भारत में गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही लोग पहाड़ो और समुद्र तटों पर छुट्टियां बिताने के लिए निकल पड़ते हैं। भारत के बहुत से ऐसे राज्य हैं जो पहाड़ो और खूबसूरत वादियों को लेकर प्रसिद्ध हैं तो कुछ सुन्दर समुद्री तटों के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उत्तर प्रदेश में घूमने और छुट्टियां मानाने के लिए बहुत से शहर और जगहें हैं, जहाँ आप अपनी छुट्टिया बिता सकते हैं। हम इस ब्लॉग में उत्तर प्रदेश में स्थित इकलौते बीच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में स्थित है।
हम बात कर रहे हैं “चूका बीच (Chuka Beach)” की, जो बहुत ही सुन्दर जंगल के बीच में स्थित है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप जानेगे की आप कब चूका बीच जा सकते हैं? चूका बीच में रिसोर्ट कैसे बुक करे? चूका बीच के खुलने का समय क्या है? आदि। तो आईये जानते हैं पीलीभीत में स्थित एक ऑफ बीट पिकनिक डेस्टिनेशन के बारे में…
Interactive Index
शार्ट जानकारी
जगह | चूका बीच (चूका टाइगर रिज़र्व) |
पता | पीलीभीत मुस्तफाबाद |
प्रसिद्ध होने का कारण | उत्तर प्रदेश के इकलौते बीच होने के कारण |
टिकट प्राइस | गाड़ी एंट्री के हिसाब से |
आने का सबसे अच्छा समय | नवंबर से जून के बीच का |
निकट रेलवे स्टेशन | पीलीभीत रेलवे स्टेशन |
निकट एयरपोर्ट | बरेली त्रिशूल एयरपोर्ट |
चूका बीच कहाँ है?
चूका बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पीलीभीत शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बीच बरेली से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप पीलीभीत बस स्टैंड से ऑटो या प्राइवेट गाड़ी बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं। यह बीच पीलीभीत वन प्रभाग के अंतर्गत आता है और यह शारदा नदी के किनारे स्थित है।
चूका बीच टिकट प्राइस
चूका बीच आने पर आपको कुछ टिकट शुल्क देना होता है तभी आपकी चूका इको टूरिज्म स्पॉट पर एंट्री मिलती है। बीच से लगभग 1 किलोमीटर पहले पीलीभीत टाइगर रिज़र्व चौकी पर आपको टिकट लेना होता है। टिकट प्राइस का विवरण हमने नीचे तालिका में दिया है-
मोटर साइकिल | 100 रुपये |
जीप, कार | 200 रुपये |
मिनी बस | 500 रुपये |
बड़ी बस | 1000 रुपये |
चूका बीच हट (Hut) बुकिंग
चूका बीच, चूका टाइगर रिज़र्व में स्थित है। यदि आप पीलीभीत से बाहर से यहाँ घूमने आ रहे हैं तो आपके रुकने के लिए बीच के पास कुछ हट (झोपड़िया) बनायीं गयी हैं। ये हट सिमित ही हैं तो आप इन्हे कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन बुक कर दे। इस बीच पर आपको कई तरह की हट देखने को मिल जाएँगी जिसमे कुछ बम्बू से बनी हुयी हैं और कुछ लकड़ियों द्वारा बनायीं गयी हैं। इन सभी का किराया अलग-अलग है जिसमे यहाँ आने वाले भारतीयों को 500 से 3500 रुपये प्रति रात के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं।
वहीं यहाँ आने वाले विदेशी लोगो के लिए इन रूम का किराया अलग होता है। जिसके लिए उन्हें लगभग १२००० रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन हट में रुकने के साथ-साथ इसमें खाना भी शामिल होता है। जिससे आपको यहाँ पर रुकने के साथ खाने की कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं है।
चूका टाइगर रिज़र्व (चूका बीच) में की जाने वाली एक्टिविटी
चूका बीच पीलीभीत में चूका टाइगर रिज़र्व में स्थित है। इस फारेस्ट में बहुत सी एडवेंचर से सम्बंधित गतिविधि और क्रियाएं की जाती हैं। आप यहाँ पर वाइल्ड लाइफ सफारी, बोटिंग, फोटोग्राफी एडवेंचर, बर्ड वाचिंग आदि एक्टिविटी कर सकते हैं। यहाँ की जाने वाली इन सभी चीजों के अलग-अलग प्राइस निश्चित हैं। तो आप इन सभी चीजों के टिकट चूका फारेस्ट के वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
यहाँ की जाने वाली सफारी का समय सुबह में 6 बजे से 11 बजे तक होती है और शाम में 4 बजे से 7 बजे तक होती है। मुस्तफाबाद से शुरू होने वाली सफारी का किराया 3500 रुपये होता है जिसमे 6 लोग गाड़ी पर बैठ सकते हैं।
चूका बीच आने का सबसे अच्छ समय
चूका बीच आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून के बीच का है। चूका टाइगर रिज़र्व आने का ठण्ड में और ठंडो के बाद का समय काफी अच्छा रहता है। गर्मियों के शुरआत का समय में भी यहाँ पर आना काफी अच्छा माना जाता है। वैसे आप यहाँ पर कभी भी विजिट कर सकते हैं बाकि आप चूका टाइगर रिज़र्व की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारियों को भी पढ़ सकते हैं।
चूका बीच कैसे पहुंचे?
