चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज | हेलीकाप्टर द्वारा चार धाम यात्रा प्लान की जानकारी

उत्तराखंड में की जाने वाली चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो चुकी है और हर रोज हज़ारों की संख्या में लोग माँ यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जी के दर्शन कर रहे हैं। हम चार धाम यात्रा की जानकारी को अपने पिछले ब्लोगो में बता चुकें हैं। इसके अलावा हमने चारो धामों की जानकारी को अलग-अलग ब्लॉग में भी बताया है। इस ब्लॉग में हम हेलीकाप्टर द्वारा चार धाम यात्रा की जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज, पैकेज डिटेल, चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज प्राइस, आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े…

चार धाम यात्रा हेलीकाप्टर द्वारा

चार धाम की यात्रा हेलीकाप्टर द्वारा करने के लिए आपको पूरा चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज लेना होगा। यह पैकेज 5 रात 6 दिन का होता है, जो देहरादून से शुरू होकर देहरादून में आकर समाप्त होगा। हेलीकाप्टर द्वारा चार धाम की यात्रा करना काफी महँगा होता है लेकिन बुजुर्गो और चलने में असमर्थ लोगो के लिए यह काफी किफायती होता है। हेलीकाप्टर द्वारा चार धाम की यात्रा करने के लिए आपको देहरादून आना होगा, जहाँ के सहस्त्रधारा हेलीपैड से यह यात्रा शुरू होती है। नीचे हम 5 रात 6 दिन के पूरे ट्रिप प्लान के बारे में बता रहे हैं…

यात्रा के दिन-प्रति-दिन का विस्तृत विवरण

यह पवित्र यात्रा 6 दिन की होगी, जो देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुरू होकर इसी हेलीपैड पर समाप्त होगी। यात्रा के ये 6 दिन काफी खूबसूरत होंगे, जो आपकी ज़िन्दगी का एक अटूट हिस्सा बनकर रहेंगे।

Char Dham Helicopter Packages Detail

दिन- 01 आपके टाउन से देहरादून

हम इस ब्लॉग में दिल्ली को केंद्र मान रहे हैं बाकि आप जिस भी शहर से हैं वहां से आपको सबसे पहले देहरादून पहुंचना होगा और अपनी टूर कंपनी के लोगो से मिलना होगा। आज आपको देहरादून में अपने टूर पैकेज में शामिल होटल में रुकना होगा। अपने होटल में पहुंचने के बाद आपको अगले दिन से शुरू होने वाली यात्रा की ब्रीफिंग दी जाती है। जिसमें आपके यात्रा के समय, यात्रा के दौरान आप कितना सामान ले जा सकते हैं आदि जानकारी दी जाती है।

दिन- 02 सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट (देहरादून) से यमुनोत्री धाम

  • समय- 25 मिनट
  • हेलीपैड- खरसाली हेलीपैड
  • ट्रेक- 6 किलोमीटर
  • ट्रेक समय- 3 से 4 घंटे

आपकी यात्रा का दूसरा दिन देहरादून होटल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर जाने से शुरू होगा। आज आप देहरादून से यमुनोत्री धाम की यात्रा करेंगे। देहरादून हेलीपोर्ट से खरसाली हेलीपैड पर पहुंचने में आपको मुश्किल से 25 मिनट का समय लगेगा। खरसाली पहुंचने पर आप सबसे पहले अपने होटल में स्टे करेंगे, जहाँ आप फ्रेश हो सकते हैं। इसके बाद आप अपने होटल से यमुनोत्री धाम तक का 6 किलोमीटर का ट्रेक कर सकते हैं। यह 6 किलोमीटर का ट्रेक आप पालकी, पिट्ठू और घोड़ो पर बैठकर कर सकते हैं, जो आपके पैकेज में शामिल होगा।

यमुनोत्री धाम में पहुंचने के बाद आपको मंदिर में दर्शन करने और समय बिताने के लिए 1 से 2 घंटे का समय दिया जाता है। मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको VIP एंट्री दी जाती है, जो आपके पैकेज में शामिल होगी। दर्शन करने के बाद आप नीचे की ओर वापस ट्रेक शुरू कर सकते हैं। आज रात का स्टे खरसाली में होगा और वहां ही आपको रात का डिनर दिया जायेगा।

