Best waterfalls in Rishikesh | ऋषिकेश में स्थित बेस्ट वाटरफॉल्स की जानकारी

SOCIAL SHARE

उत्तराखंड का ऋषिकेश आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ छुट्टियों को बिताने का सबसे अच्छा विकल्प है। ऋषिकेश एडवेंचर और साहसिक कार्य करने के लिए एक आदर्श स्थान है। ऋषिकेश हर किसी के लिए कुछ न कुछ ऐसी जगहें जरूर देता है, जो उन्हें पसंद आये। यहाँ आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, हिमालय झूला, बंजी जम्पिंग, पैराग्यलडिंग, जायंट स्विंग जैसे और भी बहुत सी एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटी कर सकते हैं।

ऋषिकेश में बहुत सी सुन्दर प्लेसेस हैं जहाँ अपनी छुट्टियां बिताना अच्छा और सही रहता है। इस ब्लॉग में हम ऋषिकेश के कुछ बहुत ही सुन्दर वाटरफॉल्स (Best waterfalls in Rishikesh) के बारे में जानेगे। यहाँ बहुत से ऐसे वाटरफॉल्स हैं जो गर्मियों की छुट्टी और मौज-मस्ती करने के लिए बहुत ही अच्छे हैं। तो आईये जानते हैं ऋषिकेश में स्थित कुछ बेस्ट वाटरफॉल्स के बारे में…

नीर वॉटरफॉल (Neer Waterfall)

ऋषिकेश में आने वाले टूरिस्टो के बीच नीर वॉटरफॉल का जिक्र सबसे ज्यादा रहता है। ऋषिकेश में स्थित यह झरना है भी बहुत खूबसूरत और गर्मियों में लोगो को सबसे ज्यादा आकर्षण करता है।

जगहनीर वॉटरफॉल
बेस्ट समयअप्रैल से जुलाई
टिकट प्राइसएडल्ट- 30/- रूपये & चिल्ड्रन- 20/- रुपये
ट्रेक डिस्टेंसलगभग 500 मीटर
कैसे पहुंचेयह ऋषिकेश में राम झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ आने के लिए आप ऋषिकेश से प्राइवेट गाड़ी बुक या शेयरिंग ऑटो या टैक्सी द्वारा आ सकते हो।

गर्मियों में आने वाले पर्यटक इस वॉटरफॉल पर जाना जरूर पसंद करते हैं, क्यूंकि हरे पहाड़ो के बीच स्थित यह झरना किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस वॉटरफॉल में आने के लिए आपको 30 रुपये का टिकट लेना होता है। जो आपको वॉटरफॉल से 1 किलोमीटर पहले चेकपोस्ट से लेना होता है।

वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको नीचे पार्किंग से ऊपर मुख्य झरने तक लगभग 500 मीटर का ट्रेक करना होता है। आपको ट्रेक के बीच-बीच में कुछ नहाने और स्विमिंग करने के लिए झरने द्वारा बनाये गए पूल मिलेंगे जहाँ आप स्विमिंग और मौज मस्ती कर सकते हैं। साथ ही इनके पास में बहुत से मेग्गी पॉइंट और दुकाने हैं जहाँ आप नास्ता कर सकते हैं। फैमिली के साथ मौज मस्ती करने के लिए नीर वॉटरफॉल सबसे अच्छे वाटरफॉल्स में से एक है। तो ऋषिकेश के ट्रिप के दौरान आप नीर वॉटरफॉल (Best waterfalls in Rishikesh) पर जरूर जाए और कुछ समय वहां मौज मस्ती करे।

सीक्रेट वॉटरफॉल (Secret Waterfall)

सीक्रेट वॉटरफॉल ऋषिकेश में स्थित कुछ बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल्स में से एक है। यह वॉटरफॉल लक्ष्मण झूला से लभग 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जगहसीक्रेट वॉटरफॉल
बेस्ट टाइमअप्रैल से अगस्त
टिकट प्राइसफ्री
ट्रेक डिस्टेंसलगभग 300 मीटर
कैसे पहुंचेयह वॉटरफॉल ऋषिकेश तपोवन में स्थित है। जो लक्ष्मण झूला से लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ आने का सबसे अच्छा तरीका आप अपने वाहन या फिर किसी गाड़ी को बुक करके आये।