चूका बीच पीलीभीत के ग्राम वन समिति मुस्तफाबाद में आता है। यह पीलीभीत शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पीलीभीत उत्तर प्रदेश के सभी शहर से सड़कमार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यह बीच उत्तर प्रदेश में स्थित इकलौता बीच है और यहाँ तक अपनी गाड़ी से पहुंचना बहुत ही आसान है। यदि आप दिल्ली से आ रहे हैं तो निम्न रूट को फॉलो कर सकते हैं-
दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली- पीलीभीत-चूका
यदि आप लखनऊ से आ रहें हैं तो आप निम्न रूट को फॉलो करें-
लखनऊ-सीतापुर-शाहजहांपुर-बरेली-पीलीभीत-चूका
आईये विस्तार से जानते हैं की आप कैसे चूका बीच तक पहुंच सकते हैं…
सड़कमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
चूका बीच पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत पहुंचना होगा। पीलीभीत सड़कमार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है और पीलीभीत के लिए सरकारी रोडवेज बसे बरेली, मथुरा, लखनऊ, दिल्ली, टनकपुर जैसे शहरों से आसानी से मिल जाएँगी। बरेली से पीलीभीत के दूरी मात्र 51 किलोमीटर है। यदि आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तब तो आप पीलीभीत से आगे चूका टाइगर रिज़र्व पीलीभीत तक पहुंच सकते हैं। यदि आप बस या प्राइवेट टैक्सी द्वारा यहाँ आये हैं तो आप पीलीभीत बस स्टैंड पहुंचकर वहां से चूका बीच के लिए गाड़ी को बुक कर ले।
प्राइवेट गाड़ी द्वारा आप आसानी से चूका टाइगर रिज़र्व तक पहुंच जायेंगे। पीलीभीत के पास ही बरेली शहर स्थित है तो आप बरेली से भी सीधे प्राइवेट गाड़ी को बुक कर सकते हैं और चूका टाइगर रिज़र्व पहुंच सकते हैं।
रेलमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
पीलीभीत अच्छे तरीके से रेलमार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा भी पीलीभीत पहुंच सकते हैं। पीलीभीत रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी, ऑटो या प्राइवेट गाड़ी बुक करके बीच तक पहुंच सकते हैं। पीलीभीत के लिए ट्रेन आपको बरेली, लखनऊ, टनकपुर, दिल्ली आदि शहर से मिल जाएगी।
हवाईमार्ग द्वारा कैसे पहुंचे?
पीलीभीत में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। पीलीभीत के सबसे नजदीक एयरपोर्ट बरेली एयरपोर्ट है। बरेली एयरपोर्ट के लिए मुंबई, दिल्ली, गोवा आदि जैसे शहरो से फ्लाइट मिल जाएगी। बरेली एयरपोर्ट से आप सटे लाइट बस स्टैंड आ जाये और वहां से शेयरिंग कैब की सहायता से पीलीभीत पहुंच जाए। बरेली से पीलीभीत का प्राइवेट गाड़ियों का किराया 70 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।
This information is very intrested about pilibhit 🌟and thanks for this vlog 💖