दिन- 03 खरसाली हेलीपैड (यमुनोत्री धाम) से हरसिल हेलीपैड (गंगोत्री धाम)

  • खरसाली हेलीपैड से हरसिल हेलीपैड तक का समय- 15 मिनट
  • हरसिल हेलीपैड से गंगोत्री धाम की दूरी- 25 किलोमीटर
  • आज का स्टे- हरसिल में

यात्रा के तीसरे दिन आपको सुबह में आपके हेलीकाप्टर की टाइमिंग बता दी जाएगी। आज आप खरसाली से गंगोत्री धाम की यात्रा करेंगे। आज की यात्रा में आपको लगभग 25 किलोमीटर की दूरी सड़कमार्ग द्वारा पूरी करनी होगी। आप खरसाली हेलीपैड से हरसिल हेलीपैड तक मात्र 15 मिनट में पहुंच जायेंगे और फिर वहां से आपको कार द्वारा गंगोत्री धाम तक ले जाया जायेगा। गंगोत्री धाम में पहुंचने के बाद आप मंदिर में VIP टिकट द्वारा एंट्री कर सकते हैं और माँ गंगोत्री के दर्शन कर सकते हैं। धाम में दर्शन करने के बाद आप हरसिल की एक छोटी से ट्रिप भी कर सकते हैं, जो आपके पैकेज में ही शामिल होती है। आपका आज का स्टे हरसिल में होगा।

दिन- 04 हरसिल हेलीपैड से केदारनाथ धाम हेलीपैड

  • हरसिल हेलिपैड से Upper फाटा हेलीपैड- हेलीकाप्टर द्वारा
  • Upper फाटा हेलीपैड से Lower फाटा हेलीपैड- गाड़ी द्वारा (पैकेज में Include)
  • Lower फाटा हेलिपैड से केदारनाथ धाम- हेलीकाप्टर द्वारा
  • आज का स्टे- फाटा में

यात्रा के चौथे दिन आप हरसिल से केदारनाथ तक की यात्रा करेंगे। आज की यात्रा में आपको सबसे पहले हरसिल हेलीपैड से Upper फाटा हेलीपैड आना होगा और उसके बाद आपको गाड़ी की जरिये Lower फाटा हेलीपैड आना होगा और फिर वहां से दूसरे हेलीकाप्टर द्वारा आपको केदारनाथ तक आना होगा। Lower फाटा हेलीपैड से केदारनाथ हेलीपैड तक पहुंचने में आपको मुश्किल से 7 से 8 मिनट का समय लगेगा।

जिसके बाद आप वहां से आधे किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद केदारनाथ मंदिर तक पहुंच जायेंगे। धाम में पहुंचने के बाद आप VIP एंट्री द्वारा बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं और वहां कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। आपको दर्शन करने के बाद आज के दिन ही वापस फाटा लौटना होगा। आज का स्टे फाटा में होगा।

दिन- 05 फाटा हेलिपैड से बद्रीनाथ

आज आप चार धाम यात्रा में आखरी धाम बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए जायेंगे। आज आप फाटा से बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे, जिसमें आपको 25 मिनट का समय लगेगा। बद्रीनाथ पहुंचने के बाद आपको एक होटल में स्टे कराया जायेगा, वहां फ्रेश होने के बाद आप बद्रीनाथ में भगवान बद्री-विशाल के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। यहाँ भी आपको दर्शन करने के लिए VIP एंट्री दी जाएगी। बद्रीनाथ में दर्शन करने के बाद आपकी चार धाम की यात्रा पूर्ण हो जाएगी। आपका आज का स्टे बद्रीनाथ में ही होगा।

दिन- 06 बद्रीनाथ से देहरादून वापस

यात्रा पूर्ण होने के बाद यात्रा के छठे दिन आप वापस देहरादून की ओर आ जाएंगे। यात्रा के छठे दिन आप सुबह में ब्रेकफास्ट करने के बाद बद्रीनाथ से हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून पहुंच जायेंगे। इस प्रकार आपकी ये 6 दिन की चार धाम की यात्रा कम्पलीट हो जाएगी।