इस वॉटरफॉल की सबसे खास बात यह है की यह चारो तरफ से हरे भरे पेड़-पौधों के बीच में स्थित है। इस वॉटरफॉल के पास में आपको कुछ गेस्ट हाउस और कुछ दुकाने मिल जाएँगी जो आपको खाने पीने की सुविधा देती हैं। इस वॉटरफॉल के पास में नीचे की और एक और वॉटरफॉल है जहाँ आप कैंपिंग और एडवेंचर से सम्बंधित एक्टिविटीज कर सकते हैं।

इस वॉटरफॉल तक का रास्ता बहुत ही सुन्दर जंगल के बीच से होकर जाता है। साथ ही इस वॉटरफॉल के रास्ते में बहुत से सुन्दर और भी वॉटरफॉल पड़ते हैं, जहाँ आप फोटो खींचा सकते हैं और कुछ समय बिता सकते हैं। यहाँ आप अपनी गाड़ी से या फिर किसी प्राइवेट गाड़ी को बुक करके ही आये।

पटना वॉटरफॉल (Patna Waterfall)

प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का अद्धभुत नज़ारा देखने के लिए आपको पटना वॉटरफॉल आना होगा। यदि आप अप्रैल से अक्टूबर के बीच में ऋषिकेश में छुट्टियां बिताने आये हैं तो पटना वॉटरफॉल एक बहुत ही अच्छी डेस्टिनेशन है घूमने के लिए।

जगहपटना वॉटरफॉल
बेस्ट टाइमअप्रैल से अक्टूबर
टिकट प्राइसफ्री
ट्रेक डिस्टेंसलगभग 1 किलोमीटर
कैसे पहुंचेयह वॉटरफॉल नीलकंठ ब्रिज से 5 किलोमीटर की दूरी पर पटना विलेज के पास स्थित है। वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 1 किलोमीटर का ट्रेक करना होगा। मुख्य रोड पर पार्किंग सुविधा फ्री है तो अपनी गाड़ी को पार्क करके आप वॉटरफॉल तक का ट्रेक शुरू कर सकते हैं।

इस वॉटरफॉल का रास्ता पत्थरो से बना हुआ है और यह प्राकृतिक रास्ता है। इस झरने का नाम पास में स्थित पटना गांव के नाम पर रखा गया है। वॉटरफॉल लगभग 40 फिट से भी ज्यादा ऊंचाई से गिरता है।

यह वॉटरफॉल ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 13 किलोमीटर और लक्ष्मण झूला से 6.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वॉटरफॉल के पास में आपको कुछ मैगी पॉइंट और कुछ दुकाने देखने को मिल जाएँगी। यह वॉटरफॉल भी पूरी तरह से पहाड़ो और जंगलो से घिरा हुआ है। यहाँ तक आने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप किसी गाड़ी को बुक करके या फिर अपने वाहन द्वारा यहाँ आये।

और पढ़े :- उत्तराखंड में स्थित वसुधारा वॉटरफॉल के बारे में जिसका पानी पापियों पर नहीं गिरता

गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल (Garud Chatti Waterfall)

वैसे तो ऋषिकेश में बहुत से वॉटरफॉल और ट्रेकिंग ट्रेक्स हैं, लेकिन इन दोनों का सबसे खूबसूरत मिश्रण आपको गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल पर देखने को मिलेगा।

जगहगरुड़ चट्टी वॉटरफॉल
बेस्ट टाइमअप्रैल से अक्टूबर
टिकट प्राइसफ्री
ट्रेक डिस्टेंसलगभग 1 किलोमीटर
कैसे पहुंचेयह वॉटरफॉल ऋषिकेश नीलकंठ रोड पर गरुड़ मंदिर के पास में स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको नीलकंठ रोड पर बने गरुड़ चट्टी ब्रिज पर आना होगा और फिर वहां से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर पर है इस वॉटरफॉल का ट्रेकिंग मार्ग। यह ट्रेकिंग मार्ग गरुड़ मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इस वॉटरफॉल तक आप ऋषिकेश से प्राइवेट गाड़ी बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं।

