Kullu Manali का सफर, (सफर की पूरी जानकारी)

Kullu Manali पुरे वर्ष भारत का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला ‘पर्यटक स्थल‘ है। यहां का मौसम पुरे साल ही खुशनुमा बना रहता है। कुल्लू और मनाली हिमाचल के दो बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं। यहाँ लोग सर्दियों में बर्फवारी का आनंद लेने तो गर्मियों में ठन्डे मौसम का लुफ्त उठाने आते हैं।

जहाँ ‘कुल्लू’ अपनी घाटियों, आकर्षक स्थल और मंदिरो के लिए प्रसिद्ध है, वही ‘मनाली‘, नदी, पहाड़ और वहां की जाने वाली गतिविधियों के लिए फेमस है। हम अपने इस ब्लॉग में Kullu Manali की सभी जगहों के बारे में जानेगे। आप वहां कौन – कौन सी जगह घूम सकते हो? आप घूमने के साथ और क्या – क्या एक्टिविटी कर सकते हो आदि। आप कौन से मौसम में कौन सी एक्टिविटीज और कौन सी जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हैं ये भी जानेंगे।

Kullu Manali का इतिहास ?

Kullu Manali की खूबसूरती जितनी अद्धभुत और सुन्दर है, उतना ही अद्धभुत और सुन्दर इसका इतिहास है। ‘मनाली’ जिसका शाब्दिक अर्थ –“मनु का निवास स्थान” है। यहाँ की पौराणिक कथा और मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि जल प्रलय से दुनिया में तबाही के बाद मनुष्य जीवन को दुबारा से निर्मित करने के लिए “साधु मनु” सर्वप्रथम मनाली में ही उतरे थे। आपको पुराने मनाली गांव में ऋषि मनु को समर्पित एक अति प्राचीन मंदिर भी मिल जायेगा।

History

कुल्लू से जुड़ी हुई भी एक बहुत रोचक कहानी है। कहते हैं कि मलाना गांव के शक्तिशाली देवता जमलू ने चंद्रखेनी दर्रे से गुजरते हुए देवताओ की टोकरी वहां खोल दी और तेज़ हवाओ ने देवताओ को अपने वर्तमान स्थान तक फैला दिया। जिससे कुल्लू को “देवताओं की घाटी” के रूप में जाने जाना लगा। कुल्लू घाटी को “कुलांतपीठ” कहा गया है क्यूंकि कुल्लू को रहने योग्य संसार का अंत माना गया था। कुल्लू घाटी का वर्णन रामायण,महाभारत और भी हिन्दू धार्मिक ग्रंथो में मिलता है।

Kullu Manali में घूमने की जगह

ghumane

आप जब भी Kullu Manali आते हैं, तो आप अपने हिसाब से जिस भी मौसम में आ रहे हैं। उस हिसाब से अपनी जगहों को चुने, की आपको कौन – कौन सी जगह पर जाना है। Kullu Manali की कुछ फेमस टूरिस्ट जगह जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे:-

सोलांग घाटी

आप अपने सफर की शुरुआत सोलांग घाटी से कर सकते हैं। सोलंग घाटी जो की Kullu Manali का बहुत ही आकर्षक टूरिस्ट प्लेस है। यह साल भर खुला रहता है। यह मनाली का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है और यह मनाली में घूमने के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है। यहाँ दिसंबर से लेकर अप्रैल तक आप बर्फवारी को देख सकते हैं।

Solaang Ghaati

सोलांग घाटी जो की कुल्लू बस स्टैंड से 54 किलोमीटर और मनाली से 14 किलोमीटर की दुरी पर है। सोलांग घाटी का नाम यहाँ के एक गांव सोलांग के नाम पर पड़ा है। यहाँ आप पैराशूटिंग, पैराग्लाईडिंग, स्कीइंग और भी बहुत सी मनोरंजक एक्टिविटीज कर सकते हैं।

