कुल्लू मनाली गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छा पर्यटक स्थल, पढ़े इससे सम्बंधित सभी जानकारी को(Kullu Manali is the best Tourist Place to Visit in Summer, Read all the Information Related to It.)

SOCIAL SHARE

कुल्लू मनाली पूरे वर्ष भारत का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला पर्यटक स्थल है। यहां का मौसम पूरे साल ही खुशनुमा बना रहता है। कुल्लू और मनाली हिमाचल के दो बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं। यहाँ लोग सर्दियों में बर्फवारी का आनंद लेने तो गर्मियों में ठन्डे मौसम का लुफ्त उठाने आते हैं। जहाँ कुल्लू अपनी घटियों आकर्षक स्थल और मंदिरो के लिए प्रसिद्ध है, वही मनाली नदी, पहाड़ और वहां की जाने वाली गतिविधियों के लिए फेमस है।

हम अपने इस ब्लॉग में कुल्लू मनाली में घूमने से सम्बंधित सभी जगहों के बारे में जानेगे। आप वहां कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं? आप घूमने के साथ और क्या क्या एक्टिविटी कर सकते हो आदि। आप कौन से मौसम में कौन सी एक्टिविटीज और कौन सी जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, इन सभी बातों को हम अच्छे से जानेगे।

कुल्लू मनाली कहाँ है?

कुल्लू शहर भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में स्थित है तथा कुल्लू घाटी ही में कुल्लू शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर मनाली शहर स्थित है। यह दोनों भारत के ही नहीं बल्कि अन्तराष्टीय हिल स्टेशनो में से एक हैं। जहाँ देश विदेश से लोग अपना वेकेशन मनाने आते हैं।

कुल्लू मनाली का इतिहास?

कुल्लू मनाली की खूबसूरती जितनी अद्धभुत और सुन्दर है उतना ही अद्धभुत और सुन्दर इसका इतिहास है। ‘मनाली’ का शाब्दिक अर्थ -“मनु का निवास स्थान” है। यहाँ की पौराणिक कथा और मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि जल प्रलय से दुनिया में तबाही के बाद मनुष्य जीवन को दुबारा से निर्मित करने के लिए साधु मनु सर्वप्रथम मनाली में ही उतरे थे। आपको पुराने मनाली गांव में ऋषि मनु को समर्पित एक अति प्राचीन मंदिर भी मिल जायेगा।

कुल्लू से जुड़ी हुई भी एक बहुत रोचक कहानी है। कहते हैं कि मलाना गांव के शक्तिशाली देवता जमलू ने चंद्रखेनी दर्रे से गुजरते हुए देवताओ की टोकरी वहां खोल दी और तेज़ हवाओ ने देवताओ को अपने वर्तमान स्थान तक फैला दिया। जिससे कुल्लू को, देवताओं की घाटी के रूप में जाने जाने लगा। कुल्लू घाटी को कुलांतपीठ कहा गया है क्यूंकि कुल्लू को रहने योग्य संसार का अंत माना गया था। कुल्लू घाटी का वर्णन रामायण,महाभारत और भी हिन्दू धार्मिक ग्रंथो में मिलता है।

कुल्लू मनाली में घूमने की जगह

आप जब भी कुल्लू मनाली आते हैं, तो आप अपने हिसाब से जिस भी मौसम में आ रहे हैं, उस हिसाब से अपनी जगहों को चुने,की आपको कौन-कौन सी जगह पर जाना है। कुल्लू और मनाली की कुछ फेमस टूरिस्ट जगह जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं जहाँ आप विजिट कर सकते हैं –

सोलांग घाटी

आप अपने सफर की शुरुआत सोलांग घाटी से कर सकते हैं। सोलंग घाटी जो की कुल्लू का बहुत ही आकर्षक टूरिस्ट प्लेस है। यह साल भर खुला रहता है। यह मनाली का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है और यह मनाली में घूमने के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है। यहाँ दिसंबर से लेकर अप्रैल तक आप बर्फवारी को देख सकते हैं। सोलांग घाटी कुल्लू बस स्टैंड से 54 किलोमीटर और मनाली से 14 किलोमीटर की दूरी पर है। सोलांग घाटी का नाम यहाँ के एक गांव सोलांग के नाम पर पड़ा है। यहाँ आप पैराशूटिंग, पैराग्लाईडिंग , स्कीइंग और भी बहुत सी मनोरंजक एक्टिविटीज कर सकते हैं।

