main logo
WhatsApp Group Join Now

Rishikesh Tourist Places in Hindi | ऋषिकेश की बेहद खूबसूरत टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस

SOCIAL SHARE

उत्तराखंड लगभग हर किसी की हॉलिडे डेस्टिनेशन का हिस्सा होता है। उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहाँ लोग घूमना और छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। उत्तराखंड में स्थित अधिकतर पर्यटक स्थल किसी न किसी तरह से हिन्दू धर्म से जुड़े हुए हैं जिस वजह से लोग और भी अधिक उत्तराखंड आना पसंद करते हैं। यहाँ लोग धार्मिक यात्रा के साथ-साथ अपनी छुट्टियां का आनंद लेने आते हैं।

इस ब्लॉग में हम उत्तराखंड के जिस जगह की बात करने जा रहें हैं वह ऋषिकेश है। ऋषिकेश उत्तराखंड का एक ऐसा शहर है जहाँ एडवेंचर एक्टिविटीज और धार्मिक आस्था का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है। ऋषिकेश में कुछ लोग छुट्टियों में मौज-मस्ती करने आते हैं तो कुछ लोग धार्मिक भाव लेकर गंगा में स्नान करने और शांति प्राप्त करने आते हैं।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम ऋषिकेश की कुछ बेहद खूबसूरत जगहों (Rishikesh tourist places) के बारे में जानेंगे। जिनमे से कुछ जगहें आस्था से जुड़ी हुयी होंगी तो कुछ स्पोर्ट्स और एडवेंचर से सम्बंधित होंगी। तो आईये जानते हैं ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में…

शार्ट जानकारी

जगहऋषिकेश
पताहरिद्वार से 34 किलोमीटर दूर उत्तराखंड
प्रसिद्ध होने का कारणएडवेंचर एक्टिविटीज & धार्मिक आस्था का केंद्र होने के कारण
निकटतम रेलवे स्टेशनऋषिकेश रेलवे स्टेशन
निकटतम एयरपोर्टजॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून

ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस

ऋषिकेश में बहुत सी जगहें हैं जो किसी न किसी वजह से लोगो को बहुत अधिक पसंद आती हैं। इनमें से कुछ जगहें धार्मिक आस्था से जुड़ी होने के कारण लोगो को पसंद आती हैं तो कुछ जगहों पर होने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की वजह से पसंद आती हैं। यदि आप ऋषिकेश पहले कभी गए होंगे तो आप ऋषिकेश की बहुत सी जगहों के बारे में जानते होंगे जैसे- राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट आदि।

हम इस ब्लॉग में ऋषिकेश की उन जगहों के बारे में जानेंगे जिनके बारे में लोग कम जानते हैं और जो ऋषिकेश की हिडन प्लेसेस में आती हैं। तो आईये जानते हैं ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में…

त्रयम्बकेश्वर मंदिर (13 मंजिला मंदिर)

ऋषिकेश की ट्रिप के दौरान आप ट्रिप की शुरआत त्रयम्बकेश्वर मंदिर से कर सकते हैं। इस मंदिर को 13 मंजिला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि यह मंदिर 13 मंजिला बना हुआ है। यह मंदिर लक्ष्मण झूला के पास ही स्थित है। अधिकतर पर्यटक लक्ष्मण झूला पर घूमते हैं और मंदिर को दूर से ही देख कर चले जाते है, लेकिन आपको इस 13 मंजिला मंदिर में भी जरूर जाना चाहिए। यह मंदिर पूरे साल खुला रहता है और इस मंदिर में प्रवेश करने का कोई भी शुल्क नहीं जाता है। मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है इस बीच में आप कभी भी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

इस मंदिर के पास में बहुत से होटल्स भी हैं जो रुकने के लिए बहुत अच्छे हैं। इन होटल्स से मंदिर और माँ गंगा के दर्शन के साथ पहाड़ो का सुन्दर व्यू दिखाई पड़ता है। यह मंदिर ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में आता है तो आप इस मंदिर में अपनी फैमिली के साथ जरूर विजिट करे।

नील कंठ महादेव मंदिर

भगवान शिव को समर्पित नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो ऋषिकेश के पहाड़ो पर सुन्दर वादियों में स्थित है। ऐसा माना जाता है की समुन्द्र मंथन के दौरान निकले हुए विष को भगवान शिव ने पी लिया था। भगवान शिव के पूरे शरीर में विष को फैलने से रोकने के लिए पार्वती जी ने अपने उंगलियों से विष को कंठ पर ही रोक दिया था जिससे शिव का कंठ नीला पड़ा गया। तभी से भगवान शिव को नीलकंठ नाम से भी जाना जाता है और यह मंदिर भगवान शिव के नीलकंठ रूप को ही समर्पित है।

