main logo
WhatsApp Group Join Now

Best places to visit in Bareilly | बरेली में घूमने की कुछ बेस्ट जगहें

SOCIAL SHARE

भारत का उत्तराखंड “देव भूमि” के नाम से जाना जाता है, क्यूंकि यह महादेव का घर है। इसी तरह भारत का उत्तर प्रदेश “देवो की जन्मभूमि” के नाम से जाता है क्यूंकि उत्तर प्रदेश में ही श्री राम और श्री कृष्ण का जन्म हुआ है। उत्तर प्रदेश के बहुत से ऐसे शहर और गांव हैं जो बहुत ही पौराणिक और प्राचीन हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसके चारो कोनो पर भगवान शिव के मंदिर स्थित हैं। जिसे “नाथ नगरी” के नाम से जाना जाता है, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के “बरेली शहर” की।

बरेली का धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों तरह से बहुत अधिक महत्व है। आज इस ब्लॉग में हम बरेली में स्थित कुछ अच्छी जगहों (Best places to visit in Bareilly) के बारे में जानेगे जहाँ आप घूमने जा सकते हैं। बरेली में घूमने के लिए सबसे अधिक धार्मिक स्थान हैं, जिस वजह से बरेली को “नाथ नगरी” भी बोला जाता है। हम इस ब्लॉग में अलखनाथ मंदिर, टीवरीनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ मंदिर, फीनिक्स मॉल, फन सिटी, गाँधी उद्यान, अक्षर विहार और मनोना धाम जैसी धार्मिक और कुछ मौज मस्ती से जुड़ी हुयी जगहों के बारे में जानेंगे…

अलखनाथ मंदिर (Alakhnath Mandir)

अलखनाथ मंदिर बरेली में क़िला छावनी में स्थित एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर बरेली के सात नाथ मंदिरो में से एक है। यदि आप बरेली घूमने आये हैं और आप धार्मिक व्यक्ति हैं तो अलखनाथ मंदिर आपके लिए एक आदर्श स्थान है। इस मंदिर के इतिहास की बात करे तो इस मंदिर के बाहर लगे शिलालेख के अनुसार यह मंदिर लगभग 600 वर्ष से भी पुराना है। इस मंदिर में लगी 51 फिट ऊँची हनुमान जी की मूर्ति दूर से दिखाई पड़ती है।

इस मंदिर में आपको मन को शांत करने वाला शिवमय वातावरण मिलेगा। यह मंदिर पुरानी और नयी दोनों तरह की वास्तुकला का मिश्रण है। जो देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक लगता है। वैसे तो इस मंदिर में भक्तो और श्रद्धालुओं की साल भर भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन में इस मंदिर की रौनक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में भक्तो की बहुत अधिक भीड़ रहती है। मंदिर की कमिटी द्वारा हर साल सितम्बर में इस मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है, तो यदि आप इस समय में बरेली में हो तो इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जरूर जाए। यह मेला 15 दिन तक चलता है तो इस समय में यहाँ आना अच्छा माना जाता है।

त्रिवटीनाथ मंदिर (Trivatinath Mandir)

त्रिवटीनाथ मंदिर बरेली में प्रेम नगर में त्रिवटी नाथ मार्ग पर स्थित एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर भी कई सदियों पुराना है। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है की 1474 में इस मंदिर की शिवलिंग को तीन वट वृक्षों के बीच खोद कर निकला गया था, इसलिए इस मंदिर का नाम त्रिवटी नाथ मंदिर पड़ा। यहाँ माना जाता है की इस मंदिर में पूजा सबसे पहले लगभग 150 वर्ष पहले बाबा जानकी दास ने शुरू की, बाद में मंदिर कमिटी द्वारा इस मंदिर को भव्य रूप में बनवाया गया।

मंदिर के प्रति लोगो की बहुत ही गहरी आस्था है। हर साल सावन में इस मंदिर में भक्तो के आने की संख्या बढ़ जाती है, और सावन में यहाँ बहुत से आयोजन किये जाते हैं। इस मंदिर में हर साल हर त्यौहार पर किसी न किसी प्रकार का आयोजन किया जाता है। आप इस मंदिर में सुबह 5 बजे से शाम 12 बजे तक भगवान भोले नाथ के दर्शन कर सकते हैं और शाम में 5 से रात्रि 9:30 बजे तक आप दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर बरेली के सात नाथ मंदिरो में से एक है। तो आप इस मंदिर में घूमने और भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।

फन सिटी (Fun City)

यदि आप बरेली में किसी मौज मस्ती से भरी जगह को ढूंढ रहे हैं तो आपको फन सिटी जाना चाहिए। फन सिटी बरेली में पीलीभीत बाई पास रोड पर स्थित एक एम्यूजमेंट पार्क है। यदि आप अपनी फैमिली के साथ कुछ समय मौज मस्ती करना चाहते हैं तो फन सिटी एक परफेक्ट जगह है। यदि आप यहाँ गर्मियों में आते हो तो यहाँ के वाटर पार्क में रेन डांस, प्ले पैन, और बोटिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हो।