कुल्लू मनाली

यहाँ पैराग्लाईडिंग भी दो प्रकार से होती है, एक सामान्य रूप से, जिसका टिकट प्राइस 1000 रुपए होता है। दूसरी होती है अधिक ऊंचाई से जिसके लिए आपको सोलांग घाटी से रोप वे के सहारे ऊपर ले जाया जाता है जहाँ से आपको पैराग्लाईडिंग कराई जाती है, जिसका टिकट 3000 रुपए होता है। ऊपर से आपको बहुत ही सुन्दर और शांत दृश्य देखने को मिलते हैं।

यहाँ आप स्नो स्कूटर, ATV बाइक राइड भी कर सकते हैं। आप जब यहाँ आये तो अंजना महादेवी मंदिर में जाना नहीं भूले। जहाँ प्राकर्तिक रूप से बर्फ की एक शिवलिंग बनती है जो की आप दिसंबर से फ़रवरी के महीने में देख सकते हैं। आप यहाँ स्नो tube राइड और भी बहुत से राइड्स के मज़े ले सकते हैं।

रोहतांग दर्रा

रोहतांग दर्रा उन यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है जो यात्री मई से सितम्बर के बीच में आते हैं। यह जगह कुल्लू बस स्टैंड से 92 किलोमीटर और मनाली बस स्टैंड से 51 किलोमीटर की दूरी पर है। रोहतांग दर्रा जाने के लिए आपको अटल टनल से जाना होगा जो की बहुत ही सुन्दर है और लगभग 10 किलोमीटर लम्बी है। यह कुल्लू घाटी, लाहौल और स्पीति घाटी के बीच में स्थित है।

इस दर्रे के बीच में पड़ने वाला 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रहला झरना नीचे की ओर बहता हुआ बहुत ही आकर्षक लगता है। यहाँ भी पर्यटक साइकिलिंग ,बाइकिंग ,स्नो स्कूटर स्कीइंग और भी बहुत सी बर्फ पर होने वाली मनोरंजक एक्टिविटी करने आते हैं। आप भी यहाँ बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

मणिकर्ण साहिब

मणिकर्ण साहिब कुल्लू से 19 किलोमीटर और मनाली से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हिन्दू और सिखों दोनों के लिए ही बहुत ही पवित्र स्थान है। इसी जगह पानी के गर्म झरने हैं जिसकी एक बहुत ही दिलचस्प पौराणिक कहानी है। यहाँ बहुत से प्राचीन मंदिर हैं जहाँ आप दर्शन कर सकते हैं।

कसोल

कसोल पार्वती घाटी में, पार्वती नदी के तट पर भुंतर और मणिकर्ण के बीच में स्थित है। कसोल अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। कसोल ट्रैकर्स के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहाँ खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक है। अधिकतर यहाँ ट्रैकर्स ही आना पसंद करते हैं। यहाँ लोग बाइकिंग साइकिलिंग करना भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

भृगु झील

भृगु झील रोहतांग दर्रे के पूर्व में और पीर पंजाल पर्वत श्रंखला में गुलाब गांव के पास स्थित है। यहाँ तक पहुंचने के लिए गुलाब गांव से ट्रेक शुरू होता है जो की देवदार के पेड़ के बीचो बीच से होकर जाता है।

कहा जाता है इसी झील के पास महर्षि भृगु ने तप किया था इस वजह से इस झील का नाम भृगु झील पड़ा। जो आपके लिए घूमने का एक और अच्छा स्थान है जहाँ सर्दियों में चारो ओर बर्फ से ढके पहाड़ दिखाई देते हैं।