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेसेस ( में नंबर #2

यह मंदिर पौड़ी रोड पर स्थित है। इस मंदिर में आप सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। यहाँ पर रुकने के लिए आपको बहुत से होटल्स और होम स्टे मिल जायेंगे। इस मंदिर के आस-पास भी बहुत सी सुन्दर जगहें हैं जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यदि आपने सितम्बर से जून के बीच में ऋषिकेश का प्लान बनाया है तो आप नीलकंठ महादेव मंदिर जरूर जाए। ऋषिकेश से आप प्राइवेट गाड़ी या फिर शेयरिंग ऑटो या कैब द्वारा नीलकंठ मंदिर तक पहुंच सकते हो।

वशिष्ठ गुफा

यदि आप अकेले ऋषिकेश की ट्रिप कर रहे हैं और आपको भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत जगह की तलाश है तो आप वशिष्ठ गुफा पर जा सकते हैं। इस गुफा के बारे में कहा जाता है की महर्षि वशिष्ठ जी ने अपने जीवन का अंतिम समय इसी गुफा में व्यतीत किया था। यह जगह ऋषिकेश में संत या फिर ऋषिकेश में ध्यान लगाने आने वाले लोगो को काफी पसंद आती है। यह गुफा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम में 3 बजे से 6 बजे तक खुली रहती है।

यदि आप अकेले ऋषिकेश की ट्रिप कर रहे हैं और आपको भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत जगह की तलाश है तो आप वशिष्ठ गुफा पर जा सकते हैं। इस गुफा के बारे में कहा जाता है की महर्षि वशिष्ठ जी ने अपने जीवन का अंतिम समय इसी गुफा में व्यतीत किया था। यह जगह ऋषिकेश में संत या फिर ऋषिकेश में ध्यान लगाने आने वाले लोगो को काफी पसंद आती है। यह गुफा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम में 3 बजे से 6 बजे तक खुली रहती है।

कुंजापुरी मंदिर

ऋषिकेश से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुंजापुरी मंदिर माता के 51 शक्ति पीठो में से एक है। यह मंदिर अध्यात्म और शांति का एक बहुत ही सुन्दर वातावरण को प्रदर्शित करता है। यह ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है क्यूंकि इस मंदिर से स्वर्गारोहिणी, बंदरपंच, गंगोत्री और चौखम्बा जैसी हिमालय की चोटियां बहुत ही सुन्दर दिखाई पड़ती हैं। यदि आप ऋषिकेश में किसी एक सुन्दर से सूर्योदय और सूर्योस्त को देखना चाहते हैं तो कुंजापुरी मंदिर एक आदर्श जगह है।

यह मंदिर हिंडोलाखाल रोड पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 80 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है। इस मंदिर में आप सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर ऋषिकेश से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप प्राइवेट गाड़ी द्वारा आसानी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

बीटल्स आश्रम

बीटल्स आश्रम ऋषिकेश में मैडिटेशन करने के लिए एक बहुत अच्छा स्थान है। यह आश्रम ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल है। यहाँ पर लोग बीटल्स की तरह ही ध्यान केंद्रित करने और आध्यात्मिकता को जानने आते हैं। यहाँ घूमने और ध्यान करने के लिए आपको 100 रूपए से 150 रुपये तक का टिकट लेना होता है। यह जगह सबसे ज्यादा ध्यान करने के लिए प्रसिद्ध है और यह पूरे वर्ष हर समय खुली रहती है। इस जगह पर समय व्यतीत करने के पश्चात आप इसके आस पास की जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं।

बीटल्स आश्रम ऋषिकेश बस स्टैंड से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप आराम से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं। इस आश्रम के पास में बहुत से होटल्स बने हुए हैं जहाँ आप रुक सकते हैं और खाना खा सकते हैं। तो यदि आप ऋषिकेश की ट्रिप पर हैं तो एक बार बीटल्स आश्रम पर जरूर जाएं।

शिवपुरी (राफ्टिंग)

यदि आप ऋषिकेश एडवेंचर से सम्बंधित एक्टिविटीज करना चाहते हैं तो आपको शिवपुरी जाना चाहिए। शिवपुरी राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश का गड़ माना जाता है। यहाँ आप 500 से 1000 रुपये खर्च करके काफी मौज मस्ती कर सकते हैं। शिवपुरी से 16 किलोमीटर लम्बी राफ्टिंग की जाती है जिसको करने में लगभग 3.5 घंटे लगते हैं। शिवपुरी से की जाने वाली राफ्टिंग के लिए आपको लगभग 650 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होता है।

शिवपुरी राफ्टिंग के लिए तो प्रसिद्ध है ही इसके साथ ही आप यहाँ कयाकिंग, बंजिंग जंपिंग, जिपलिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं। शिवपुरी के अलावा रिवर राफ्टिंग ब्रह्मपुरी और कौड़ियाला से भी की जाती है। ब्रह्मपुरी से इसकी लम्बाई 9 किलोमीटर होती है और कौड़ियाला से लम्बाई 35 किलोमीटर की होती है। तो आपको जो भी रूट पसंद आये आप वहां से रिवर राफ्टिंग शुरू कर सकते हैं।