फन सिटी में एंट्री के लिए दो टिकट मिलते हैं, एक होता वाटर पार्क का और दूसरा होता है एम्यूजमेंट पार्क का। यदि आप वाटर पार्क में जाना चाहते हैं तो इसका टिकट 600 रुपये होता है जिसमे 3 फिट तक के बच्चे की एंट्री फ्री होती है। यदि आप एम्यूजमेंट पार्क में जाना चाहते हैं तो इसका टिकट 400 रुपये का होता है जिसमे आप 2.5 फिट तक के बच्चे के एंट्री फ्री और 7 राइड्स करने को मिलती हैं और एक टिकट 300 रुपये होता है जिसमे 2.5 फिट तक के बच्चे की एंट्री फ्री और 3 राइड्स करने को मिलती हैं।

फैमिली के साथ समय और मौज मस्ती करने के लिए फन सिटी एक अच्छी जगह है। यहाँ आपको बच्चो के लिए प्ले ग्राउंड, चिल्ड्रन राइड्स, रेस्टॉरेंट आदि चीजे मिलती हैं। आपको यहाँ पर फैमिली स्विमिंग पूल, अफ्रीकन गुफा, घोस्ट ट्रेन जैसी फैसिलिटीज मिलती हैं। तो यदि आप बरेली में है तो आप फन सिटी घूम सकते हैं।

फ़ीनिक्स मॉल (Phoenix Mall)

यदि आप बरेली में किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप घूम सके, खा सके और कुछ शॉपिंग कर सके तो बरेली का फ़ीनिक्स मॉल एक अच्छी जगह है। यह इन सभी चीजों का मिश्रण है जहाँ आपको हर तरह की सुविधा मिल जाएगी। फ़ीनिक्स मॉल बरेली में पीलीभीत बाई पास रोड पर महानगर से आगे स्थित है।

यह एक ऐसी जगह है जो फैमिली और कपल्स दोनों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहाँ बच्चो के लिए गेम्स जोन है, तो बड़ो के लिए कॅफेस और रेस्टॉरेंट जैसे सुविधा मौजूद है। यहाँ आप अपनी फैमिली के साथ PVR सिनेमा हॉल में मूवी देख सकते हैं तो उसी के पास में बने रेस्टॉरेंट में खाना खा सकते हैं। यहाँ बहुत से कपड़ो, मोबाइल, परफ्यूम और शूज के स्टोर हैं, जहाँ से आप आपने लिए शॉपिंग कर सकते हैं।

यह फैमिली के साथ समय बिताने और पूरे दिन को एन्जॉय करने के लिए एक अच्छी जगह है। तो आप इस जगह भी घूमने और मौज मस्ती (Best Places to visit in Bareilly) करने के लिए जा सकते हैं।

मढ़ीनाथ मंदिर (Madinath Mandir)

बरेली में सात नाथ मंदिर में से एक मंदिर मढ़ीनाथ मंदिर भी है। यह मंदिर लगभग 800 वर्ष पुराना माना जाता है। मंदिर के बारे में बताया जाता है की एक तपस्वी ने लोगो की प्यास बुझाने के लिए एक कुएं को खोदना शुरू किया। कुआँ खोदते समय यहाँ पर एक शिवलिंग मिली जिसपर एक मढ़ी धारी सर्प लिपटा हुआ था। उसके बाद ही यहाँ मंदिर का निर्माण कराया गया और मंदिर का नाम मढ़ीनाथ रखा गया। मंदिर के महंत द्वारा बताया जाता है की इस मंदिर का पूरा नाम “दूधाधारी मढ़ीनाथ मंदिर” है।

मंदिर के पुजारी द्वारा ऐसा बताया जाता है की मंदिर में बने कुएं से दूध निकलता था, जिसका प्रमाण लोग आज भी देते हैं। यदि आप थोड़े से भी धार्मिक प्रवर्ति के हैं तो मढ़ीनाथ मंदिर आपके लिए ही है। यह मंदिर बरेली के सुभाष नगर में है। मंदिर तक आपको सुभाष नगर की कुछ तंग गलियों से होकर जाना होता है। यहाँ आपको भक्तिमय और भजनमय वातावरण मिलेगा।

मंदिर में सावन के महीने में बहुत अधिक रौनक रहती है और इस समय में यहाँ पर भक्तो की भीड़ लगी रहती है। मंदिर के प्रति लोगो की बहुत गहरी आस्था है और लोगो द्वारा बताया जाता है की यहाँ लोगो की सभी मनोकामना पूरी होती है। तो यदि आप बरेली में हो तो आपको मढ़ीनाथ मंदिर जरूर आना चाहिए।

अक्षर विहार (Akshar Vihar)

