भारत का राजस्थान राज्य वीरों की मात्रा भूमि है। यहाँ बहुत से ऐसी जगह हैं जहाँ राजपूतो द्वारा बनाये गए ऐतिहासिक किले और शहर हैं, जहाँ लोग घूमने आते हैं। राजस्थान को मार्बल शहर के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि यहाँ बहुत अधिक मार्बल के पत्थरो को निकला जाता है। मार्बल के पत्थरो के वजह से ही राजस्थान का एक शहर बहुत अधिक प्रसिद्ध हो रहा है, जहाँ फिल्मो की शूटिंग हो रही है और कुछ लोग अपनी प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के “डंपिंग यार्ड किशनगढ़” की, जो राजस्थान आने वाले पर्यटकों को बहुत अधिक आकर्षित कर रहा है। बहुत अधिक पर्यटकों के आने की वजह से और बर्फ की तरह दिखाई पड़ने की वजह से अब इसे “स्नो यार्ड” के नाम से भी जाना जाता है। इस ब्लॉग में हम डंपिंग यार्ड किशनगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे। जिससे आप जब भी राजस्थान जाए तो इस जगह को अपनी ट्रिप में शामिल कर सकें। तो आईये जानते हैं डंपिंग यार्ड किशनगढ़ से सम्बंधित सभी जानकारियों को…
Interactive Index
शार्ट जानकारी
जगह | डंपिंग यार्ड किशनगढ़ |
पता | राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित है। |
प्रसिद्ध होने का कारण | सफेद मार्बल के पाउडर से ढका हुआ है, जो किसी बर्फ के पहाड़ की तरह दिखाई पड़ता है। |
यार्ड एंट्री टिकट | फ्री |
यार्ड खुलने का समय | सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक |
यार्ड आने का सबसे अच्छा समय | अप्रैल से दिसंबर |
निकट रेलवे स्टेशन | अजमेर जंक्शन & जयपुर रेलवे स्टेशन |
निकट एयरपोर्ट | किशनगढ़ एयरपोर्ट & जयपुर एयरपोर्ट |
डंपिंग यार्ड कहाँ है?
डंपिंग यार्ड भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में स्थित है। ये किशनगढ़ डंपिंग यार्ड के नाम से भी जाना जाता है। ये यार्ड राजस्थान के अजमेर शहर से 32 किलोमीटर और जयपुर से 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजस्थान आने वाले अधिकतर पर्यटक इस जगह घूमने और फोटो खिचाने आते हैं।
डंपिंग यार्ड क्या है?
डंपिंग यार्ड को आप सीधे शब्दों में ऐसे समझ सकते हो की यहाँ पर सफेद मार्बल यानी सफेद पत्थरो का वेस्टेज फेका जाता है। किशनगढ़ में संगमरमर के पत्थरो की कटाई की जाती है जिस वजह से इन पत्थरो से बहुत अधिक सफेद पाउडर निकलता है जिसे इसी जगह फेका जाता है। जिस वजह से इस जगहों को डंपिंग यार्ड के नाम से जाना जाता है। धूप पड़ने पर यह सफेद बर्फ की तरह दिखाई पड़ता है, जिस वजह से इस जगह को राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड के नाम से जाना जाता है।
किशनगढ़ क्यों प्रसिद्ध है?
किशनगढ़, यहाँ स्थित डंपिंग यार्ड के वजह से प्रसिद्ध है। यहाँ पर संगमरमर का सफेद पाउडर को फेका जाता है जिस वजह से यह जगह सफेद बर्फ की तरह दिखाई पड़ती है। सफेद बर्फ की तरह दिखाई देने की वजह से यहाँ पर्यटक वेडिंग शूट और फोटो खिचाने आते हैं।
यह यार्ड किसी आइलैंड के तरह दिखाई पड़ता है क्यूंकि यहाँ पर गड्ढे खोदकर उसमे पानी भर दिया गया जो धुप पड़ने पर नीले रंग का दिखाई पड़ता है। इस जगह को किसी आइलैंड के तरह ही विकसित किया जा रहा है जिससे यहाँ पर और भी अधिक पर्यटक घूमने आ रहे हैं।
डंपिंग यार्ड के खुलने का समय
यह डंपिंग यार्ड सुबह 8 बजे खुल जाता है और शाम 6 बजे तक खुला रहता है। आप जब भी यहाँ आये तो अँधेरा होने से पहले ही यहाँ से निकल जाएँ क्यूंकि यहाँ पर कोई भी लाइट की सुविधा नहीं है। यहाँ अधिक अँधेरा होने पर ऑटो की भी थोड़ी प्रॉब्लम रहती है, इसलिए आप इसी समय के अनुसार यहाँ पर आये। यदि आप सर्दियों में इस जगह आ रहे हैं तब तो आप किसी भी समय यहाँ पर आ सकते हैं लेकिन यदि आप गर्मियों में आ रहे हो तो कोशिश करे की सुबह में या शाम 3 बजे के बाद ही आये क्यूंकि यहाँ दोपहर में बहुत अधिक गर्मी पड़ती है।
डंपिंग यार्ड का एंट्री टिकट
इस जगह पर सभी लोगो की एंट्री फ्री है, लेकिन एंट्री गेट से एक किलोमीटर पहले इस जगह के लिए आपको टोकन लेना होता है। टोकन दिखने के बाद ही इस यार्ड में आपको एंट्री मिलेगी। तो आप पहले इस यार्ड में एंट्री के लिए टोकन जरूर ले। यदि आप यार्ड में किसी भी तरह का कोई शूट करना चाहते हो तो पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद ही आपको यहाँ पर शूट करने दिया जायेगा। फॉर्म निःशुल्क भरा जाता है।
डंपिंग यार्ड में रेस्टॉरेंट
इस जगह पर आपको कोई भी खाने पीने के लिए रेस्टॉरेंट या दूकान नहीं मिलेगी। यहाँ आपको छोटे साइकिल वाले भेल पूरी या छोटी से दूकान मिल जाएगी इससे ज्यादा कुछ भी नहीं मिलेगा। तो यदि आप अपने फैमिली के साथ आ रहे हैं तो कुछ खाने पीने की चीजे साथ लेकर आये।
डंपिंग यार्ड में आप क्या कर सकते हैं?
