ऊटी तमिल नाडु का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जो अपने खूबसूरत गार्डन, बोट हाउस, टॉय ट्रेन और पाइन के जंगलो के लिए जाना जाता है। ऊटी हिल स्टेशन एक बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन है, जहाँ आप काफी कम बजट में अच्छी और सुन्दर जगहों पर घूम और छुट्टियां बिता सकते हैं। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ आप साल के किसी भी समय में आ सकते हैं और यह हर समय के मौसम के अनुसार एक सुन्दर जगह को आपके सामने पेश करता है।
इस ब्लॉग में हम ऊटी हिल स्टेशन की कुछ खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानेंगे। जिन्हे आप अपनी ऊटी की ट्रिप में शामिल कर सकते हैं। आप इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की आप ऊटी की ट्रिप कितने दिनों की प्लान कर सकते हो और इन दिनों में आप किन-किन जगहों पर घूम सकते हो और आप यहाँ पर कहाँ रुक सकते हो? आदि। तो आईये जानते हैं ऊटी की टूरिस्ट प्लेसेस (Ooty tourist places in hindi) के बारे में…
Interactive Index
शार्ट जानकारी
जगह | ऊटी |
पता | ऊटी तमिलनाडु |
प्रसिद्ध होने का कारण | सुन्दर वाटरफॉल्स, लेक, और टी गार्डन के लिए |
प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस | ऊटी बोट हाउस, बॉटनिकल गार्डन, वेनलॉक हिल्स पॉइंट, प्यकरा वॉटरफॉल आदि |
निकटम एयरपोर्ट | बैंगलोर, मैसूर, कोयम्बटूर |
निकटम रेलवे स्टेशन | बैंगलोर, मैसूर, कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन |
ऊटी हिल स्टेशन कहाँ स्थित है?
ऊटी शहर तमिलनाडु राज्य के नीलगीरी जिले में स्थित है। यह तमिलनाडु का सबसे प्रमुख और सुन्दर हिल स्टेशनो में से एक है। ऊटी के सबसे निकट एयरपोर्ट कोयम्बटूर अंतराष्टीय एयरपोर्ट है। ऊटी तक पहुंचने के तीन मुख्य शहर हैं जिसमे बैंगलोर, मैसूर, और कोयम्बटूर शामिल हैं। इन तीनों शहरों से आप आसानी से ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा ऊटी तक पहुंच सकते हो।
ऊटी की ट्रिप का प्लान कैसे करे?
यदि आप छुट्टियों में ऊटी में घूमने की सोच रहे हैं तो आपको ऊटी में घूमने के लिए कम-से-कम 3 दिन चाहिए होंगे।तीन दिनों में आप आराम से ऊटी में काफी अच्छी जगहों पर घूम सकते हो। ट्रिप के पहले दिन आप ऊटी शहर में स्थित कुछ खूबसूरत और फेमस जगहों पर घूमे जैसे- बोटेनिकल गार्डन, ऊटी बोट हाउस, रोज गार्डन, डोडाबेटा व्यू पॉइंट आदि।
ट्रिप के अगले दिन आप ऊटी से कुन्नूर जाने वाली टॉय ट्रेन का सफर करें और कूनूर की लोकल जगहों को एक्सप्लोर करे। जिसमे आप कूनूर, चॉकलेट & टी फैक्ट्री, लंबा रॉक और डॉल्फिन नोज प्वाइंट पर जाए। ट्रिप के लास्ट दिन में आप पाइन फॉरेस्ट, 6th माइल शूटिंग प्वाइंट, वेनलॉक हिल्स, प्याक्रा वाटरफॉल और प्याक्रा बोट हाउस में विजिट कर सकते हैं।
यदि आपके पास समय बचा है और आपके पास एक और दिन है तो आप मसीनागुड़ी में जंगल सफारी और साथ ही St. Monica Lake भी घूमने जा सकते हैं। तो कुछ इस प्रकार से आप अपनी ऊटी की ट्रिप को प्लान कर सकते हो।
ऊटी में घूमने की फेमस जगहें
ऊटी हर किसी को उसके हिसाब से घूमने की जगहें पेश करता है। यहां हनीमून कपल्स से लेकर अपनी फैमिली के साथ घूमने आने वाले लोगो को काफी सुंदर और अच्छी जगह देखने को मिल जायेंगी। यहां बहुत सी जगहें हैं जिन्हे आप अपने ट्रिप के दिनो के हिसाब और समय के हिसाब से अपनी ट्रिप में शामिल कर सकते हैं। ऊटी में घूमने के लिए टी गार्डन, पाइन फॉरेस्ट, प्याक्रा वाटरफॉल और गवर्नमेंट रोज गार्डन जैसी खूबसूरत जगहें हैं। तो आइये जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में…