बरेली में स्थित फैमिली एक साथ समय बिताने और मौज मस्ती करने के लिए अक्षर विहार पार्क एक बहुत ही अच्छी जगह है। इस पार्क को 2022 से लोगो के लिए खोल दिया गया और इसे एक पर्यटक रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के बीच में बने तालाब की सुंदरता रात में देखने लायक होती है।

यहाँ रात में होती हुयी लाइटिंग और फब्बारा शो बहुत ही आकर्षक लगता है। यह जगह कपल्स के लिए बहुत अच्छी है, क्यूंकि पार्क के पास बना रेस्टॉरेंट खाना खाने की सुविधा देता है तो पार्क के चारो ओर का वातावरण रोमांटिक होता है।

यह पार्क बरेली के सिविल लाइन्स में बरेली क्लब के पास स्थित है। इस पार्क में शाम के वक़्त में जाना सबसे अच्छा माना जाता है। इस समय में पार्क में लाइटिंग के साथ इस पार्क की खूबसूरती उभर के आती है। तो बरेली में घूमने के नज़रिये से अक्षर विहार एक परफेक्ट जगह है।

धोपेश्वरनाथ मंदिर (Dhopeshwarnath Mandir)

बरेली में धोपेश्वर नाथ मंदिर भी सात नाथ मंदिरो में से एक है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग द्वापर युग की मानी जाती है। ऐसा माना जाता की यहाँ पर महारानी द्रोपदी के गुरु ध्रूम ऋषि ने तपस्या की और यहाँ एक शिवलिंग की स्थापना की थी। इसी वजह से इस मंदिर का धोपेश्वरनाथ पड़ा। यहाँ के लोकल लोग इस मंदिर को “धोपा मंदिर” के नाम से भी जानते हैं। यह मंदिर एक धार्मिक आस्था का केंद्र है तो आप यहाँ पर अपना कुछ समय व्यतीत करने और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं।

मंदिर के बारे में लोगो की आस्था है की इस मंदिर में चालीसा पूजन करने से लोगो की हर मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में प्रमुख आकर्षण मंदिर में बना हुआ कुंड है, जो कई हज़ारो वर्ष पुराना है। सरोवर के चारो ओर की सीढ़ियां अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने बनवायी। ऐसा बताया जाता है की अवध के नवाब की कोई संतान नहीं थी तब उनकी बेगम ने इस मंदिर में मन्नत मांगी और उसके बाद उन्हें एक पुत्र हुआ। जिस वजह से उन्होंने इस मंदिर में कुंड की मरम्मत कराई।

गाँधी उद्यान (Gandhi Udyan)

गाँधी उद्यान बरेली में स्थित सबसे अच्छे फैमिली पार्क में से एक है। यह पार्क बरेली के रामपुर गार्डन में ब्लॉक A में स्थित है। यह पार्क हरियाली और खूबसूरत बगीचों का बहुत ही प्यारा सा मिश्रण है। यह पार्क फैमिली और कपल्स दोनों के लिए है। यहाँ आपको बहुत से प्रकार के फूलो के बगीचे और बच्चो के लिए झूले देखने को मिल जायेंगे। पार्क में एक कैंटीन भी बनी हुयी है। जहाँ से आप अपने लिए कुछ खाने के लिए ले सकते हैं।

पार्क में एंट्री करते ही राइट साइड में एक बहुत ऊँचा राष्टीय ध्वज लगा हुआ है साथ ही इसके चारो ओर कुछ राष्टीय प्रतीकों से सम्बंधित जानकारी लिखी हुयी है। यहाँ एक भूल भुलाया बना हुआ है जिसमे आप जा सकते हैं। गाँधी उद्यान में सबसे अच्छा अपने साथी के साथ घूमना रहता है। पार्क में चारो ओर पेड़-पौधे और उसके चारो ओर रास्ते पर सैर करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। तो गाँधी उद्यान बरेली में घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

मनोना धाम (Manona Dham)

बरेली शहर से 44 किलोमीटर दूरी पर स्थित मनोना धाम बाबा खाटू श्याम से सम्बंधित है। यहाँ आप खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। मनोना धाम बरेली और इसके आस पास के क्षेत्र में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान द्वारा लोगो की बीमारी का इलाज़ ठीक करने के चमत्कारों की वजह से मनोना बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यह मंदिर मनोना में ही स्थित है जिस कारण इसे मनोना खाटू श्याम मंदिर (Manona Khatu Shyam Mandir) के नाम से जाना जाता है।

मनोना भी एक धार्मिक आस्था का केंद्र है और आप यहाँ खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं। इस मंदिर का इतिहास इतना पुराना नहीं है यह धाम 2021 से अस्तित्व में आया है और अब महंत द्वारा मंदिर का भव्य निर्माण कराया जा रहा है। तो मनोना धाम भी घूमने के लिए एक अच्छा धार्मिक केंद्र हो सकते है। तो आप यहाँ भी दर्शन और घूमने आ सकते हैं।


SOCIAL SHARE

Leave a comment