हुयी तब कोरोना के केस बढ़ने के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन लगा दिया गया। लॉक डाउन की वजह से महंत जी बाबा के दर्शन के लिए राजस्थान नहीं जा सके। जिसके कारण महंत जी बहुत दुखी हुए और अपने घर में ही बाबा की पूजा और उनके दर्शन करने की इच्छा लिए हर वक़्त बाबा से प्रार्थना करने लगे।

स्थानिय लोगों औप भक्तों का कहना है कि इसका बाद एक रात महंत जी के सपने में आकर खाटू श्याम उनके घर के पास में ही मंदिर बनाने के लिए कहते हैं और अपने भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए कहते हैं। उसके बाद महंत ओमेंद्र चौहान ने यह बात अपने घर में बताई और मंदिर का निर्माण शुरू कराया और यहाँ आने वाले लोगो को खाटू श्याम जी का आशीर्वाद देना शुरू किया।

ऐसे ही इस धाम के प्रति लोगो की हल्के हल्के आस्था गहरी होती चली गयी। अब इस धाम में एक मेले जैसी रौनक रहती है और यहाँ लोग दूर दूर से धाम में खाटू श्याम के दर्शन करने और महंत जी का आशीर्वाद लेने आते हैं।

मनौना धाम क्यों प्रसिद्ध है?

मनौना धाम यहां बने मंदिर और मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान जी के वजह से प्रसिद्ध है। यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि महंत जी पर खाटू श्याम जी की कृपा है जिसके कारण वे धाम में आने वाले श्रद्धालु को आशीर्वाद देते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है की यदि कोई सच्चे मन से इस धाम में आता है और खाटू श्याम के चरणों में अर्ज़ी लगाता है तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है लेकिन ये सभी बातें धार्मिक मान्यता के अनुसार हैं हम इन बातों की कोई पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या है मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान जी से जुड़ी कहानी?

इस पवित्र धाम के प्रति जितनी गहरी लोगो की आस्था है उतना ही गहरा विश्वास मंदिर के महंत जी से भी जुड़ा हुआ है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा बताया जाता है की धाम के महंत जी ओमेंद्र चौहान जी पर खाटू श्याम जी की असीम कृपा है ऐसी धार्मिक मान्यता है की धाम में आने से लोगो को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्रदान होती है, ये बातें श्रद्धालुओ के आधार पर हैं हमारे द्वारा इनकी पुष्टि नहीं की गयी है और ना ही इनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद है।

यहाँ खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु और महंत जी से मिलने के लिए भक्तो की बहुत लम्बी लाइन लगती है। अब धीरे-धीरे धाम के प्रति लोगो की आस्था बहुत गहरी होती जा रही है और भारत से नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग इस धाम में घूमने और खाटू श्याम जी के दर्शन करने आ रहे हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर

महंत श्री ओमेंद्र चौहान जी के मिलने का समय

यदि आप मंदिर के महंत श्री ओमेंद्र चौहान जी से मिलना चाहते हैं तो आपको उनसे मिलने के समय के बारे में जरूर पता होना चाहिए। महंत जी सुबह 7 बजे से 1 बजे तक और शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक भक्तो को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसके अलावा सफ्ताह के सात दिनों में बुधवार को छोड़कर वह हर दिन धाम में उपस्थित रहते हैं और भक्तो को तय समय के अनुसार आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम जी के महंत जी से कैसे मिले?

यदि आप मनौना खाटू श्याम धाम आना चाहते है और खाटू श्याम के साथ-साथ धाम के महंत जी से भी मिलना चाहते हैं तो आप एक प्रक्रिया के अनुसार ही उनसे मिल सकते हैं।

सबसे पहले आपको मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर आना होगा। इसके बाद सबसे पहले मंदिर परिसर में बने टोकन काउंटर पर कुछ जानकारी लिखानी होगी। उसके बाद मंदिर के पीछे की ओर बनी मंदिर की दुकान से एक जल की बोतल लेनी होगी, जो 20 रुपये की होती है। उसके बाद आपको महंत जी से मिलने वाली लाइन में लगना होगा। जैसे ही आपका नंबर आएगा आप महंत जी से मिल लेंगे।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर आने का सबसे अच्छा समय?

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आप कभी भी आ सकते हैं। इस मंदिर की सबसे ज्यादा रौनक खाटू श्याम के जन्मदिन के दिन रहती है। यहाँ आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं, यहाँ अधिकतर मौसम अच्छा ही रहता है। ठंडो में यहाँ गांव होने के कारण कुछ ज्यादा ठण्ड पड़ती है तो ठंडो में गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखे।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। यह मंदिर सुबह 4 बजे से शाम में 10 बजे तक खुला रहता है तो आप इस समय कभी भी खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। यहाँ पर लगी रेलिंग जिसके द्वारा भक्त मंदिर तक जाते हैं उस पर लोग मन्नतो की डोरी बांधते हैं।

मनौना धाम आने पर कहाँ रुके?