ओल्ड मनाली

ओल्ड मनाली माल रोड से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जहाँ आप पैदल और वहां के लोकल ऑटो द्वारा जा सकते हैं। आप जब ओल्ड मनाली में विजिट करेंगे तो देखेंगे की किस प्रकार वहां के लोगो ने आज भी अपनी परम्परागत रिति रिवाजो को संजो के रखा है और वो आज भी अपनी उन चीज़ो में खुश रहते हैं। आप वहां आज भी पुराने घरो को देख सकते हैं जो पुरानी कलाओ द्वारा बनाये गए हैं। यहाँ आप हिप्पी कल्चर को देख सकते है, जो सोलो और बैकपैकर्स ट्रैवेलर्स की खासी पसंद होती है।

यहाँ की मार्केट बहुत ही सुन्दर है, जहाँ आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहाँ आप पुराने कैफ़े को देख सकते हैं जो नाईट में टाइम स्पेंट करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप यहाँ ऋषि मनु का एक बहुत ही अति प्राचीन मंदिर को भी देख सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं।

आप अगर मनाली अपनी फैमिली के साथ आते हैं तो ओल्ड मनाली में “क्लब हाउस” में जरूर विजिट करे। फैमिली के साथ घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। जहां आप एडवेंचर से रिलेटेड एक्टिविटीज ,कैफ़े में अपना क्वालिटी टाइम, बच्चो के लिए खेल से रिलेटेड और भी बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं। ये एक ऐसी जगह है, जो बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए बहुत ही पसंद आती है।

हिडिम्बादेवी मंदिर

मॉल रोड के पास में ही कुछ किलोमीटर पर है “हिडिम्बा देवी मंदिर”। जिसका सम्बन्ध सीधे तौर पर महाभारत से है। कहा जाता है की ये मंदिर पांडवो में भीम की पत्नी का है, जो एक राक्षसी थी।

जब पांडव अपना एकांत वास काटने के लिए इस जगह आये तो भीम ने हिडिम्ब नामक राक्षस को मार दिया था पर उसकी बहन भीम पर मोहित हो जाती है और उनके साथ विवाह कर लेती है। इस मंदिर की सुंदरता सर्दियों में देखने लायक होती है जब बर्फवारी होती है। ये मंदिर चारो ओर से देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ है जो इसकी सुंदरत को और बड़ा देते हैं।

मॉल रोड

आप जब मनाली आते हैं तो आपको मनाली की माल रोड पर जरूर घूमना चाहिए और उसी के आस पास ही आपको होटल्स या लॉज़ देखना चाहिए। मॉल रोड पर कुछ ट्रेडिशनल कैफ़े और शॉप्स मिल जाएँगी जहाँ आप नाईट में खाना खा सकते हैं, साथ ही आप लाइव म्यूजिक भी सुन सकते हैं क्यूंकि यहाँ कैफ़े में नाईट में काफी लाइव परफॉरमेंस होती रहती हैं। यहाँ का रात का नज़ारा बहुत ही सुन्दर होता है। यहाँ खासकर सर्दियों की नाईट में इस रोड की सुंदरता कुछ ज्यादा ही बढ़िया दिखती है। तो आप एक रात मॉल रोड पर घूमते हुए जरुए बिताये।

कुल्लू मनाली में कहाँ रहें?

मेरा मानना ये है की आप जब भी इस जगह का प्लान करे तो एक अच्छे टूरिस्ट या ट्रैवलर साइट्स से एक अच्छा पैकेज देख ले। इससे आपको ये फायदा होगा की आपको एक अच्छे बजट में और एक अच्छी लोकेशन पर एक अच्छा होटल मिल जायेगा। अगर आप बिना किसी पैकेज के आते हैं तो आप मॉल रोड के आस पास ही अपना रूम देखे।

जो की आपको ऑन सीजन में लगभग 1300-1500 तक में मिल जायेगा। वही ऑफ सीजन में यही रूम 800 – 1100 में मिल जायेगा। बाकि आपके बार्गेनिंग स्किल पर डिपेंड करता है। मॉल रोड के पास रूम लेने के काफी फायदे हैं क्युकी यहाँ से सभी घूमने की डेस्टिनेशन के लिए आपको गाड़ियां मिल जाएँगी और यहाँ से आस पास के घूमने की जगह पास ही पड़ती हैं। जहाँ आप खूबसूरत वादियों को देखते हुए पैदल भी जा सकते हैं।

कुल्लू मनाली में खाना?