बोटेनिकल गार्डन
आप अपनी ट्रिप की शुरुआत ऊटी के सबसे फेमस गार्डन बोटेनिकल गार्डेन से कर सकते हैं। इस गार्डन को 1848 विलियम ग्राहम द्वारा बनवाया गया था। इस गार्डन के अंदर भी कई तरह के गार्डन बनाए गए हैं और इसके अंदर बना ग्लास गार्डन आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। यह ऊटी का सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला गार्डन है। बोटेनिकल गार्डन की एंट्री फीस 50 रुपए प्रति व्यक्ति है। यह फैमिली के साथ घूमने के लिए ऊटी की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
ऊटी बोट हाउस
बोटेनिकल गार्डन से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है ऊटी बोट हाउस जिसका एंट्री चार्ज मात्र 15/- रुपए है।यदि आप यहां पर किसी तरह का शूट करना चाहते हैं तो आपको 150/- रुपए का चार्ज देना होगा। बोट हाउस में हर उम्र के लोगो के लिए अलग-अलग जोन है। इस बोट हाउस में बच्चो के लिए प्ले जोन बना हुआ है। जहां बच्चे तरह-तरह के गेम खेल सकते हैं।
यदि आप बोट हाउस में बनी हुई लेक में बोटिंग करना चाहते हो तो यहां पर दो प्रकार से बोटिंग की जाती है। एक पैडल बोटिंग और दूसरी मोटरबोट बोटिंग होती है। पैडल बोट में दो लोग बैठ सकते हैं और उसका चार्ज 350 रुपए होता है। यदि आप फैमिली के साथ हैं तो आप मोटर बोट को भी बुक कर सकते हो। पूरी मोटरबोट 950 रुपए में बुक की जाती है।
अपर मार्केट
यदि आप ऊटी में किसी तरह की शॉपिंग करना चाहते हो तो आपको ऊटी की अपर मार्केट में विजिट करना चाहिए। यहां आपको खाना भी सस्ता मिल जायेगा और अपनी फैमिली के लिए गिफ्ट भी काफी अच्छे मिल जायेंगे।
ऊटी रोज गार्डन
इन सभी जगहों पर घूमने के बाद आप शाम के समय में ऊटी रोज गार्डन में विजिट करे। यहां पर आपको विभिन्न अलग-अलग प्रकार के गुलाब के फूल देखने को मिल जायेंगे। रोज गार्डन से पूरे ऊटी हिल स्टेशन का सुंदर द्रश्य दिखाई पड़ता है। कपल्स के लिए ये जगह काफी अच्छी है। रोज गार्डन का एंट्री टिकट प्राइस 50 रुपए प्रति व्यक्ति है और यह गार्डन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
पाइन फॉरेस्ट
ऊटी से प्याक्रा रूट पर पड़ने वाला पाइन फॉरेस्ट 90s की मूवीज की याद दिलाता है। ऊटी आने वाले पर्यटकों के बीच ये पाइन फॉरेस्ट बहुत अधिक महत्व रखता है। यहां आप पाइन के जंगल से होते हुए बहुत ही सुंदर लेक तक पहुंच जायेंगे। जहां आप हॉर्स राइडिंग और बोटिंग के साथ सुंदर फोटो खींचा सकते हैं।
6th माइल शूटिंग प्वाइंट
प्याक्रा रूट पर पाइन फॉरेस्ट से थोड़ा आगे बढ़कर पड़ता है 6th माइल शूटिंग प्वाइंट। यहां आप कुछ पाइन के पेड़ो के जंगल से होकर चलने के बाद दिखाई पड़ते हैं बहुत ही खूबसूरत बुग्याल। यहां का दृश्य देखकर आपको लैपटॉप और मोबाइल में लगाए जाने वाले वॉलपेपर की याद आ जायेगी। ये स्थान भी फोटो और वीडियो बनाने के लिए काफी अच्छा है।
वेनलॉक डाउन्स नेचर ट्रायल
6th माइल शूटिंग प्वाइंट से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है वेनलॉक डाउन्स नेचर ट्रायल। यह जगह 90s की फिल्मों की शूटिंग के लिए पहली पसंद थी। यहां पर काफी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यह जगह कपल्स के लिए बहुत अच्छी है और प्री वेडिंग शूट के लिए भी अच्छी मानी जाती है। यहां की एंट्री फीस 30 रुपए प्रति व्यक्ति है।
