भारत में हिन्दू पौराणिक ग्रन्थ रामायण के प्रति लोगो की बहुत गहरी आस्था है, क्योंकि इसमें बताई गयी श्री राम जी से सम्बंधित सभी घटनाये और कहानियों का प्रमाण आज वर्तमान समय में भी मिलता है। ऐसा ही रामायण में एक प्रसंग मिलता है, जहाँ पर रावण माता सीता का हरण करके ले जाता है और जटायु माता सीता की रक्षा हेतु रावण से युद्ध करते हैं और वीरगति को प्राप्त होते हैं। जिस जगह जटायु ने रावण से युद्ध किया और जहाँ पर उनकी मृत्यु हुयी वो जगह आज भी वर्तमान समय में मौजूद है और वहां पर रामायण काल के समय के अंश भी देखने को मिलते हैं।
इस ब्लॉग में हम उसी जगह, (जो आज “जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क” के नाम से जानी जाती है।) के बारे में सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे जैसे- पार्क की टाइमिंग, जटायु अर्थ सेंटर टिकट प्राइस, केबल कार टिकट प्राइस, जटायु अर्थ सेंटर तक कैसे पहुंचे, जटायु अर्थ सेंटर पार्क एडवेंचर एक्टिविटी आदि। तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े और यदि आप जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क से सम्बंधित कुछ और जानकारी जानते हैं तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से साझा करें…
जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क कहाँ स्थित है?
जटायु अर्थ सेंटर भारत के केरल राज्य के कोल्लम के चदयामंगलम में स्थित है। यह एक नेचर पार्क भी है, जो केरल के राजधानी से तिरुवनंतपुरम से 50 किलोमीटर और वर्कला हिल स्टेशन से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जटायु अर्थ सेंटर तक पहुंचने के लिए आपको केबल कार की सहायता लेनी पड़ेगी या फिर आपको 1 किलोमीटर का थका देने वाला ट्रेक करना होगा। इस ट्रेक में आपको 826 सीढ़ियां चढ़नी होगी जो आपको 1000 फीट की ऊंचाई तक ले जाएँगी। सेंटर के पास में ही एक जटायु राम मंदिर भी स्थित है, जहाँ पर आपको श्री राम के पदचिन्ह देखने को मिल जायेंगे।
जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क क्या है?
जटायु अर्थ सेंटर पार्क में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मूर्ति बनी हुयी है, जो लगभग 150 फीट लम्बी, 70 फीट ऊँची और 200 फीट चौड़ी है। यह मूर्ति रामायण में उल्लेखित पात्र जटायु की है, जो रावण से युद्ध करते हुए इसी जगह पर वीरगति को प्राप्त हुए थे। केरल सरकार ने महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रतिक स्वरुप में जटायु अर्थ सेंटर को बनवाया और इसका उद्धघाटन 17 अगस्त 2018 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा किया गया, जिसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इस सेंटर में बनी जटायु की मूर्ति को रॉक थीम के अंतर्गत बनाया गया है और इसे “राजीव आँचल” ने डिज़ाइन किया है।
जटायु अर्थ सेंटर से जुड़ी कहानी
इस सेंटर को केरल सरकार द्वारा महिला सुरक्षा और सम्मान की प्रतिक के रूप में बनवाया गया है। रामायण के अनुसार जब रावण माता सीता का हरण करके लंका लेकर जाता है तब माता सीता की सुरक्षा और उन्हें बचाने के लिए जटायु रावण से युद्ध करते हैं। इस युद्ध के दौरान रावण जटायु का एक पंख काट देता है, जिससे जटायु केरल की पहाड़ी पर आकर गिर जाता है। जब भगवान राम माता सीता को ढूढ़ते हुए पहाड़ी पर पहुंचते हैं तब जटायु माता सीता और रावण के बारे में सभी जानकारी श्री राम को देते हैं। जटायु श्री राम की गोद में ही अपने प्राण त्याग देते हैं और मोक्ष की प्राप्ति को प्राप्त होते हैं।
वर्तमान समय में ऐसा माना जाता है की केरल की चदयामंगलम में स्थित पहाड़ी ही वह स्थान है, जहाँ जटायु युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे और यहाँ पर ही श्री राम जी का आगमन हुआ था। इसी को मध्यनज़र रखते हुए केरल सरकार ने जटायु अर्थ सेंटर को बनवाया था, जो अब केरल में पर्यटन के मुख्य केन्द्रो में से एक है।
जटायु अर्थ सेंटर की टाइमिंग