जितना सुन्दर गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल है उतना ही सुन्दर इस वॉटरफॉल तक पहुंचे का ट्रेकिन मार्ग है। मानसून के समय में इस वॉटरफॉल की सुन्दर और ट्रेकिन ट्रेक देखने लायक होता है। यह वॉटरफॉल ऋषिकेश में स्थित किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने लायक होती है।

आप इस वॉटरफॉल तक ऋषिकेश से प्राइवेट गाड़ी को बुक करके या फिर किसी मोटरसाइकिल को रेंट पर लेकर आसानी से इस वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हैं। इस वॉटरफॉल का रास्ता कच्चे मार्ग से होकर जाता है, जो देखने में बहुत ही सुन्दर है। इस वाटरफॉल के पास आपको कुछ खाने पीने की दुकाने मिल जाएँगी। यह जगह पिकनिक मानाने के लिए एक अच्छी जगह है।

फूल चट्टी वॉटरफॉल (Phool Chatti Waterfall)

यह वॉटरफॉल से अधिक नार्मल स्थान है। फूल चट्टी में आपको कुछ वॉटरफॉल देखने के लिए मिल जायेंगे लेकिन यह जगह वॉटरफॉल की जगह रिवर राफ्टिंग और पिकनिक मानाने के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। ऋषिकेश में रुकने के लिए फूल चट्टी रिसोर्ट और फूल चट्टी के आस पास के गेस्ट हाउस सबसे अच्छे माने जाते हैं।

जगहफूल चट्टी
बेस्ट टाइमअप्रैल से अक्टूबर
टिकट प्राइसफ्री
ट्रेक डिस्टेंसनो ट्रेक
कैसे पहुंचेयह स्थान ऋषिकेश से 12 किलोमीटर और लक्ष्मण झूला से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप शेयरिंग कैब या ऑटो द्वारा पहुंच सकते हैं। साथ ही आप यहाँ तक प्राइवेट गाड़ी को बुक करके भी पहुंच सकते हैं।

यहाँ आप एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटी कर सकते हैं। साथ ही यह जगह सुंदरता और मौज मस्ती करने के लिए सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है। यह ऋषिकेश में स्थित एक पूरी तरह से सभी जगहों का मिश्रण है। जहाँ आप रुकने के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

हिमशैल वॉटरफॉल (Himshail Waterfall)

यह ऋषिकेश में स्थित एक छोटा सा वॉटरफॉल है। यह वॉटरफॉल देखने में जरूर छोटा है लेकिन सुन्दर बहुत है। यह वॉटरफॉल उन व्यक्तियों के लिए बहुत खास है जो प्राकृतिक प्रेमी हैं। यह वॉटरफॉल चारो ओर से पहाड़ो से घिरा हुआ है।

जगहहिमशैल वॉटरफॉल
बेस्ट टाइमअप्रैल से अक्टूबर
टिकट प्राइसफ्री
ट्रेक डिस्टेंस100 मीटर
कैसे पहुंचेयह वाटरफॉल लक्ष्मण झूला से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप ऋषिकेश से शेयरिंग ऑटो या कैब की सहायता से पहुंच सकते हैं। यह वॉटरफॉल ऋषिकुल योगशाला रोड पर स्थित है।

इसके चारो ओर स्थित पेड़ो और फूलो की सुंदरता देखने लायक है जो किसी को भी अपने में मोह लेती है। यह ऋषिकेश में छिपा हुआ पिकनिक स्पॉट है। जो फैमिली के साथ समय व्यतीत करने के लिए एक बहुत ही अच्छा स्थान है।

यदि आप इस जगह आ रहे हैं तो आप अपने साथ कुछ खाने पीने से सम्बंधित सामान लेकर आये क्यूंकि यहाँ आपको सिर्फ मुख्य रोड पर ही कुछ दूकान मिलेंगी वॉटरफॉल के पास में दुकाने नहीं हैं। तो यह वॉटरफॉल भी ऋषिकेश में स्थित सुन्दर वाटरफॉल्स में से एक है। तो आप हिमशैल वॉटरफॉल (Best waterfalls in Rishikesh) पर भी मौज मस्ती करने के लिए आ सकते हैं।


SOCIAL SHARE

Leave a Comment