यहाँ के खाने में आपको पूरे देश के खाने का जायका मिल जायेगा। यहाँ अपने देश से लेकर बाहर के देश के खाने की चीज़े भी मिल जाएँगी। कुल्लू मनाली में जहाँ मॉडर्न कैफ़े हैं, वही ट्रेडिशन कैफ़े भी हैं जो पर्यटको का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

यहाँ के खाने में आपको चाइनीज़, पहाड़ी सभी तरह का खाना मिल जायेगा। जो देखने के साथ-साथ खाने में भी लाज़वाब होता है। आपको बेस्ट फ़ूड ओल्ड मनाली और मॉल रोड पर मिलेगा जहाँ ओल्ड मनाली में काफी ट्रेडिशनल कैफ़े हैं जहाँ हर रात कोई न कोई फंक्शन होते रहता है। वही मॉल रोड पर मॉडर्न कैफ़े हैं जो की कुछ अलग-अलग थीम पर बने हुए हैं।

कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे?

कुल्लू मनाली आप कैसे जाते हैं वो आपके कम्फर्ट और बजट पर डिपेंड करता है। आप यहाँ हवाईजहाज़, ट्रेन और सबसे बेस्ट बस द्वारा पहुंच सकते हैं। कुल्लू मनाली जाने का सबसे अच्छा तरीका दिल्ली और चंडीगढ़ से है। जहाँ से आपको वॉल्वो बस मिल जाएँगी।

हवाईजहाज़ द्वारा कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे?

मनाली पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। यहाँ से सबसे नज़दीक एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है जो की मनाली से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ पर केवल घरेलु फ्लाइट ही उड़ान भर्ती हैं। यहाँ के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से नियमित फ्लाइट उपलव्ध होती हैं। अगर आपको भुंतर के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिलती है तो आप चंडीगढ़ के लिए भी टिकट बुक कर सकते है। चंडीगढ़ से मनाली लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर है।

ट्रेन द्वारा कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे?

मनाली में कोई रेलवे स्टेशन भी नहीं है। मनाली से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर है जो की देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। यहाँ से मनाली की दूरी लगभग 161 किलोमीटर है। जिसे आपको सड़कमार्ग द्वारा ही कम्पलीट करना होगा। इसके अलावा आप चंडीगढ़ और अंबाला द्वारा भी मनाली पहुंच सकते हैं। अंबाला से मनाली की दूरी 340 किलोमीटर है। जो की आपको सड़कमार्ग द्वारा ही कम्पलीट करनी होगी।

बस द्वारा कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे?

कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए सबसे अच्छा तरीका मेरे हिसाब से बस द्वारा है, जो की दिल्ली और चंडीगढ़ द्वारा मुख्यता पूरा किया जा सकता है। मेरा मानना ये है की आप देश के किसी भी हिस्से से आते हैं तो आप सबसे पहले ट्रेन, बस या हवाईजहाज़ द्वारा दिल्ली या चंडीगढ़ पहुंचे।

एक रात यहाँ रुके फिर सुबह में वॉल्वो बस द्वारा यहाँ से निकल जाये मनाली के लिए, जो की दिल्ली से लगभग 518 किलोमीटर की दूरी पर है। वॉल्वो बस का किराया 1000 से 1200 या कुछ कम बढ़ हो सकता है। बस द्वारा मनाली का रास्ता सबसे अच्छा है क्यूंकि सड़कमार्ग द्वारा आप यहाँ की वादियों और मौसम का लुफ्त उठाते हुए जा सकते हैं।

सबसे बेस्ट मौसम कुल्लू मनाली जाने के लिए?