जटायु अर्थ सेंटर आने से पहले आपको इसकी टाइमिंग के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा यह पूरे साल और हफ्ते के सातो दिन खुला रहता है।
- टाइमिंग:- सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे (सोमवार से रविवार)
जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क का टिकट प्राइस
यदि जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क के टिकट की बात करें तो इसमें आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे। जो आपका जटायु अर्थ सेंटर तक पहुंचने पर निर्भर करेगा। जटायु अर्थ सेंटर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है और यहाँ तक केबल कार और ट्रेक करके पहुंच सकते हैं। यदि आप केबल कार की सहायता से ऊपर जाएंगे तो आपको केबल कार और पार्क टिकट मिलकर ६१० रुपये का टिकट लेना होगा और यदि आप ऊपर ट्रेक करके जाना चाहते हैं तो आपको पार्क का ३५४ रुपये का लेना होगा।
- जटायु अर्थ सेंटर टिकट प्राइस:- केबल कार+पार्क टिकट = 610 रुपये . ट्रेक+पार्क टिकट= 345 रुपये
यदि आप केबल कार और पार्क के टिकट का पैकेज लेते हैं तो यह आपको सस्ता पड़ता है, जिसमें आपको पार्क का टिकट 295 रुपये का और केबल कार (दोनों तरफ आने-जाने का) 315 रुपये का टिकट पड़ता है। यहाँ टिकट लेते समय एक बात ध्यान रखे कि यहाँ पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं होती है, जिस कारण आप अपने पास कैश (नकदी) जरूर रखे।
जटायु अर्थ सेंटर का ट्रेक
यदि आप जटायु अर्थ सेंटर तक केबल कार से न जाकर ट्रेक करके जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 1 किलोमीटर का ट्रेक करना होगा। यह ट्रेक थोड़ा सा कठिन है क्योंकि इस ट्रेक में आपको 826 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं और समुद्र तल से लगभग 1000 फ़ीट की ऊंचाई तक चढ़ना होता है। केरल में अधिकतर समय गर्मी पड़ती है जिस कारण आपको ट्रेक करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से मेरा यह मानना है कि आप केबल कार का ही उपयोग करें।
जटायु अर्थ सेंटर नेचर पार्क एडवेंचर एक्टिविटी
इस पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुछ एडवेंचर एक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है, जिसमें- कमांडो नेट, आर्चरी, वैली क्रासिंग, ट्रैकिंग, वाल क्लाइम्बिंग, शूटिंग, पैंटवाल, रैपेलिंग, वर्टीकल लैडर आदि। जिन्हे जल्द ही पार्क के अंदर जोड़ा जा रहा है और इन एक्टिविटी को आप जल्द ही ऑनलाइन भी बुक कर सकेंगे।
जटायु अर्थ सेंटर तक कैसे पहुंचे?
यदि आप केरल के अल्लेप्पी, तिरुवनंतपुरम या वर्कला जैसे शहरों की यात्रा पर हो तो आपको जटायु अर्थ सेंटर जरूर आना चाहिए। यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से मात्र 50 किलोमीटर और वर्कला से मात्र 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप तिरुवनंतपुरम से ट्रेन द्वारा आसानी से चदयामंगलम तक पहुंच सकते हैं और फिर वहां से ऑटो द्वारा 50 रुपये में आप जटायु अर्थ सेंटर तक पहुंच जायेंगे। इसके अलावा यदि आप वर्कला से लोकल ट्रांसपोर्ट द्वारा आना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए रूट को फॉलो कर सकते हैं…
- वर्कला – परापल्ली – पल्लीकल – चदयामंगलम – जटायु अर्थ सेंटर
इस रूट में आपको वर्कला बस स्टैंड से परापल्ली के लिए बस मिल जाएगी जिसका चार्ज 20 रुपये होगा और फिर वहां से आप सीधे चदयामंगलम के लिए बस ले सकते हैं या फिर आप पल्लीकल आ सकते हैं। परापल्ली से पल्लीकल का बस टिकट मात्र 15 रुपये का है। पल्लीकल से नियमित तौर पर चदयामंगलम के लिए बस मिलती रहती हैं, जिसका किराया मात्र 18 रुपये होता है। चदयामंगलम बस स्टैंड से आपको जटायु अर्थ सेंटर के लिए ऑटो मिल जायेंगे, जो मात्र 40 रुपये में आपको यहाँ तक पंहुचा देंगे।
- निकटतम रेलवे स्टेशन:- चदयामंगलम रेलवे स्टेशन
- निकटतम एयरपोर्ट:- तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट