उत्तर प्रदेश का बरेली शहर जो “झुमका सिटी” के नाम से भी जाना जाता है, और अधिकतर लोग इसी वजह से शहर को नाम से जानते हैं। बरेली में घूमने के लिए वैसे तो काफी जगह हैं लेकिन यदि आप किसी एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप एक पूरे दिन को सही से एन्जॉय कर सके तो आपको बरेली के फन सिटी (Fun City Bareilly) एम्यूजमेंट और वाटर पार्क में आना चाहिए। यह बरेली का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला एम्यूजमेंट पार्क है।
इस ब्लॉग में हम इसी पार्क से सम्बंधित सभी जानकारियों को जानेंगे। यह पार्क कहाँ है? क्या है इस पार्क का टिकट प्राइस? पार्क की टाइमिंग क्या है? और भी बहुत सी जानकारियों को हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपसे साझा करेंगे। जिससे आप इस पार्क में जाने का सही से प्लान बना सके। तो आईये जानते हैं फन सिटी पार्क (Fun City Bareilly) के बारे में…
Interactive Index
शार्ट जानकारी
जगह | फन सिटी बरेली |
पता | पीलीभीत बाई पास रोड बरेली |
टिकट प्राइस | वाटर पार्क- 600 रुपये (3 फिट हाइट तक के बच्चे की एंट्री फ्री) एम्यूजमेंट पार्क- 400 रुपये ( 2.5 फिट हाइट तक के बच्चे की एंट्री फ्री) 7 राइड्स 300 रुपये (2.5 फिट हाइट तक के बच्चे की एंट्री फ्री) 2 राइड्स |
पार्क टाइमिंग | वाटर पार्क– 10:30 से शाम 6 बजे तक एम्यूजमेंट पार्क- 11:00 से शाम 7 बजे तक (यह समय सीजन के हिसाब से बलदता रहता है।) |
फन सिटी कांटेक्ट नंबर | +91 9837601153, +91 8368730138 |
निकट रेलवे स्टेशन | बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन |
निकट एयरपोर्ट | बरेली एयरपोर्ट |
फन सिटी कहाँ है?
यह पार्क उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में पीलीभीत बाई पास रोड पर स्थित है। यह सेटेलाइट बस स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरेली एयरपोर्ट से फन सिटी की दूरी लगभग 3 किलोमीटर की है। यह बरेली में स्थित एकमात्र एम्यूजमेंट पार्क है जहाँ लोग हर सीजन में दूर-दूर से पार्क में मौज-मस्ती करने आते हैं।
फन सिटी एम्यूजमेंट & वाटर पार्क
बरेली में स्थित फन सिटी एकमात्र एम्यूजमेंट और वाटर पार्क है। जो आपको अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर एन्जॉय करने का एक बहुत अच्छा विकल्प देता है। इस एम्यूजमेंट पार्क में लोगो का साल भर मेला लगा रहता है तो गर्मियों में इस पार्क में बना वाटर पार्क लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है। फन सिटी एम्यूजमेंट पार्क में आपको बहुत तरह के झूले और राइड्स देखने को मिलती हैं, तो वाटर पार्क में रेन डांस, पेंडुलम, प्ले पैन और फैमिली पूल जैसी सुविधा या एक्टिविटीज देखने को मिलती हैं।
यहाँ बरेली जिले और इसके आस पास के क्षेत्र के लोग अपना वीकेंड एन्जॉय करने आते हैं। यह पार्क आपको सभी तरह की सुविधा प्रदान करता है। यहाँ आपको रेस्टॉरेंट, एंटरटेनमेंट के लिए DJ म्यूजिक, लॉकर्स, स्विमिंग पूल के लिए स्विमिंग कॉस्ट्यूम आदि जैसी सुविधा मिलती हैं। तो अपनी फैमिली के साथ एक पूरे दिन को एन्जॉय करने के लिए फन सिटी पार्क एक बहुत ही अच्छा स्थान है।
फन सिटी बरेली टिकट प्राइस
फन सिटी में दो तरह के पार्क हैं। एक एम्यूजमेंट पार्क और दूसरा वाटर पार्क। एम्यूजमेंट पार्क में तो लोग साल भर आते रहते हैं लेकिन वाटर पार्क में लोग अधिकतर गर्मियों में ही आते हैं। इन दोनों पार्क का टिकट अलग-अलग लेना पड़ता हैं।
- वाटर पार्क टिकट- 600 रुपये और 3 फिट तक के बच्चे की एंट्री फ्री
- एम्यूजमेंट पार्क – 400 रुपये और 2.5 फिट तक के बच्चे की एंट्री फ्री और 7 राइड्स
- 300 रुपये और 2.5 फिट तक के बच्चे की एंट्री फ्री और 2 राइड्स
फन सिटी कॉस्ट्यूम रेंट
आप जब यहाँ राइड्स और वाटर राइड्स करते हैं और यदि आप अपने साथ कॉस्ट्यूम नहीं लाये हैं तो आप पार्क में रेंट पर कॉस्ट्यूम ले सकते हैं। पुरुषो के कॉस्ट्यूम 30 रुपये, महिलाओ के कॉस्ट्यूम 50 रुपये में रेंट पर ले सकते हैं।
यहाँ आपको टॉवल भी रेंट पर मिल जाएगी जिसका किराया 20 रुपये होता है। इस पार्क में आपको लाकर सुविधा भी मिलती है जिसका किराया 50 रुपये होता है जिसमे आप अपना सामान रख सकते हैं।
फन सिटी बरेली ओपनिंग टाइम