राजस्थान में स्थित यह एक जगह लोगो को उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ो पर पड़ने वाली बर्फ की याद दिलाती है। जब से इस जगह को मूवीज में दिखया गया है तब से यह जगह लोगो के बीच चर्चा में आयी तभी से लोगो ने यहाँ आना काफी ज्यादा शुरू कर दिया। यहाँ पर अधिक मात्रा में आते हुए पर्यटकों की वजह से यहाँ पर बहुत से फोटो पॉइंट बनाये गए हैं इसके साथ ही यहाँ पर गड्डो में पानी भरा गया है, जो धुप पड़ने पर नील रंग का दिखाई पड़ता है। जिससे यह जगह लोगो को किसी आइलैंड के तरह मालूम पड़ती है।
यहाँ करने के लिए तो कोई भी ज्यादा चीज नहीं है। जो लोग सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं और जिन्हे वीडियो बनाना और फोटो खींचना पसंद है यह जगह उन लोगो के लिए है। अब बहुत से लोग यहाँ पर अपना प्री वेडिंग शूट भी कराते हैं। तो आप यहाँ पर फोटो, प्री वेडिंग शूट और पिकनिक मना सकते हैं।
डंपिंग यार्ड किशनगढ़ कैसे पहुंचे?
डंपिंग यार्ड अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित है। जिस वजह से यहाँ तक पहुंचना बहुत आसान है। डंपिंग यार्ड राजस्थान की राजधानी जयपुर से 105 किलोमीटर की दूरी पर और अजमेर शहर से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इन दोनों शहर से आप डंपिंग यार्ड किशनगढ़ तक आसानी से पहुंच सकते हो। तो आईये विस्तार से जानते हैं की आप किस तरह से डंपिंग यार्ड तक पहुंच सकते हो…
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
डंपिंग यार्ड के सबसे नजदीक एयरपोर्ट किशनगढ़ में ही स्थित है। यह एयरपोर्ट डंपिंग यार्ड से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,लेकिन इस एयरपोर्ट पर सिर्फ लोकल फ्लाइट ही उड़ान भर्ती हैं जिस वजह से किशनगढ़ की लिए फ्लाइट सिर्फ जयपुर से ही मिलती हैं। मुख्य एयरपोर्ट यहाँ पर जयपुर एयरपोर्ट है यहाँ के लिए फ्लाइट आपको दिल्ली मुंबई के साथ देश के कई बड़े शहरों से मिल जाएँगी। जयपुर पहुंचकर डंपिंग यार्ड तक की बाकि की दूरी को सड़कमार्ग द्वारा पूरा करना होगा। जिसे आप वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा पूरा कर सकते हो।
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
किशनगढ़ में रेलवे स्टेशन भी है। यदि आप राजस्थान से हो और आपको आपके शहर से सीधे किशनगढ़ के लिए ट्रेन मिलती है तो आप सीधे आ सकते हैं नहीं तो आप अजमेर और जयपुर रेलवे स्टेशन द्वारा भी आ सकते हो। जयपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन देश के अधिकतर बड़े रेलवे स्टेशन से मिल जाती हैं। तो आप पहले पता कर ले की आपके यहाँ से ट्रेन जयपुर के लिए हैं या नहीं। यदि आप बाहर किसी और राज्य से आते हैं तो आप ट्रेन द्वारा पहले सीधे जयपुर ही आये। उसके बाद वहां से सीधे ऑटो या बस द्वारा किशनगढ़ पहुंच जाए।
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
किसी भी जगह घूमने और जाने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सड़कमार्ग द्वारा जाए। डंपिंग यार्ड किशनगढ़ पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका सड़कमार्ग द्वारा ही है। आप यदि फ्लाइट, ट्रेन या फिर बस द्वारा जयपुर आते हो तो आप जयपुर बस अड्डे से किशनगढ़ के लिए बस या प्राइवेट ऑटो बुक कर सकते हो। आप जयपुर से अजमेर वाली बस द्वारा किशनगढ़ पहुंच सकते हो जिसका किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति होता है। किशनगढ़ पहुंचकर डंपिंग यार्ड के लिए ऑटो आपको किशनगढ़ बस स्टेशन से बाहर से मिल जायेंगे।
आपको किशनगढ़ से ऑटो 150 या 200 रुपये में मिल जायेंगे और यदि आप दोनों तरफ से आने जाने के लिए ऑटो को बुक करते हो तो 400 रुपये तक में आपको ऑटो मिल जायेंगे। यदि आप शाम में आ रहे हो तो दोनों तरफ के लिए ही ऑटो बुक करे क्यूंकि डंपिंग यार्ड से वापसी में शाम में ऑटो मिलना थोड़ा मुश्किल रहता है।