Paraglading

यहाँ पैराग्लाईडिंग भी दो प्रकार से होती है, एक सामान्य रूप से होती है जिसका टिकट प्राइस 1000 रुपए होता है। दूसरी होती है अधिक ऊंचाई से जिसके लिए आपको सोलांग घाटी से रोप वे से ऊपर ले जाया जाता है जहाँ से आपको पैराग्लाईडिंग कराई जाती है। जिसका टिकट प्राइस 3000 रुपए होता है। ऊपर से देखने पर आपको बहुत ही सुन्दर और शांत दृश्य देखने को मिलता है।

यहाँ आप स्नो स्कूटर, ATV बाइक राइड भी कर सकते हैं। आप जब भी यहाँ आये तो “अंजना महादेवी मंदिर” में जाना नहीं भूले। जहाँ प्राकर्तिक रूप से बर्फ की एक शिवलिंग बनती है जो की आप दिसंबर से फ़रवरी के महीने में देख सकते हैं। आप यहाँ स्नो tube राइड और भी राइड्स के मज़े ले सकते हैं।

रोहतांग दर्रा

Rohtaang Darra

रोहतांग दर्रा उन यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है जो यात्री मई से सितम्बर के बीच में आते हैं। यह जगह कुल्लू बस स्टैंड से 92 किलोमीटर और मनाली बस स्टैंड से 51 किलोमीटर की दुरी पर है। रोहतांग दर्रा जाने के लिए आपको “अटल टनल” से जाना होगा जो की बहुत ही सुन्दर है और लगभग 10 किलोमीटर लम्बी है। यह कुल्लू घाटी, लाहौल और स्पीति घाटी के बीच में स्थित है।

इस दर्रे के बीच में पड़ने वाला 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रहला झरना नीचे की ओर बहता हुआ बहुत ही आकर्षक लगता है। यहाँ भी पर्यटक साइकिलिंग, बाइकिंग, स्नो स्कूटर, स्कीइंग और भी बहुत सी बर्फ पर होने वाली मनोरंजक एक्टिविटी करने आते हैं। आप भी यहाँ बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते है।

मणिकर्ण साहिब

मणिकर्ण साहिब जो की कुल्लू से 19 किलोमीटर और मनाली से 24 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। यह हिन्दू और सिखों दोनों के लिए ही बहुत ही पवित्र स्थान है। इसी जगह पानी के गर्म झरने हैं जिसकी एक बहुत ही दिलचस्प पौराणिक कहानी है। यहाँ बहुत से प्राचीन मंदिर हैं जहाँ आप दर्शन कर सकते हैं ।

कसोल

Kasol

कसोल जो की पार्वती घाटी में, पार्वती नदी के तट पर भुंतर और मणिकर्ण के बीच में स्थित है। कसोल अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। कसोल ट्रैकर्स के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। यहाँ खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक है। अधिकतर यहाँ ट्रैकर्स ही आना पसंद करते हैं। यहाँ लोग बाइकिंग और साइकिलिंग करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

भृगु झील

भृगु झील रोहतांग दर्रे के पूर्व में और पीर पंजाल पर्वत श्रंखला में गुलाब गांव के पास स्थित है। यहाँ तक पहुंचने के लिए गुलाब गांव से ट्रेक शुरू होता है जो की देवदार के पेड़ के बीचो बीच से होकर जाता है।

Bhragu Jheel

कहा जाता है इसी झील के पास “महर्षि भृगु” ने तप किया था इस वजह से इस झील का नाम भृगु झील पड़ा। जो आपके लिए घूमने का एक और अच्छा स्थान है जहाँ सर्दियों में चारो ओर बर्फ से ढके पहाड़ होते है।

ओल्ड मनाली

ओल्ड मनाली जो की माल रोड से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर है। जहाँ आप पैदल भी और वहां के लोकल ऑटो द्वारा भी जा सकते हैं। आप जब ओल्ड मनाली में विजिट करेंगे तो देखेंगे की किस प्रकार वहां के लोग ने आज भी अपनी परम्परागत रिति रिवाजो को संजो के रखा है और वो आज भी अपनी उन चीज़ो में खुश रहते हैं। आप वहां आज भी पुराने घरो को देख सकते हैं जो पुरानी कलाओ द्वारा बनाये गए हैं। यहाँ आप “हिप्पी कल्चर” को देख सकते है। जो सोलो और बैकपैकर्स ट्रैवेलर्स की खासी पसंद होती है।

old manali
Rumsu village, nestled in the mountains of the Indian state of Himachal Pradesh near the northern end of the Kullu Valley.