प्याक्रा वाटरफॉल
यदि आप मानसून के समय में आ रहे हैं तो आप प्याक्रा वाटरफॉल जरूर जाए। मानसून के समय में पर्यटक प्याक्रा वाटरफॉल को बहुत अधिक पसंद करते हैं। यह वाटरफॉल ऊटी का काफी पसंद किए जाने वाला वाटरफॉल है तो आप भी इस वाटरफॉल पर विजिट कर सकते हैं।
Toy Train
ऊटी आने पर आप यहां की toy train के सफर का आनंद जरूर ले। जो ऊटी के उड़गमंडलम रेलवे स्टेशन से चलती है। आप यहां से कूनूर तक का सफर toy train द्वारा पूरा कर सकते हैं जिसे पूरा करने में आपको लगभग 1घण्टे का समय लगेगा। आप इस सफर को सुबह में तय करे और शाम तक कूनूर की फेमस जगहों पर घूमकर लोकल बस द्वारा या टैक्सी द्वारा वापस ऊटी आ सकते हैं।
ऊटी में होटल्स & रिसोर्ट
आप इन तीन दिनों की ट्रिप के दौरान यहां के टी गार्डन के समीप बने हुए रिसोर्ट में रुक सकते हैं। इन रिसॉर्ट का किराया लगभग 2500 से 6000 रुपए या उससे भी थोड़ा ज्यादा होता है। ऊटी में वैसे आपको सस्ते होटल भी मिल जायेंगे जिनके रूम का किराया 500 से 1000 रुपए के बीच होता है। मेरा मानना यह है कि यदि आप ऊटी में रुके तो पहले से ऑनलाइन रिजॉर्ट बुक कर ले या फिर आप ऊटी के अपर मार्केट में कोई भी अच्छा और सस्ता होटल देख ले।
ऊटी में खाने में आपको अधिकतर नॉनवेज और साउथ इंडियन भोजन मिलेगा। आप यहां पर वेज खाने के लिए ऑनलाइन रेस्टोरेंट को देख सकते हैं। हो सकता है की आपको ऊटी में वेज खाना थोड़ा महंगा मिले। यदि खाना आपके बजट से थोड़ा ऊपर लगे तो आप अपर मार्केट में 50 से 100 रुपए वाली थाली भी ले सकते हैं। अपर मार्केट में आपको थोड़ा सस्ता खाना मिल जायेगा।
ऊटी आने का सबसे अच्छा समय?
ऊटी साल भर लोगो की पसंद बनी रहती है लेकिन ऊटी आने का जो सबसे बढ़िया समय माना जाता है वो अक्टूबर से मार्च के बीच का है। इस समय में मानसून के बाद काफी सुंदर हरियाली देखने को मिलती है और साथ ही स्वच्छ हवा महसूस करने को मिलती है। यहां के टूरिस्ट प्लेसिस भी मौसम के अनुसार अपना रंग रूप बदलते रहते हैं। तो आप वैसे तो कभी भी ऊटी घूमने का प्लान कर सकते हैं लेकिन कोशिश करे की आप अक्टूबर से मार्च के बीच में ही आये।
आप ऊटी गर्मियों की छुट्टियों में भी आ सकते हैं। देश के बाकि जगहों की तुलना में ऊटी में काफी कम गर्मी पड़ती है तो आप गर्मियों की छुट्टियों में भी ऊटी को अपना डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
ऊटी कैसे पहुंचे?
ऊटी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित है। ऊटी तक पहुंचने के तीन प्रमुख शहर हैं, पहला बैंगलोर दूसरा मैसूर और तीसरा कोयंबटूर। इन तीनों जगहों पर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की सुविधा मौजूद है। आप अपने शहर से इन तीन जगहों पर पहुंचकर आसानी से ऊटी तक पहुंच सकते हो। बैंगलोर से ऊटी तक की दूरी 271 किलोमीटर की है जिसे आप ट्रेन और बस द्वारा पूरा कर सकते हो। मैसूर से ऊटी 124 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और कोयंबटूर से ऊटी की दूरी 85 किलोमीटर की है। जिसे आप वहां की लोकल बस द्वारा ट्रेन द्वारा पूरा कर सकते हो।
यदि आप ऊटी तक फ्लाइट द्वारा पहुंचना चाहते हो तो ऊटी में कोई भी एयरपोर्ट नही है। ऊटी के सबसे नजदीक एयरपोर्ट कोयंबटूर एयरपोर्ट है। कोयंबटूर से ऊटी तक के बाकि के सफर को आपको सड़कमार्ग या फिर रेलमार्ग द्वारा पूरा करना होगा।