व्यासी गांव

यदि आप दोस्तों के साथ ऋषिकेश की ट्रिप पर मौज मस्ती करने आये हैं तो आपको दोस्तों के साथ व्यासी गांव जाना चाहिए। व्यासी गांव ऋषिकेश में कैंपिंग करने के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस गांव में आकर आप कैंपिंग, रिवर विंडिंग और बोटिंग जैसे रोमांचकारी गतिविधियां कर सकते हैं। यह ऋषिकेश का एक छोटा सा गांव है लेकिन ऋषिकेश में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यहाँ आप साल में कभी भी आ सकते हैं और कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

यहाँ आप साल के किसी भी मौसम में आ सकते हैं और कैंपिंग का मज़ा उठा सकते हैं। यह ऋषिकेश से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और शिवपुरी से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो आप शिवपुरी में राफ्टिंग करने के बाद व्यासी गांव में कैंपिंग करने के लिए जा सकते हैं।

शिवानंद आश्रम

यदि आपको योग विद्या में रूचि है और आप कुछ समय योग सीखना चाहते हैं तो आपको शिवानंद आश्रम में जाना चाहिए। यह आश्रम विशेष योग गुरुओ द्वारा चलाया जाता है। यहाँ पर बहुत से चर्चित लोग योग सिखने आते रहते हैं। इसी वजह से यह आश्रम भी ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। यह आश्रम साल में हर समय खुला रहता है तो आप कभी भी इस आश्रम में कुछ समय व्यतीत करने के लिए आ सकते हैं।

यह आश्रम ऋषिकेश बस स्टैंड से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस आश्रम तक आप पैदल चलकर भी पहुंच सकते हो। इस आश्रम के पास कुछ बहुत ही लोकप्रिय स्थान हैं जहाँ परआप घूमने जा सकते हैं जैसे :- परमार्थ निकेतन, गीता भवन, स्वर्गाश्रम आदि।

नीर वॉटरफॉल

यदि आप ऋषिकेश गर्मियों के समय में आ रहे हैं तो आपको कुछ मौज मस्ती करने के लिए नीर वॉटरफॉल जरूर जाना चाहिए। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए यह एक आदर्श स्थान है। नीर वॉटरफॉल लक्ष्मण झूला से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऋषिकेश में स्थित यह वॉटरफॉल ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल है। यह वॉटरफॉल एक सुन्दर मनोरम दृश्य, शांत वातावरण और प्रकृति को पास से देखने और उसे महसूस करने का मौखा देता है।

यह वॉटरफॉल ऋषिकेश बस स्टैंड से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर और लक्ष्मण झूला से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह पर्यटकों के लिए कैंपिंग, पिकनिक, प्रकृति की सैर और फोटोग्राफी के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस वॉटरफॉल पर एंट्री टिकट प्राइस एडल्ट्स के लिए 30/- प्रति व्यक्ति और बच्चो के लिए 20 रुपये है। तो कुछ समय आप नीर वॉटरफॉल पर मौज मस्ती करने के लिए जरूर जाए।

पटना वॉटरफॉल

शांत वातावरण और प्रकृति की खूबसूरती को देखने के लिए आपको पटना गांव में स्थित पटना वॉटरफॉल जाना चाहिए। यह वॉटरफॉल ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है और लोग गर्मियों में बहुत अधिक संख्या में इस जगह आना पसंद करते हैं। 40 फिट की ऊंचाई से गिरने वाला यह वॉटरफॉल बहुत ही खुबसुरत दिखाई पड़ता है। कैंपिंग करने के लिए यह स्थान बहुत अच्छा है और आप अपने दोस्तों के साथ इस जगह पर काफी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

यह वॉटरफॉल ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस झरने तक पहुंचने के लिए आप लक्ष्मण झूला से शेयरिंग कैब कर सकते हैं। यह वॉटरफॉल भी ऋषिकेश में एक पूरे दिन को भरपूर तरीके से एन्जॉय करने के लिए बहुत ही अच्छा है। तो आप ऋषिकेश की अपनी ट्रिप में इस वॉटरफॉल को भी जरूर शामिल करे।

तो हमारे हिसाब से ये ऋषिकेश की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेसेस हैं। जहाँ आपको ऋषिकेश की ट्रिप के दौरान घूमना चाहिए। वैसे ऋषिकेश में और भी बहुत से स्थान हैं जो घूमने लायक हैं लेकिन हमने जिन जगहों के बारे में बताया है वो कुछ ऐसी जगहें जो ऋषिकेश की हिडन प्लेसेस में शामिल हैं। बाकि आप ऋषिकेश की किसी और जगह के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।


SOCIAL SHARE

Leave a comment