यहाँ की मार्किट बहुत ही सुन्दर होती है जहाँ आप शॉपिंग कर सकते हैं । यहाँ आप पुराने कैफ़े को देख सकते है जो नाईट में टाइम स्पेंट करने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। आप यहाँ ऋषि मनु का एक बहुत ही अति प्राचीन मंदिर को देख सकते है।

आप अगर जब भी मनाली अपनी फॅमिली के साथ आते है तो ओल्ड मनाली में “क्लब हाउस” में जरूर विजिट करे। आपके लिए ये एक बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है। जहां आप एडवेंचर से रिलेटेड एक्टिविटीज ,कैफ़े में अपना क्वालिटी टाइम, बच्चो के लिए खेल से रिलेटेड बहुत सी और भी एक्टिविटीज कर सकते हैं। ये एक ऐसी जगह है है जो बच्चो से लेकर बड़ो तक लिए बहुत ही पसंद आती है।

हिडिम्बादेवी मंदिर

Hidimba devi mandir
Hadimba Devi Temple in Manali

मॉल रोड के पास में ही कुछ किलोमीटर पर है “हिडिम्बा देवी मंदिर”। जिसका सम्बन्ध सीधे तौर पर महाभारत से है। कहा जाता है की ये मंदिर पांडवो में भीम की पत्नी का है, जो एक राक्षसी थी। जब पांडव अपना एकांत वास काटने के लिए इस जगह आये तो भीम ने हिडिम्ब नामक राक्षस को मार दिया था पर उसकी बहन भीम पर मोहित हो जाती है और उनके साथ विवाह कर लेती है। इस मंदिर की सुंदरता सर्दियों में देखने लायक होती है जब बर्फवारी होती है। ये मंदिर चारो ओर से देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ है। जो इसकी सुंदरत को और बड़ा देते हैं।

मॉल रोड

mall road kullu manali
MANALI, INDIA – SEPTEMBER 27, 2019: The Mall is a main pedestrian street in Manali town, Himachal Pradesh state of India

आप जब Kullu Manali आते हैं तो आपको मनाली की माल रोड पर जरूर घूमना चाहिए और उसी के आस पास ही आपको होटल्स या लॉज़ देखना चाहिए। मॉल रोड पर कुछ ट्रेडिशनल कैफ़े और शॉप्स मिल जाएँगी जहाँ आप नाईट में खाना खा सकते है साथ ही आप लाइव म्यूजिक भी सुन सकते है क्यूंकि यहाँ कैफ़े में नाईट में काफी लाइव परफॉरमेंस होती रहती है। यहाँ का रात का नज़ारा बहुत ही सुन्दर होता है। यहाँ खासकर सर्दियों में नाईट में इस रोड की सुंदरता कुछ ज्यादा ही बढ़िया दिखती है। तो आप एक रात मॉल रोड पर घूमते हुए जरुए बिताये।

Kullu Manali में कहाँ रहें ?

मेरा मानना ये है की आप जब भी इस जगह का प्लान करे तो ये एक अच्छे टूरिस्ट या ट्रैवलर साइट्स से एक अच्छा पैकेज देख ले। इससे आपको ये फायदा होगा की आपको एक अच्छे बजट में और एक अच्छी लोकेशन पर एक अच्छा होटल मिल जायेगा। अगर आप बिना किसी पैकेज के आते है तो आप मॉल रोड के आस पास ही अपना रूम देखे। जो की आपको ऑन सीजन में लगभग 1300 – 1500 तक एक अच्छा रूम मिल जायेगा। वही ऑफ सीजन में यही रूम 800 – 1100 में मिल जायेगा।

बाकि आपके बार्गेनिंग स्किल पर डिपेंड करता है। मॉल रोड के पास रूम लेने के काफी फायदे है। क्युकी यहाँ से सभी घूमने की डेस्टिनेशन के लिए आपको गाड़ियां मिल जाएँगी। और यहाँ से आस पास के घूमने की जगह पास ही पड़ती है। जहाँ आप खूबसूरत वादियों को देखते हुए पैदल भी जा सकते है।

Kullu Manali का खाना ?