यदि आप मनौना धाम में एक रात रुकना चाहते हैं और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि मनौना धाम में रुकने के लिए आपको एक धर्मशाला मिल जाएगी। इसके अलावा धाम में कुछ दुकाने हैं, जिनमें आप रुक सकते हैं, लेकिन वो थोड़ी सुरक्षित नहीं हैं। मनौना धाम के मुख्य सड़क पर कुछ धर्मशालाए और गेस्ट हाउस मिल जायेंगे, जिनमें से सबसे अच्छा गेस्ट हाउस श्री राधेश्याम गेस्ट हाउस है, जो मनौना धाम गेट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस गेस्ट हाउस में आपको मात्र 800 से 1500 रुपये के बीच में रूम मिल जायेंगे, जिनमें 4 से 5 लोग रुक सकते हैं।

राधेश्याम गेस्ट हाउस

For Booking- Click Here

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर बरेली के आँवला शहर में है। बरेली से आँवला की दूरी 40 किलोमीटर है और मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है। आप किन-किन साधन द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं तो अब हम उसके बारे में जानते हैं

बस द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

यदि आप बस द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दू की बरेली मुख्य शहर से मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है। जिसे आप सरकारी रोडवेज बस द्वारा पूरा कर सकते हैं। रोडवेज बस आपको मुख्य सड़क पर आँवला में छोड़ देती है उसके बाद आपको मंदिर तक की दूरी को टेम्पो और रिक्सा द्वारा पूरा करना होगा। दिल्ली से बरेली की दूरी 286 किलोमीटर की है। दिल्ली ISBT से निरंतर बरेली के लिए बस चलती रहती हैं। जिसके बाद बरेली से मंदिर तक की दूरी को बस द्वारा तय किया जा सकता है।

ट्रेन द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट रेलवे स्टेशन आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर से 7.6 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे पूरा करने में आपको वहां के लोकल वाहन द्वारा लगभग 20 मिनट लगेंगे। आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन बरेली जिला और उत्तर प्रदेश के काफी स्टेशनो से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। यदि आपको आँवला रेलवे स्टेशन के लिए सीधे ट्रेन नहीं मिलती हैं तो आप पहले बरेली आ सकते हैं। बरेली रेलवे स्टेशन से आँवला के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएँगी।

फ्लाइट द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

अगर आप फ्लाइट से यहाँ आने के लिए सोच रहे हैं तो मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट एयरपोर्ट बरेली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट 8 मार्च 2021 में शुरू हुआ। आप एयरपोर्ट से प्राइवेट गाड़ी द्वारा बरेली बस अड्डा आ सकते हैं, जहाँ से आँवला के लिए सरकारी बस मिल जाएँगी। आँवला बस स्टैंड से प्राइवेट गाड़ी द्वारा आप मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं। बरेली के लिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी।

संपर्क करें

विशेष सूचना:- सभी श्याम भक्तों को विशेष सूचना, परम् पूज्य महंत जी महाराज, 7 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई को आवश्यक कार्य से मनौना धाम से बाहर रहने के कारण भक्तों को नहीं मिल पाएंगे , 10 जुलाई गुरुवार से पुनः भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। बाकि मंदिर में खाटू श्याम जी के दर्शन सुचारु रूप से चलते रहेंगे। मंदिर से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए ज्वाइन करें हमारे व्हाट्सअप ग्रुप… धन्यवाद

मनौना धाम से सम्बंधित जानकारी जैसे- धर्मशाला, गेस्ट हाउस, और गाइडेंस पाने के लिए संपर्क करें…
कांटेक्ट नंबर:- 8755454932

मनौना धाम की कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • धाम के महंत जी से मिलने के लिए आपको अर्ज़ी लगानी होती है जो की मनौना धाम पहुंच कर ही लगायी जाती है।
  • मनौना धाम में रुकने के लिए एक या दो ही धर्मशालाए हैं तो आपका बरेली या आँवला मुख्य शहर में रुकना सही रहेगा।
  • आप मंदिर में दर्शन करने के लिए जल्दी ही जाए क्यूंकि यहाँ दिन निकलते ही भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है।
  • मुख्य सड़क पर मनौना धाम के द्वार से मंदिर अंदर 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आप पैदल या ऑटो द्वारा पूरा कर सकते हैं। .
  • यह मंदिर सड़कमार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको यहाँ पहुंचे में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।


Join Our WhatsApp Channel

Get daily travel tips and guidance directly on WhatsApp!