वैसे तो आप कुल्लू मनाली वर्ष में कभी भी जा सकते हैं। वो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप गर्मियों में यहां ठंडक का एहसास लेने आते हैं, या ठंडो में बर्फवारी का आनंद लेने आते हैं। कुल्लू मनाली की ट्रिप आप कभी भी प्लान कर सकते है पर आप जिन जगहों पर जाना चाहते है उन जगहों की जानकारी लेकर ही प्लान करे की वो जगह उस टाइम खुली हैं या नहीं।

अक्टूबर से मार्च

अगर आपको बर्फवारी देखना पसंद है तो आप अक्टूबर के लास्ट से मार्च के शुरू में आ सकते हैं और थोड़ा आपके लक पर भी डिपेंड करता है की वहां बर्फवारी होती है या नहीं। अगर आपको स्कीइंग, स्नो स्कूटर और भी कुछ बर्फ से रिलेटेड एक्टिविटी करना पसंद है तो ये मौसम आपके लिए बेस्ट है।

अप्रैल से जून

इस बीच सबसे अधिक पर्यटक आना पसंद करते हैं क्यूंकि इस समय मैदानी इलाको में काफी अधिक गर्मी होती है और बच्चो के स्कूल की छुट्टियां भी चल रही होती हैं। इसलिए ये समय मनाली का ऑन सीजन होता है। यहाँ आने के लिए यह मौसम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस समय में आप यहाँ पैराग्लिडिंग, राफ्टिंग ,और भी बहुत सी एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

जुलाई से सितम्बर

ये समय मानसून का होता है। जो की थोड़ा मुश्किल और रिस्की होता है ,क्यूंकि इस समय में बारिश होने की वजह से यहां कई जगहों पर रोड ब्लॉक हो जाते हैं। अगर आपको हरियाली देखना पसंद है तो आप यहां आ सकते हैं पर मेरा यह मानना है की ये थोड़ा रिस्की टाइम होगा आपकी ट्रिप के लिए।

आप यहां कौन कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं?

कुल्लू मनाली में आप अपने फॅमिली के साथ घूम सकते हैं तो ये हनीमून कपल के लिए भी बेस्ट जगह है। आप यहां पर बहुत सी एडवेंचर से रिलेटेड एक्टिविटी कर सकते हैं। आप यहाँ पैराग्लिडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्नो स्कूटर ड्राइव, ATV बाइक राइडिंग, स्नो टूयूब, कैंपिंग, साइकिलिंग बाइकिंग, रिवर क्रासिंग और भी बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं। इन सभी एक्टिविटी के पैसे उस जगह पर डिपेंड करते हैं जिस जगह आप ये सब एक्टिविटी कर रहे हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • आप जब भी मनाली जाने का कोई प्लान बनाते हैं तो आप कितने दिनों का टूर प्लान कर रहे है उस हिसाब से अपनी जगह का चुनाव कर ले की आप कहाँ-कहाँ जाना चाहते हैं।
  • आप अगर जब भी जाते हैं तो आप एक बार टूर ट्रेवल साइट्स या कंपनी द्वारा उनके पैकेज जरूर देख ले। मेरे हिसाब से पैकेज लेने से आप कम रुपए में अच्छे से घूम सकते हैं।
  • यहाँ मौसम साल भर ठंडा रहता है तो अपने साथ गर्म कपडे, स्नो शूज, कुछ जोड़ी मोज़े और नियमित तौर पर लेनी वाली कुछ दवाई जरूर अपने साथ रखे।
  • आप अगर बिना पैकेज लिए आते हैं तो आप मॉल रोड के आसपास ही रूम ले ,जो की काफी फायदेमंद होगा।
  • मॉल रोड के आसपास की डेस्टिनेशन को आप पैदल ही कवर करे। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप मॉल रोड की खूबसूरती और मनाली की वादियों का एहसास कर सकते हैं।

SOCIAL SHARE

3 thoughts on “कुल्लू मनाली गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छा पर्यटक स्थल, पढ़े इससे सम्बंधित सभी जानकारी को(Kullu Manali is the best Tourist Place to Visit in Summer, Read all the Information Related to It.)”

Leave a Comment