यहाँ के खाने में आपको पुरे देश के खाने का जायका मिल जायेगा। यहाँ अपने देश से लेकर बाहर के देश के खाने की चीज़े भी मिल जाएँगी। Kullu Manali में जहाँ मॉडर्न कैफ़े हैं। वही ट्रेडिशन कैफ़े भी हैं जो पर्यटको का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

kullu manali food

यहाँ के खाने में आपको चाइनीज़, पहाड़ी सभी तरह का खाना मिल जायेगा। जो देखने के साथ – साथ खाने में भी लाज़वाब होता है। आपको बेस्ट फ़ूड ओल्ड मनाली और मॉल रोड पर मिलेगा। जहाँ ओल्ड मनाली में काफी ट्रेडिशनल कैफ़े है जहाँ हर रात कोई न कोई फंक्शन होता रहता है। वही मॉल रोड पर मॉडर्न कैफ़े है जो की अलग थीम पर बने हुए हैं।

Kullu Manali कैसे पहुंचे?

Kullu Manali आप कैसे जाते है वो आपके कम्फर्ट और बजट पर डिपेंड करता है। आप यहाँ हवाईजहाज़ , ट्रैन और सबसे बेस्ट बस द्वारा पहुंच सकते हैं। कुल्लू मनाली जाने का सबसे अच्छा तरीका दिल्ली और चंडीगढ़ से है। जहाँ से आपको वॉल्वो बस मिल जाएँगी।

हवाईजहाज़ द्वारा Kullu Manali कैसे पहुंचे

airplane

मनाली पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। यहाँ से सबसे नज़दीक एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है जो की मनाली से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर है। यहाँ पर केवल घरेलु फ्लाइट ही उड़न भर्ती हैं। यहाँ के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से नियमित फ्लाइट उपलव्ध होती हैं। अगर आपको भुंतर के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिलती है तो आप चंडीगढ़ के लिए भी टिकट बुक कर सकते है। चंडीगढ़ से मनाली लगभग 270 किलोमीटर की दुरी पर है।

ट्रेन द्वारा Kullu Manali कैसे पहुंचे

Train

मनाली में कोई रेलवे स्टेशन भी नहीं है। मनाली से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन “जोगिन्दर नगर” है जो की देश के कई बड़े बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। यहाँ से मनाली की दुरी लगभग 161 किलोमीटर है। जिसे आपको वाये रोड द्वारा ही कम्पलीट करना होगा। इसके अलावा आप चंडीगढ़ और अंबाला द्वारा भी मनाली पहुंच सकते हैं। अंबाला से मनाली की दुरी 340 किलोमीटर है। जो की आपको सड़कमार्ग द्वारा ही कम्पलीट करनी होगी।

बस द्वारा Kullu Manali कैसे पहुंचे

Kullu Manali पहुंचने के लिए सबसे अच्छा तरीका मेरे हिसाब से बस द्वारा है, जो की दिल्ली और चंडीगढ़ द्वारा मुख्यता पूरा किया जा सकता है। मेरा मानना ये है की आप देश के किसी भी हिस्से से आते है तो आप सबसे पहले ट्रैन, बस या हवाईजहाज़ द्वारा दिल्ली या चंडीगढ़ पहुंचे।

kullu manali bus

एक रात यहाँ रुके फिर सुबह में वॉल्वो बस द्वारा यहाँ से निकल जाये मनाली के लिए, जो की दिल्ली से लगभग 518 किलोमीटर की दुरी पर है। वॉल्वो बस का किराया 1000 से 1200 या कुछ कम बढ़ हो सकता है। बस द्वारा मनाली का रास्ता सबसे अच्छा है क्यूंकि सड़कमार्ग द्वारा जाने पर आप यहाँ की वादियों और मौसम का लुफ्त उठाते हुए जा सकते हैं।

सबसे बेस्ट मौसम Kullu Manali जाने के लिए ?