यह पार्क सुबह में 10 बजे खुल जाता है, लेकिन सीजन के हिसाब से इस पार्क की टाइमिंग में बदलाब कर दिया जाता है। गर्मियों में एम्यूजमेंट पार्क सुबह में 11 बजे खुल जाता है और शाम में लगभग 7 बजे बंद कर दिया जाता है, वहीं गर्मियों में वाटरपार्क सुबह में 10:30 बजे खुलता है और शाम में 6 बजे तक खुला रहता है।
- वाटरपार्क टाइमिंग (Summer) – 10:30 से 6:00 बजे
- एम्यूजमेंट पार्क टाइमिंग (Summer)- 11:00 से 7:00 बजे
फन सिटी बरेली राइड्स
फन सिटी में आप बहुत सी तरह की राइड्स के लुफ्त उठा सकते हैं। यहाँ आप टर्निंग स्लाइड, बोटिंग, रोपवे, बॉडी टोर्नेडो, लंदन बस और बम्पिंग कार जैसी राइड्स और झूलो का आनंद उठा सकते हैं। जब आप एम्यूजमेंट पार्क का टिकट लेते हैं तो आपको कुछ कागज का बना हुआ ब्रेसलेट या टोकन दिए जाते हैं। जिनकी सहायता से आपको इन झूलो और राइड्स में एंट्री मिलती है। यदि आप टिकट में मिले टोकन के हिसाब से झूले और राइड्स के मजे ले चुके हैं और आपको कुछ और राइड्स करनी हैं तो आप पार्क के अंदर बने काउंटर से राइड्स के टोकन ले सकते हैं।
यदि आप इस पार्क में गर्मियों में आते हैं तो आप यहाँ पर एक्वा शूट, बोटिंग, फैमिली पूल, पेंडुलम, बॉडी टोर्नेडो, प्ले पैन और रेन डांस जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं और इन राइड्स के मजे ले सकते हैं। गर्मियों सबसे ज्यादा लोगो को रेन डांस पसंद आता है, तो कुछ लोगो को फैमिली पूल भी बहुत ज्यादा आकर्षक करता है।
और पढ़े:- बरेली में स्थित कुछ बेस्ट प्लेसेस के बारे में
फन सिटी में मिलने वाली सुविधा
इस पार्क में बहुत तरह की सुविधाएँ मिल जाती हैं। यहाँ आपको फर्स्ट ऐड, फ़ूड & ड्रिंक्स, कार पार्किंग, चिल्ड्रन एडवेंचर प्ले ग्राउंड, बैंक्वेट & रिसोर्ट की सुविधा मिलती हैं। आप यहाँ पर अपनी फैमिली पार्टी या कुछ अलग पार्टीज के लिए रिसोर्ट और बैंक्वेट को बुक कर सकते हैं। यहाँ आपको अलग टॉयलेट्स, चेंजिंग रूम जैसे सुविधा भी मिलती है। जो इस पार्क को फैमिली के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छी जगह बनाता है।
फन सिटी कैसे पहुंचे?
फन सिटी बरेली में पीलीभीत बाई पास रोड पर स्थित है। यह मुख्य रोड पर राइट साइड में स्थित है। इस पार्क तक आप सड़कमार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। यदि आप बरेली से बाहर से आते हैं तब आप रेलमार्ग की सहायता ले सकते हैं और यदि आप उत्तर प्रदेश के किसी बड़े शहर या फिर किसी और राज्य से आ रहें हैं तो आप हवाईमार्ग की भी सहायता ले सकते हैं। तो आईये जानते हैं आप कैसे फन सिटी (Fun City Bareilly) तक पहुंच सकते हैं…
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यह पार्क बरेली में पीलीभीत रोड पर स्थित है। यह उत्तर प्रदेश के बड़े एम्यूजमेंट पार्क में गिना जाता है। यह पार्क बरेली सेटेलाइट बस स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बस स्टेशन से फन सिटी के लिए आपको शेयरिंग ऑटो मिल जायेंगे जिनका किराया 20 से 30 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। यदि आप बरेली में पुराने बस अड्डे से आ रहे हैं तो वहां से भी आपको फन सिटी के लिए ऑटो मिल जायेंगे जिसका किराया लगभग 50 से 70 रुपये होता है।
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यदि आप बरेली जिले के किसी और शहर से आ रहे हैं तो आप ट्रेन की सहायता ले सकते हैं। बरेली की लिए ट्रेन उत्तर प्रदेश के लगभग हर शहर से मिल जाती है। साथ ही दिल्ली से भी यहाँ के लिए ट्रेन आपको आसानी से मिल जाएँगी। बरेली जंक्शन से फन सिटी की दूरी 12 किलोमीटर है, जिसे आप ऑटो द्वारा आराम से पूरा कर सकते हैं। बरेली में आपको हर जगह से फन सिटी की लिए ऑटो, इ रिक्शा और AC बस मिल जाएँगी। जिनकी सहायता से आप आसानी से फन सिटी तक पहुंच सकते हैं।
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
यदि आप उत्तर प्रदेश के किसी बड़े शहर से या फिर किसी और राज्य से आ रहे हैं तो आप बरेली फ्लाइट द्वारा भी आ सकते हैं। बरेली में एयरपोर्ट अभी जल्द ही बना है। बरेली एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट आपको दिल्ली, और उत्तर प्रदेश के शहरों से आसानी से मिल जाएँगी। बरेली एयरपोर्ट से फन सिटी की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से आप ऑटो या टैक्सी की सहायता से फन सिटी आराम से पहुंच सकते हैं।