पैकेज में शामिल अन्य प्लेसेस

चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज में चार धाम की यात्रा के दौरान आपको चार धाम मंदिर के अलावा भी कुछ अन्य जगहों पर भी घुमाया जाता है लेकिन ये आपके समय पर निर्भर करता है। यदि आप समय के अनुसार धाम में पहुंच गए हैं और आपने समय से पहले दर्शन कर लिए हैं तो आपको यमुनोत्री की यात्रा में खरसाली विलेज का टूर कराया जाता है, गंगोत्री की यात्रा में हरसिल की एक छोटी सी यात्रा कराई जाती है और बद्रीनाथ के दौरान आपको देश का आखरी गांव, माणा में घुमाया जाता है। ये सभी जगहें पैकेज में शामिल होती हैं और इनका आपको अलग से चार्ज नहीं देना होता है।

चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज प्राइस

हेलीकाप्टर द्वारा चार धाम की यात्रा करना काफी महँगा होता है। यदि आप चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज लेते हैं तो ये आपको कम-से-कम दो लाख बीस हज़ार से दो लाख पचास हज़ार (2,20,000 से 2,50,000) तक हो सकता है। यदि आप पैकेज लेना चाहते हैं तो हम नीचे कुछ टूर कंपनी के नाम बता रहे हैं, जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं…

  • himalayan heli
  • gangotri travels
  • adbhut uttarakhand
  • thumby aviation

चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज में क्या-क्या शामिल होता है?

चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज होता तो काफी महँगा है लेकिन इसमें आपको बहुत सी सुविधाएँ भी मिल जाती हैं। नीचे हम पैकेज में शामिल सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं…

  • हेली सेवा
  • होटल/स्टे (3 से 5 स्टार)
  • तीनो समय का खाना (ब्रेकफास्ट/लंच/डिनर)
  • ट्रांसपोर्टेशन
  • मंदिरो में VIP दर्शन
  • पालकी से ट्रेक (सिर्फ यमुनोत्री में)

कुछ महत्वपूर्ण बातें (चार धाम यात्रा हेलीकाप्टर द्वारा)

हेलीकाप्टर द्वारा यात्रा करने पर आपको अपने साथ सिर्फ 5 किलो सामान ले जाने की ही अनुमति होती है।
हेलीकाप्टर द्वारा यात्रा करने में एक सबसे बड़ी दिक्कत मौसम की होती है क्योंकि मौसम खराब होने पर यात्रा कभी-भी कैंसिल हो सकती है। इसके लिए आप पहले से ही चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज के दौरान रिफंड पॉलिसी के बारे में जान लें।
चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज में सिर्फ यमुनोत्री में ही पालकी और पिट्ठू सुविधा शामिल होती है बाकि जगहों पर आपको खुद ही चार्ज देना होगा।
जब आप केदारनाथ की यात्रा पर होंगे और यदि मौसम खराब हो जाए तब हेली यात्रा कैंसल होने पर आपको केदारनाथ में रुकना होगा। केदारनाथ में रुकना चार धाम हेलीकाप्टर पैकेज में शामिल नहीं होता है, जिस कारण आपको वहां का चार्ज खुद ही देना होगा।
हेलीकाप्टर द्वारा यात्रा करने के लिए आपका वजन 75 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग प्राइस

यदि आप सिर्फ केदारनाथ की यात्रा हेलीकाप्टर द्वारा करना चाहते हैं तो आप (https://www.heliyatra.irctc.co.in/) IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। नीचे हम केदारनाथ हेलीकाप्टर के प्राइस (दोनों तरफ का) के बारे में बता रहे हैं…

  • गुप्तकाशी से केदारनाथ- 8532 रुपये
  • फाटा से केदारनाथ- 6062 रुपये
  • सिरसी से केदारनाथ- 6060 रुपये


Join WhatsApp

Join Our WhatsApp Channel

Get daily travel tips and guidance directly on WhatsApp!

Leave a Comment