Mausam

वैसे तो आप Kullu Manali वर्ष भर में कभी भी जा सकते हैं। वो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप गर्मियों में यहां ठंडक का अहसास लेने आते हैं, या ठंडो में बर्फवारी का आनंद लेने आते हैं। Kullu Manali की ट्रिप आप कभी भी प्लान कर सकते है पर आप जिन जगहों पर जाना चाहते है उन जगहों की जानकारी लेकर की प्लान करे की वो जगह उस टाइम खुली हैं या नहीं।

अक्टूबर से मार्च

OCTOBER WEATHER

अगर आपको बर्फवारी देखना पसंद है तो आप अक्टूबर के लास्ट से मार्च के शुरू में आ सकते है और थोड़ा आपके लक पर भी डिपेंड करता है की वहां बर्फवारी होती है या नहीं। अगर आपको स्कीइंग, स्नो स्कूटर और भी कुछ बर्फ से रिलेटेड एक्टिविटी करना पसंद है तो ये मौसम आपके लिए बेस्ट है।

अप्रैल से जून

APRIL WEATHER

इस बीच सबसे अधिक पर्यटक आना पसंद करते है क्यूंकि इस समय मैदानी इलाको में काफी अधिक गर्मी होती और बच्चो के स्कूल की छुट्टी हुई होती हैं। इसलिए ये समय Kullu Manali का ऑन सीजन होता है। इसी समय को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस समय में आप यहाँ पैराग्लिडिंग, राफ्टिंग और भी बहुत सी एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

जुलाई से सितम्बर

JULY WEATHER

ये समय मानसून का होता है। जो की थोड़ा मुश्किल और रिस्की होता है ,क्यूंकि इस समय में बारिश होने की वजह से यहां कई जगह से रोड ब्लॉक हो जाते हैं। अगर आपको हरियाली देखना पसंद है तो आप यहां आ सकते हैं पर मेरा यही मानना होगा की ये थोड़ा सही टाइम नहीं होगा आपकी ट्रिप के लिए।

आप यहां कौन कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं ?

Kullu Manali जगह एक पूरी तरह से फॅमिली के लिए है। जहाँ आप अपने फॅमिली के साथ घूम सकते हैं तो ये हनीमून कपल के लिए भी बेस्ट जगह है। आप यहां पर बहुत सी एडवेंचर से रिलेटेड एक्टिविटी कर सकते हैं। आप Kullu Manali में पैराग्लिडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्नो स्कूटर ड्राइव, ATV बाइक राइडिंग, स्नो टूयूब, कैंपिंग, साइकिलिंग बाइकिंग, रिवर क्रासिंग और भी बहुत सी एक्टिविटीज कर सकते हैं। इस सभी एक्टिविटी के पैसे उस जगह पर डिपेंड करते है जिस जगह आप ये सब एक्टिविटी करते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • आप जब भी Kullu Manali जाने का कोई प्लान बनाते हैं तो आप कितने दिनों का टूर प्लान कर रहे है उस हिसाब से अपनी जगह का चुनाव कर ले की आपको कहाँ – कहाँ जाना हैं।
  • आप Kullu Manali जब भी जाते हैं तो आप एक बार टूर ट्रेवल साइट्स या कंपनी द्वारा उनके पैकेज जरूर देख ले। मेरे हिसाब से पैकेज लेने से आप कम रुपए में अच्छे से घूम सकते हैं।
  • यहाँ मौसम साल भर ठंडा रहता है तो अपने साथ गर्म कपडे, स्नो शूज, कुछ जोड़ी मोज़े और नियमित तौर पर लेनी वाली कुछ दवाई जरूर अपने साथ रखे।
  • आप अगर बिना पैकेज लिए आते हैं तो आप मॉल रोड के आसपास ही रूम ले ,जो की काफी फायदेमंद होगा।
  • मॉल रोड के आसपास की डेस्टिनेशन को आप पैदल ही कवर करे। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप मॉल रोड की खूबसूरती और मनाली की वादियों का अहसास कर सकते हैं।

हमारी पुरानी पोस्ट को पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।